अपना खाता पोर्टल से जमाबंदी नकल खसरा नंबर कैसे निकाले : Apna Khata Rajasthan 2024

अपना खाता राजस्थान 2024:- यदि आप मोबाइल पर अपने खेत/जमीन का जमाबंदी, खसरा, रकबा देखना चाहते है तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेगा। हमने इस लेख में केवल काश्तगार के नाम से खेत/ जमीन का रिकॉर्ड (जमाबंदी, रकबा, जमीन का खाता खसरा) चेक करने एवं डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया लिखी है। काश्तगारों को जानकर हर्ष होगा राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा भूमि से जुड़े दस्तावेज Apna khata Rajasthan (apnakhata.rajasthan.gov.in) Portal पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्थान निवासी Apnakhata Rajasthan Official Portal से जमीन के सभी दस्तावेज जमाबंदी नकल खाता खसरा ऑनलाइन चेक एवं Download कर सकते हैं।

इसी के साथ राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमीन का नामांतरण ऑनलाइन दर्ज कर सकते और नामांतरण की स्थति भी देख सकते है। तो चलिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल से भूलेख दस्तावेज (Jamabandi Nakal) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते है। एवं कैसे आप नामांतरण (Mutation) ऑनलाइन खाता खोल सकते है।

Apna Khata Rajasthan 2024

Rajasthan Apna Khata देखने के लिए हम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करेंगे। राजस्थान भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर जमीन के सभी दस्तावेज जैसे Jamabandi Nakal , Khet Ki Jambandi , Khasra, Khata, Apnakhata Land Record को आसानी से चेक कर सकते हैं। राजस्थान अपना खाता ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात राजस्थान का मैप दिखाई देगा। इस मैप पर सभी डिस्ट्रिक्ट जिलों के मानचित्र दिखाई देंगे। आप जिस जिले से निवास करते हैं। उसी जिले के मानचित्र पर क्लिक करें। आप जिस दस्तावेज को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस संबंधी विवरण को दर्ज करें।

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

Apna Khata (अपना खाता राजस्थान apnakhata rajasthan nic in)

BhulekhRajasthan Bhulekh 2024 (Apna Khata)
StateRajasthan
Bhu naksha Rajasthan Portalhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
काश्तगार के नाम से जमाबंदी देखेClick Here
Rajasthan Apna Khatahttps://apnakhata.rajasthan.gov.in/

Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
  • नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
  • नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
  • प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN e mitra)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • अपना खाता सम्पर्क | Apna Khata Conacts
  • Other Land Records Rajasthan
  • Bhu Naksha Rajasthan (Land Map)

apnakhata.rajasthan.gov.in पर जमाबंदी नकल कैसे देखें?

राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी नकल बिना खाता व खसरा नंबर के भी देख सकते है। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
सर्वप्रथम Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर आ जाए फिर दिखाई दे रहे राजस्थान के नक़्शे में अपने जिले का चुनाव करें।
उदाहरण के तौर पर हमने जोधपुर जिले का चुनाव किया है। आप अपने निवासी जिले का चुनाव कर सकते हैं।
तहसील का चुनाव करें।


जोधपुर में जितने भी तहसील है। उन सभी का नक्शा आपको मैप पर दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त साइड बार में दी गई तहसील लिस्ट में अपनी तहसील पर क्लिक करें।
ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
तहसील का चुनाव करने के पश्चात आपको गांव का नाम चुनना होगा। यदि आप गांव का नाम लिस्ट में नहीं देख रहे हैं। तो साइड बार में दिए गए शब्दों की सूची में अपने गांव के नाम से पहले अक्षर पर क्लिक करें।

खाता संख्या नाम तथा खसरा संख्या का चुनाव करें।
यदि आप खसरा संख्या पर क्लिक करते हैं। तो उनके पास खसरा संख्या होनी चाहिए। इसके आलावा आप नाम से भी जमीन का विवरण चेक कर सकते हैं।


ऑनलाइन भूलेख जमाबंदी, जमीन का खाता खसरा देखें
आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार सभी काश्तगारों की लिस्ट आपके सामने होगी। अपना नाम चुने तथा उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने के पश्चात साइड बार में आपको एक अलग विंडो ओपन होगी। इस विंडो में खसरा संख्या, खाता संख्या तथा किसान का नाम सही से जांच लें।
सही विवरण पाए जाने पर किसान के नाम पर क्लिक करें
जमाबंदी नक़ल पर क्लिक करें।


Apnakhata Rajasthan का प्रिंट आउट कर ले। प्रिंटआउट पर क्लिक करने के पश्चात आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल शुल्क

राजस्थान ई धरती पोर्टल पर दो प्रकार से जमाबंदी देख सकते हैं। 1. नकल सूचनार्थ:- इस जमाबंदी नकल को केवल सूचनार्थ (केवल जानकारी) के लिए उपयोग कर सकते हैं। किसी योजना के लिए विशेष रूप से इसका उपयोग नहीं किया जा सकता हैं।

2. ई-हस्ताक्षरित:- यह जमाबंदी नकल राजस्व विभाग के अधिकारी के ई-हस्ताक्षरित (Digital Signature) होती हैं। इसे प्रिंट लेने के लिए 10रु शुल्क देना होगा। किसी भी योजना हेतु जमीनी दस्तावेज में इस जमाबंदी को महत्व दिया जाता हैं। बैंक लोन (KCC) के लिए यही जमाबंदी आवश्यक होती हैं। ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि शुल्क इस प्रकार से हैं:-

अभिलेख का नामपरिमाण  शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

डाउनलोड किए गए जमाबंदी नकल के उपयोग जाने

  • राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा Online Upload किए गए दस्तावेज किसान को जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • Download की गई जमाबंदी में जमीन का क्षेत्रफल, रकबा, जमीन का खाता खसरा के वर्गीकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • केवल भूमि जानकारी संबंधी दस्तावेज के रूप में जमाबंदी नकल को प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • डाउनलोड की गई जमाबंदी न्यायलय साक्ष्य रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते।
  • डाउनलोड की गई जमाबंदी नकल पूर्णतया प्रमाणित नहीं होती। इसका उपयोग केवल जानकारी हेतु किया जा सकता है।
  • यदि विशेष प्रयोजन हेतु उसका उपयोग करना है। तो पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से इसे प्रमाणित करवाना होगा।
  • ई-हस्ताक्षरित Download की गई Jamabandi पूर्णता प्रमाणित जमाबंदी नकल मानी जाती है। जिसका उपयोग किसी भी योजना तथा बैंक कार्य हेतु किया जा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड KCC लोन लेने के लिए ई हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल प्रस्तुत कर सकते हैं।

अपना खाता राजस्थान पोर्टल से जमाबंदी, खाता खसरा के लाभ

  • राजस्थान की काश्तकार खेत जमीन का खाता खसरा एवं जमाबंदी रकबा की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी दस्तावेज किसानों को ऑनलाइन नि:शुल्क प्राप्त होते हैं।
  • काश्तकारों को अब गांव पटवारी/लेखपाल राजस्व विभाग के अधिकारियों से जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।
  • किसानों को अपने खेत के दस्तावेज प्राप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
  • सरकारी योजनाओं एवं बैंक से ऋण लेने बाबत आवश्यक दस्तावेज तुरंत डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकेंगे।
  • Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर किसान केवल नाम से भी जमाबंदी, खाता खसरा, रकबा की जानकारी देख सकते हैं।
  • Rajasthan Apna Khata पोर्टल पर जमीन का नामांतरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • जमीन नामांतरण आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • अपना खाता पोर्टल से ई मित्र पोर्टल पर सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • हस्ताक्षर प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान ई मित्र पोर्टल पर लॉगिन कर आसानी से किया जा सकता है।

भूलेख नक्शा राजस्थान 2024 | Bhulekh Naksha Rajasthan 2024

भू राजस्व मंडल राजस्थान द्वारा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल ( ई-धरती) पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदक नाम से खसरा संख्या, खाता संख्या के आधार पर जमाबंदी, नकल, भू अभिलेख, को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ यदि आप राजस्थान में जिला व गांव के अनुसार जमीन का नक्शा देखना चाहते है। तो आप निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से खेत/जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

Rajasthan Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं।
होम पेज पर दिखाई दे रहे District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No को सही से चुनाव करें।

Rajasthan Bhunaksha
  • अपने जिले का सही से चुनाव कर ले।
  • जमीन का प्लॉट नंबर दर्ज करें।
  • Plot Info में दी गई जानकारी को कंफर्म कर ले।
Bhulekh Naksha Rajasthan
  • Nakal पर क्लिक करें।
  • Show Report PDF पर क्लिक करें।
Rajasthan-bhu-naksha Download
  • दिखाई दे रही पीडीएफ नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं।
Bhunaksha-Download Rajasthan
  • इसी प्रकार आप राजस्थान के समस्त जिले के तहसील, ग्राम का चुनाव कर भू नक्शा Rajasthan देख सकते हैं।

नामांतर खोले जाने के विकल्प का चुनाव करें।

  • यहां पर किसान से नामांतरण खोले जाने की वजह पूछी जाएगी।
  • नामांतरण खोलें विकल्प में दिए गए किसी एक विकल्प का चुनाव करें जिस वजह से आप नामांतरण करना चाहते हैं।

अपना खाता मोबाइल एप्लीकेशन | Apna Khata Mobile Application

राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान वासियों के लिए अब ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से जमीन का विवरण देखने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। Apna Khata App के माध्यम से ऑनलाइन खेत/ जमीन की नकल जमाबंदी खसरा खतौनी देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। अपना खाता मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अपना खाता ई धरती पोर्टल | Apna Khata E-Dharti Portal

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा भूमि से जुड़े दस्तावेजों को कंप्यूटरीकृत माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने की बेहतरीन तकनीकी विकसित की है। अब नागरिकों को घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। इस संबंध में राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया । भूमि संबंधित दस्तावेजों की जानकारी E-Dharti Portal के नाम से देखा जा सकता है। जिसका ऑफिशल वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in है।

2 thoughts on “अपना खाता पोर्टल से जमाबंदी नकल खसरा नंबर कैसे निकाले : Apna Khata Rajasthan 2024”

Leave a Comment