Bhu Naksha Bhilwara | भू नक्शा भीलवाड़ा राजस्थान डाउनलोड करें

Bhu Naksha Bhilwara:- जब किसानों को बैंक प्रणाली या सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु जमीन भू नक्शा आवश्यकता पड़ती है। तब काश्तगारों को ग्राम पटवारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलने तहसील कार्यालय तक जाना पड़ता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। राजस्थान भीलवाड़ा जिले के कास्तकार घर बैठे मोबाइल पर राजस्थान के किसी भी जिले का तहसील ग्राम अनुसार Rajasthan Bhunaksha देख सकते हैं। तो आइए इस लेख में हम जानते हैं Bhu Naksha Rajasthan (Bhilwara) ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? इस लेख में हम भीलवाड़ा जिले का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।

आपको जानकर हर्ष होगा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु bhunaksha.rajasthan.gov.in होटल तैयार कर लिया गया है। इस पोर्टल पर जमीन का प्लॉट नंबर दर्ज करके आसानी से Bhu Naksha Bhilwara देख सकते हैं। तो चलिए हम ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं। भू नक्शा भीलवाड़ा राजस्थान ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझते हैं।

Bhunaksha Bhilwara 2023

लेखभूलेख भू नक्शा
राज्यभीलवाड़ा (राजस्थान)
DLC Rate Jaipurक्लिक करें
राजस्थान में डीएलसी रेट क्या हैंक्लिक करें
अपना खाता नामांतरणक्लिक करें
भूलेख राजस्थानक्लिक करें

Bhu Naksha Bhilwara Rajasthan

भू नक्शा भीलवाड़ा 2023:- राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जमीनी संबंधी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। अब काश्तकार जमीन का जमाबंदी खाता खसरा संख्या घर बैठे देख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा दो पोर्टल तैयार किए गए हैं। अपना खाता राजस्थान पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in पर खेत की जमाबंदी, खसरा व खाता संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इन दोनों पोर्टल पर जमीनी दस्तावेज देखना बहुत ही आसान है। इसके लिए किसान के पास किसी विशेष अनुभव का होना आवश्यक नहीं है। इस लेख में हम राजस्थान भीलवाड़ा जिले का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। तो चलिए हम ऑफिशल वेबसाइट पर विस्तारपूर्वक जानते हैं। कि कैसे Bhilwara Bhunaksha देखा जाता है।

भू नक्शा भीलवाड़ा ऑनलाइन कैसे देखें?

राजस्थान भू नक्शा भीलवाड़ा ( Bhunaksha Bhilwara) ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस लेख में दिए गए ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए। आप ये प्रक्रिया मोबाइल पर भी दोहरा सकते हैं।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No कुछ सही से दर्ज करें।
  • भीलवाड़ा जिले का चुनाव कर रहे हैं।
  • जमीन का प्लॉट नंबर दर्ज करें।
Bhilwara Bhu naksha
  • Plot Info में दी गई जानकारी को जाँच ले।
  • Nakal पर क्लिक करें।
Bhunaksha raj

Show Report PDF पर क्लिक करें।

Bhilwara Bhunaksha

दिखाई दे रही पीडीएफ नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसी प्रकार आप राजस्थान भीलवाड़ा जिले के तहसील ग्राम का चुनाव कर भू नक्शा देख सकते हैं।

भूलेख भीलवाड़ा राजस्थान | Bhulekh Bhilwara, Jamabandi Nakal 

Bhulekh Bhilwara:- भीलवाड़ा जिले का भू नक्शा अर्थात जमाबंदी खाता खसरा ऑनलाइन देखने के लिए अपना खाता राजस्थान ऑफिशल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर किसान के नाम से जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए हम राजस्थान अपना खाता वेबसाइट पर भीलवाड़ा जिले जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया समझते हैं।

राजस्थान अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • वेबसाइट होम पेज पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र देखेंगे।
  • इस नक्शे में भीलवाड़ा जिले पर क्लिक करें।
Bulekh apnakhata
  • तहसील का चुनाव का चुनाव करें।
  • अपने गांव का नाम चुने।
  • आवेदक (काश्तकार) की जानकारी दर्ज करें।
  • जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

यहां पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जिनमें जमाबंदी देखने के लिए खाता संख्या, खसरा संख्या, नाम से GRN दर्ज करके भी जमाबंदी नकल देख सकते हैं। उदाहरण के लिए हम नाम से जमाबंदी देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।

  •  किसान का नाम दर्ज करें और ढूंढें पर क्लिक करें।
  • दिखाई दे रही काश्तकार सूची में सही  काश्तकार का नाम चुनें और क्लिक करें।
  • जमीन का खाता संख्या, रकबा, किसान का नाम, भूमि का वर्गीकरण दिखाई देगा।
  • जमाबंदी नकल देखने के लिए नकल सूचनार्थ पर क्लिक करें।
Jamabandi Bhilwara

NOTE:- यदि आप बैंक, सरकारी योजना हेतु जमाबंदी नकल देखना चाहते हैं। तो आपको ई-हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी निकालनी चाहिए। अतः आवश्यक कार्य हेतु ई हस्ताक्षर अधिकृत नकल देख सकते हैं। इसके लिए आवेदक को नकल शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • सूचनार्थ नकल पर क्लिक करें।
  • यहां पर नया विंडो ओपन होगा और जमाबंदी नकल दिखाई देगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसी प्रक्रिया के आधार पर भीलवाड़ा जिले के किसी भी तहसील ग्राम का चुनाव करके जमाबंदी नकल देख सकते हैं।

FAQ’s Bhu Naksha Bhilwara Rajasthan

Q. भू नक्शा भीलवाड़ा ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. भीलवाड़ा भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान भू नक्शा वेबसाइट पर विजिट करें वेबसाइट होम पेज पर जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करें।  के पश्चात प्लॉट संख्या दर्ज करें Plot Info की पुष्टि के बाद Nakal पर क्लिक करें। दिखाई दे रहे भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते।

Q. भू नक्शा भीलवाड़ा ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. भीलवाड़ा जिले का भू नक्शा देखने के साथ-साथ राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Q. जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?

Ans. भीलवाड़ा जिले का जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने के लिए ही राजस्थान अपना खाता वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment