CGHS Hospital List 2023 : CGHS योजना से जुड़े सभी हॉस्पिटल देखें | CGHS Hospital List PDF | CGHS Hospital List Jaipur

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना एक ऐसी योजना है जिसका लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को मिलता है । CGHS Hospital List के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को Hospital में Cashless उपचार की सुविधाएं मिलती है। इसीलिए अब सरकार द्वारा CGHS Hospital List 2023 को Online Web Portal Cghs.nic.in पर जारी कर दिया है । तो अब आपको इसके लिए कही भी जाने की जरूरत नही है।  इस Portal के जरिए आप CGHS hospital List Online Check कर सकते है। तो इस Article के जरिए हम आपको CGHS All Hospital List से जुड़ी सभी जानकारिया उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना 2023 | Central Government Health Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना 2023  Central Government Health Scheme (CGHS) है। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत 42 लाख Registered लोग Private Hospitals में छूट के साथ उपचार करा सकते हैं। जी हां अब आपको इसके लिए Empaneled Hospital में रैफर करने की जरूरत नही पड़ेगी । अब CGHS की सेवाएं अब पूरे देश भर के राज्यो में उपलब्ध हो चुकी है । बता दे कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना 2023 में अब तक हमारे देश में 43,83,528 लाभार्थी लाभ उठा चुके है । अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसकी Official website cghs.nic.in पर Visit करना पड़ेगा। तो आइए बताते है आपको केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना 2023 के बारे में और भी विस्तार से ….

CGHS Hospital List 2023

Article Name CGHS hospital List 2023
विभागकेंद्र सरकार स्वास्थ्य योजनास्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयभारत सरकार
उद्देश्यसर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट Cghs.nic.in
प्रक्रियाonline 
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी

Central Government Health Scheme | CGHS से जुड़े शहरों के नाम

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना से जुड़े शहरी हॉस्पिटल जहाँ पर पात्र लाभार्थी स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।

BHUBANESWARभुवनेश्वरOdisha
Delhiदिल्लीNew Delhi
AhmedabadअहमदाबादGujarat
AllahabadइलाहाबादUttar Pradesh
VaranasiवाराणसीUttar Pradesh
HyderabadहैदराबादTelangana
Visakhapatnamविशाखापत्तनमAndhra Pradesh
Chandigarhचंडीगढ़Chandigarh
LucknowलखनऊUtter Pradesh
KanpurकानपुरUtter Pradesh
KolkataकोलकाताWest Bengal
MerrutमेरठUtter Pradesh
PatnaपटनाBihar
RanchiरांचीJharkhand
BangaloreबैंगलोरKarnataka
ThiruvananthapuramतिरुवनंतपुरमKerala
Kochiकोच्चिKerala
Ernakulamएर्नाकुलमKerala
Kannurकन्नूरKerala
KozhikodeकोझिकोडKerala
BhopalभोपालMadhya Pradesh
JabalpurजबलपुरMadhya Pradesh
MumbaiमुंबईMaharashtra
NagpurनागपुरMaharashtra
PuneपुणेMaharashtra
JaipurजयपुरRajasthan
Chennaiचेन्नईTamil Nadu
DehradunदेहरादूनUttarakhand
Guwahatiगुवाहाटी

CGHS योजना के लाभ 

अब इस Article के माध्यम से हम आपको CGHS योजना के लाभ के बारे में बताएंगे । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • CGHS के तहत सरकारी और निजी अस्पतालो में OPD और indoor दोनो  तरह के उपचार प्रदान किए जाते है ।सरकारी और सूचीबद्ध नैदानिक केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच की जा सकती है। 
  • OPD उपचार वेलनेस सेंटर में प्रदान किया जाता है । जिसमे दवाओं का खर्च शामिल किया जाता है ।
  • आपातकालीन गंभीर स्थितियों में Government या Private अस्पतालों में लिए गए उपचार के खर्चों की पूर्ति की जाती है। जैसा कि सरकारी विशेषज्ञों या निजी स्वास्थ्य संगठनों के विशेषज्ञ द्वारा सुझाए गए विशिष्ट उपचारों के लिए होता है । जिन्हें वैलनेस सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित किया जाता है
  • पेंशनरों और अन्य लाभार्थियों को सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों और नैदानिक सुविधाओ में Cashless सुविधा उपलब्ध है।
  • CGHS के माध्यम से परिवार कल्याण मातृत्व और बाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है।
  • विशेषज्ञ परामर्श पॉलीक्लिनिक, सरकारी अस्पतालों और CGHS सूचीबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध है।

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की पात्रता 

अगर आप भी केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की पात्रता जानना काफी आवश्यक है । अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है । तो उनके लिए यह article बहुत ही लाभदायक होने वाला है । तो केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की पात्रता  इस प्रकार निम्नलिखित है:

  •  केंद्र सरकार के कर्मचारियों ,पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्य केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के लिए पात्र है । 
  • केंद्र सरकार के पेंशनभोगी और उनके परिवार के सदस्य भी CGHS सुविधाएं उपलब्ध है।
  • व्यक्तियों के पास वैध CGHS Card होना आवश्यक है ।

