Bhu Naksha Gorakhpur (गोरखपुर भू नक्शा 2 मिनट में ऑनलाइन देखें)

Bhu Naksha Gorakhpur:- क्या यूपी गोरखपुर के किसी भी क्षेत्र में जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ लें। इस लेख में Gorakhpur Bhu Naksha देखने की आसान विधि लिखी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in से गोरखपुर भू नक्शा देखना और डाउनलोड करना कैसे आसान होगा? इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। और हां, किसान अपने मोबाइल पर भी घर बैठे उत्तर प्रदेश भू नक्शा (Bhunaksha up) ऑनलाइन देख सकते हैं। इस लेख में हम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं। गोरखपुर भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए किसान के पास जमीन का खसरा नंबर होना चाहिए। तो चलिए अब हम ऑफिशल वेबसाइट से Gorakhpur Bhunaksha Online देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

Bhu Naksha Gorakhpur

गोरखपुर भू नक्शा 2023:-  उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा जमीन के दस्तावेज के रूप में  भू नक्शा देखने हेतु अलग से ऑफिशल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in लांच की गई है। इस वेबसाइट पर जिला, तहसील, सर्किल क्षेत्र का चुनाव करके तथा जमीन का खसरा नंबर दर्ज करके भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। इसे हम आगे चलकर विस्तारपूर्वक जानेंगे। आपको यदि खसरा खतौनी गाटा संख्या देखना है। तो उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करना होगा। बरहाल हम यूपी गोरखपुर भू नक्शा देखने की प्रक्रिया इस लेख में जानने वाले हैं। तो चलिए हम ऑफिशल वेबसाइट से देखते हैं, जमीन का नक्शा कैसे निकाला जाता है और हां, जानते हैं डाउनलोड किए गए भू नक्शा का कहां-कहां उपयोग कर सकते हैं।

लेखभूलेख
राज्यगोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
Circle Rate in upक्लिक करें
रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेशक्लिक करें
गोरखपुर भूलेख देखेक्लिक करें
यूपी भू नक्शा पोर्टलhttps://upbhunaksha.gov.in/

डाउनलोड गोरखपुर भू नक्शा के उपयोग

  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा जमीनी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर किसानों का काफी समय बचा है।
  • पहले किसानों को राजस्व विभाग के अधिकारियों से जमीनी दस्तावेज प्राप्ति का आवेदन करना पड़ता था।
  • अब घर बैठे अपने मोबाइल पर भी जमीन का भू नक्शा खसरा खतौनी देख सकते हैं।
  • डाउनलोड किए गए भू नक्शा का उपयोग किसान को जमीन की जानकारी उपलब्ध करवाने मात्र है।
  • गोरखपुर भू नक्शा किसी भी जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं है।
  • जमीन की रजिस्ट्री के समय Download Gorakhpur Bhunaksha पर्याप्त दस्तावेज नहीं है।
  • आवश्यक कार्य हेतु जमीन के दस्तावेज और भू नक्शा को प्रमाणित करवाकर उपयोग किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन डाउनलोड किए गए Gorakhpur Bhunaksha दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं तथा जमीन की वर्गीकरण स्थिति को देख सकते हैं।
  • इसी के साथ डाउनलोड किए गए भू नक्शा में खसरा खाता गाटा संख्या भी देख सकते हैं।
  • सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए भू नक्शा प्रमाणित करवा कर ही उपयोग में लाया जा सकता है।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जोड़ने के लिए किसान को प्रमाणित भू नक्शा और प्रमाणित खतौनी की आवश्यकता होगी।

 भू नक्शा गोरखपुर ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhunaksha Gorakhpur Online देखने के लिए यू पी भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आए।
  • वेबसाइट होम पेज पर जिला तहसील सर्किल गांव चुनने का विकल्प दिखाई देगा।
  • सही विवरण दर्ज करें।
  • जमीन के वर्गीकरण रंग अनुसार चुनाव कर सकते हैं।
Gorakhpur Bhunaksha
  • जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें।
  • सर्च पर क्लिक करें।
  • एक छोटा विंडो ओपन होगा जिसमे जमीन के मालिक का नाम जमीन का क्षेत्रफल तथा अन्य जानकारी दिखाई देगी। यह जानकारी आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी से मिलान रखती है। तो आगे
  • Map Report पर क्लिक करें।
Gorakhpur Bhu neksha
  •  एक नया विंडो ओपन होगा यहां पर कैप्चा कोड दर्ज करें और
  • Show PDF पर क्लिक करें।
  • गोरखपुर भू नक्शा शजरा रिपोर्ट के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Gorakhpur Bhunaksha

इसी प्रकार गोरखपुर के किसी भी क्षेत्र का जमीन भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ’s Bhu Naksha Gorakhpur

Q. गोरखपुर भू नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans. गोरखपुर उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए upbhunaksha.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। जिला तहसील सर्किल गांव का चुनाव करें। जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें Map Report पर क्लिक करें। कैप्चा कोड दर्ज करें और Show PDF पर क्लिक करें। गोरखपुर भू नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

Q. डाउनलोड किए गए भू नक्शा में क्या-क्या जानकारी दर्ज होती है?

Ans. डाउनलोड किए गए गोरखपुर गोरखपुर में किसान का नाम जमीन का क्षेत्रफल जमीन की दिशाएं तथा रंगो अनुसार वर्गीकरण दर्ज होता है।

Q. भू नक्शा गोरखपुर ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले का भू नक्शा https://upbhunaksha.gov.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है।

Leave a Comment