IGSY 2023: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप/शिविर लिस्ट | IGSY Yojana Rajasthan Camp List, Date | फ्री मोबाइल वितरण केंद्र सूची देखें @igsy.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार द्वारा एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा से महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। अब गांव एवं ढाणी की महिलाएं भी डिजिटल जमाने से कदम से कदम मिला पाएगी और उन्हें घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। Indira Gandhi Smartphone Yojana के अंतर्गत महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर लिस्ट/ कैंप (IGSY Smartphone Yojana Camp) फ्री स्मार्टफोन वितरण शिविर के माध्यम से प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।

अपनी नजदीकी क्षेत्र में लगने वाले फ्री स्मार्ट फोन योजना कैंप/ शिविर की सूची एवं दिनांक (IGSY Yojana Rajasthan Camp List, Date) ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। Smartphone Yojana Camp List 2023 ऑनलाइन देखने के लिए आप इस लेख में अंत तक बने रहे.

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम देखें

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना नया अपडेट | Indira Gandhi Smartphone yojana New Update

राजस्थान में 10 अगस्त से शुरू हुई योजना ने प्रदेश भर में 40 लाख Free Mobile वितरण का लक्ष्य लिया था जो आज 1895966 मोबाइल वितरण कर चुके है। जिसमें सबसे ज्यादा विधवा/ एकल नारी पेंशनर को 1061535 मोबाइल वितरण किय जा चुके है। नरेगा श्रमिकों को 116399 मोबाइल दिए जा चुके है।

IGSY Free Mobile Yojana List | फ्री मोबाइल योजना से जुड़े अन्य लेख

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पूरी जानकारीयहाँ देखें
स्मार्टफोन योजना में अपनी पात्रतायहाँ देखें
स्मार्टफोन वितरण शिविर/ कैंप की लिस्ट/ दिनांकयहाँ देखें
फ्री मोबाइल लाभार्थियों की लिस्टयहाँ देखें

IGSY Rajasthan Camp 2023 | फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के मुख्य बिंदु

राजस्थान में 10 अगस्त 2023 से Indira Gandhi Smartphone Yojana के अंतर्गत Camp व मोबाइल वितरण शिविर के आयोजन शुरू हो चुके है शिविर व योजना से जुड़े मुख्य बिंदु इस प्रकार है:-

  • इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को Free smartphone देने की योजना बनाई गई है।
  • एक परिवार में यदि योजना के दो पात्र है तो किसी एक को ही मोबाइल दिया जायेगा।
  • प्रथम चरण में नारी एकल व विधवा पेंशन, नरेगा श्रमिक तथा 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रा को स्मार्टफोन दिया जायेगा
  • मोबाइल वितरण शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है।
  • ब्लॉक क्षेत्र के सभी गावों के लाभार्थियों को पंचयात से पात्रता पर्ची दी जाएगी।
  • ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक गावं के लिए आबादी व लाभार्थी संख्या के अनुसार शिविर का आयोजन रखा गया है।
  • लाभार्थी महिलाएँ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, 2 फोटो व पात्रता दस्तावेज (पीपीओ/नरेगा कार्ड/ अध्यनरत पत्र के साथ 1 अन्य स्मार्ट फ़ोन शिविर में लेकर जाए।

IGSY Smartphone Yojana Camp List 2023

फ्री मोबाइल योजना शिविर की जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट igsy.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। जहां पर आगामी दिनों में लगने वाले शिविर की दिनांक और शिविर संचालक मुखिया के संपर्क नंबर भी दर्ज होंगे। इसी के साथ आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से भी शिविर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री स्मार्टफोन वितरण मुहिम में राजस्थान के सभी जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे सरकारी अधिकारियों द्वारा शिविरों को सुचारू रूप से आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा 9 अगस्त 2023 से इस योजना को जनहित में जारी कर दिया है और 11 अगस्त से शिविर संचालन शुरू हो चुके हैं। तो चलिए अब हम ऑफिशल वेबसाइट पर चलते हैं तथा IGSY Smartphone Yojana Camp List एवं Date  की जानकारी ऑनलाइन देखते हैं। 