CGHS Hospital List 2023 | CGHS Empanelled Hospital List

हमारे देश की सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को  स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए CGHS यानी केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है । यह योजना 1954 में शुरू की गई थी। अब CGHS hospital देश भर के कई प्रमुख शहरों में स्थित हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे और कई अन्य राज्य शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना द्वारा CGHS hospital List 2023 को जारी कर दिया गया है । जिससे आप घर बैठे ही अपने Mobile या laptop के माध्यम से आसानी से CGHS Empanelled Hospital List को देख सकते हैं । तो आइए हम आपको CGHS Empanelled Hospital List उपलब्ध करवा रहे है । जिसे download करके आप इस List को देख सकते है।

CGHS से जुड़े हॉस्पिटल कैसे चेक करें 

अगर आप भी CGHS योजना का लाभ उठा रहे है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि CGHS से जुड़े हॉस्पिटल कैसे चेक करें । तो CGHS से जुड़े हॉस्पिटलCheck करने के लिए आप नीचे दी गई Process को step by step Follow करें। 

  • CGHS से जुड़े हॉस्पिटल Check करने के लिए आपको CGHS की Official Website पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर click करें
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page खुल जायेगा ।
  • इस Home page पर दिखाई दे रहे Beneficiaries option में Empanelled Hospitals and Rates पर click करें।
  • अब आपके सामने एक new page open होगा। CGHS से जुड़े हॉस्पिटल के बारे में देखने के लिए आप यहां अपने शहर और हॉस्पिटल का नाम को select करें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करे।

आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके सामने सभी CGHS से जुड़े हॉस्पिटल की सूची आ जाएगी। इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही CGHS से जुड़े हॉस्पिटल को check कर सकते है।

CGHS Hospital List PDF

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना से जुड़े समस्त CGHS Hospital List PDF प्रारूप में देखने के लिए निचे दी गई PDF पर क्लिक करें।

CGHS Hospital List Jaipur 2023

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना से जुड़े जयपुर के सभी हॉस्पिटल लिस्ट को निचे दिया जा रहा है। CGHS Hospital List Jaipur को यहां देखे

Mittal Hospital & Research Centre”JaipurRajasthan
Goyal Hospital & Research Centre Pvt. Ltd.JaipurRajasthan
MEDIPULSE HOSPITALJaipurRajasthan
Vasundhara Hospital LimitedJaipurRajasthan
2S WELLNESS and RESEARCH CENTRE PRIVATE LIMITEDJaipurRajasthan
ABHISHEK HOSPITALJaipurRajasthan
Adinath E.N.T. & General HospitalJaipurRajasthan
Advanced Neurology & Super Speciality HospitalJaipurRajasthan
Amar Medical and Research CentreJaipurRajasthan
APEX HOSPITAL MANSAROVAR PVT.LTD.,JaipurRajasthan
Apollo Specialty Hospitals Pvt. Ltd.JaipurRajasthan
Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital & Research CentreJaipurRajasthan
Bhandari Hospital and Research CentreJaipurRajasthan
DHANVANTRI LIFE CARE PRIVATE LIMITEDJaipurRajasthan
G.P. Shekhawati Hospital & Research CentreJaipurRajasthan
Global Heart & General Hospital Private LimitedJaipurRajasthan
Imperial Hospital & Research CentreJaipurRajasthan
Indowestern Brain & Spine HospitalJaipurRajasthan
Indus Jaipur HospitalJaipurRajasthan
Jaipur HospitalJaipurRajasthan
Jaipur Hospital,JaipurRajasthan
Jeevan Rekha Critical Care And Trauma HospitalJaipurRajasthan
JYOTI NURSING HOME PVT. LTD.JaipurRajasthan
Krishna Heart & General HospitalJaipurRajasthan
Mahavir Jaipuria Rajasthan HospitalJaipurRajasthan
Marudhar HospitalJaipurRajasthan
METRO MANAS AROGYA SADAN HEART CARE & MULTISPECILITY HOSPITAL, JAIPURJaipurRajasthan
Monilek Hospital & Research CentreJaipurRajasthan
Narayana Hrudayalaya LimitedJaipurRajasthan
Rungta Hospital,JaipurRajasthan
S.R.KALLA MEMORIAL GASTRO & GENERAL HOSPITALJaipurRajasthan
Sadhna Hospital Pvt. LtdJaipurRajasthan
Shri Ambe Hospital & Research InstituteJaipurRajasthan
Soni HospitalJaipurRajasthan
Sparsh Hospital.JaipurRajasthan
TAGORE HOSPITAL & RESEARCH INSTITUTEJaipurRajasthan

FAQ’s CGHS Hospital List 2023

Q. CGHS से जुड़े हॉस्पिटल कैसे चेक करें ?

Ans CGHS से जुड़े हॉस्पिटल Check करने के लिए आपको CGHS की Official Website पर https://cghs.nic.in/ visit करना होगा ।

Q. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कब शुरू हुई थी?

Ans. यह योजना 1954 में शुरू की गई थी।

Q. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना अधिकारिक वेबसाइट Cghs.nic.in हैं।

Leave a Comment