भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें (Bhu Naksha Download)

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड:- राजस्थान के सभी काश्तकारों के लिए यह लेख बहुत ही अहम होने वाला है। इस लेख में कंप्यूटर एवं मोबाइल से खेत/जमीन का भू नक्शा निकालने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। राज्य के किसी भी जिले के काश्तकार घर बैठे खेत जमीन का Bhu Naksha Rajasthan Download कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। इस लेख में दी गई स्टैप बाई स्टैप प्रक्रिया को आप विधिवत फॉलो करते हैं। तो निश्चित तौर पर बिना किसी दिक्कत के खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा bhu Naksha online Check करने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर जिला तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत, का चुनाव करके आसानी से Bhu Naksha Raj Download कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं, घर बैठे क्या मोबाइल का इस्तेमाल करके भी जमीन का भू नक्शा चेक किया जा सकता है? इसमें हमारा मत यही रहेगा कि आप आसानी से बिना समय गवाएं भू नक्शा भू अभिलेख देख सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

 भू नक्शा राजस्थान 2023 | Land Map Rajasthan

 जैसा कि आप देख पा रहे हैं समय अनुसार सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा भी कोशिश है कि प्रत्येक नागरिक को सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो किसानों को जमीन संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। यदि किसान खेत/जमीन की जमाबंदी खसरा, खाता संख्या ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो apnakhata.raj.nic.in पोर्टल से देख सकते हैं। इस लेख में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया दी गई है जिसमें आप जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इसी के साथ किसानों को समय-समय पर गिरदावरी की आवश्यकता होती है। तो गिरदावरी डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी हमने इस वेबसाइट पर विस्तार पूर्वक लिखी है। इस लेख के माध्यम से आसानी से खेत जमीन की Girdawari भी देख सकते हैं। चलिए हम राजस्थान का भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Rajasthan Land Map Download Online:- भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम भू नक्शा राजस्थान ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर आपके सामने जिला, तहसील, RI हल्का गांव सीट नंबर सेलेक्ट करने के विकल्प दिखाई देंगे। अतः इनका चुनाव ध्यानपूर्वक करें।

Plot info चेक करें।

प्लॉट इनफार्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें। इसमें काश्तगार/ किसान का नाम जमीन का क्षेत्रफल दिखाई देगा। इसकी पुष्टि होने के बाद

नकल पर क्लिक करें।

एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नक्शा दिखाई देगा।

Show report पर क्लिक करें।

शो रिपोर्ट पर क्लिक करने के पश्चात  नक्शा PDF में कन्वर्ट हो जाएगा। आप इसे प्रिंट ले सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर राजस्थान जिले के सभी तहसील ग्राम पंचायत हल्का का चुनाव करके। Bhu Naksha Online Check & Download कर सकते हैं ।

FAQ’s भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड

Q.  भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान भू-नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें। प्लॉट का खसरा संख्या दर्ज करें और प्लॉट इंफॉर्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। नकल पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा यहां से नक्शा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंट आउट ले सकते हैं। इसके लिए Show PDF पर क्लिक करें।

Q. क्या ऑनलाइन निकाला गया नक्शा मान्य है?

Ans. ऑफिशल पोर्टल से डाउनलोड किया गया भू नक्शा आमतौर पर मान्य है।  यदि किसी विशेष उपयोग हेतु इसका इस्तेमाल करना है। तो पटवारी या लेखपाल द्वारा नक्शे पर मोहर लगवा लें। फिर यह नक्शा पूर्णतया प्रमाणित होगा।

Q. ऑनलाइन निकाला गया नक्शा और पटवारी द्वारा दिए गए नक्शे में क्या अंतर है?

Ans. ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल से निकाला गया भू नक्शा और पटवारी द्वारा दिया गया नक्शे में कोई अंतर नहीं होता। हालांकि ऑनलाइन निकाला गया भू नक्शा विशेष उपयोग हेतु मान्य नहीं है। यदि पटवारी द्वारा मोहर लगाकर इसे प्रमाणित किया जाता है। तो आप किसी भी प्रयोजन हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं। इसलिए पटवारी द्वारा निकाला गया नक्शा और ऑनलाइन नक्शे में किसी प्रकार का कोई खास अंतर नहीं है।

Leave a Comment