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List 2023

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर लिस्ट 2023:- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को  स्मार्टफोन देकर राजस्थान में एक डिजिटल क्रांति आने वाली है। बस अब जल्द ही सभी महिलाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध हो जाए। इसके लिए हम अपने नजदीकी  इस स्मार्टफोन योजना कैंप की जानकारी ऑनलाइन देखते हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे कैंप खोजें सेक्शन में जिलेवार कैंप पर क्लिक करें।

यहां पर सभी जिलों की सूची दिखाई देगी अपने जिले का चुनाव करें।

यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे एक जिला स्तरीय कैंप दूसरा ब्लॉक स्तरीय कैंप।

  • ब्लॉक स्तरीय कैंप पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको संपूर्ण शिविर की सूची एवं दिनांक दिखाई देगी।
  • इसी के साथ शिविर संचालक के मोबाइल नंबर भी दिखाई देंगे।

इस प्रकार आप अपने नजदीकी जिला एवं ब्लाक स्तर पर लगने वाले फ्री मोबाइल योजना कैंप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर प्रक्रिया

नजदीकी शिविर की जानकारी प्राप्त करने के बाद आप शिविर पर तय समय में पहुंचे और जो भी पात्र महिलाएं हैं। उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने से पहले नीचे दी गई प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। जिसमें केवाईसी सत्यापन (IGSY KYC) अहम होगा। इसी के साथ स्मार्टफोन योजना प्राप्ति की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी।

स्मार्टफोन योजना शिविर के अंतर्गत 1 से लेकर 6 प्रकार की प्रक्रिया जोन बनाए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं:-

शिविर के दौरान Connectivity में दिये गये लेआउट के अनुसार जोन 1 से जोन 6 तैयार कर निम्न प्रकार मोबाइल मय सिम का वितरण किया जावेगा।

  • जोन – 1  हेल्प डेस्क टीम द्वारा लाभार्थी के जन आधार कार्ड, जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य e-KYC के लिये मान्य दस्तावेजों की पहचान की जायेगी 
  • लाभार्थी के फोन में जन आधार e-Wallet app डाउनलोड कर अन्य जानकारी देना ।
  • रजिस्ट्रेशन जोन – 2  IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहकर लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर जन आधार e-wallet KYC फॉर्म, TSP फॉर्म एवं फॉर्म-60 उपलब्ध करवायेंगे।
  • सिम जोन – 3 विभिन्न Telecom Service Provider के लिये है, जिसमें लाभार्थी द्वारा e-KYC के पश्चात अपनी पसंद की सिम एवं इंटरनेट डाटा प्लान दिया जायेगा। 
  • e-KYC के लिये जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वे स्वयं का आधार कार्ड तथा जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया के साथ आएंगे एवं चिरंजीवी परिवार की मुखिया स्वयं का आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करें। 
  • प्रत्येक TSP के लिए कम से कम 2 डेस्क व 5 कुर्सियाँ प्रदान की जानी चाहिए

मोबाइल जोन – 4  

  • लाभार्थी में अधिकृत मोबाइल डीलरों अपनी पसंद का मोबाइल फोन क्रय कर सकेंगे। लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है 
  • अधिकृत मोबाइल डीलर के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभार्थी के मोबाइल विवरण लेने के लिए कम से कम 6 डेस्क (टेबल) और 15 कुर्सियां उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

DBT जोन – 5 

  • DoIT&C अधिकारीयों द्वारा की जाने वाली प्रक्रियारू 
  • लाभार्थी के e-Wallet KYC की प्रक्रिया करना. लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का SIM व इंटरनेट डाटा प्लान लेने बाद उसकी e-KYC होगी। e-KYC के पश्चात प्रत्येक लाभार्थी का राजकीय कर्मचारी द्वारा लैपटाप पर IGSY Application में उसका नया मोबाइल नंबर enter किया जायेगा।  
  • लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी IGSY Application में एंट्री करना
  • e-Wallet के माध्यम से लाभार्थी को DBT करना 
  • DoIT&C अधिकारी लाभार्थियों के समस्त दस्तावेज दिनांक वार एकत्रित कर प्रतिदिन शिविर की समाप्ति के पश्चात, बंडल जिला प्रशासन को सुपुर्द करेंगे 
  • लाभार्थी द्वारा मोबाइल एवं डाटा सिम के लिए e-Wallet से भुगतान

Digital Handholding Area जोन – 6 

लाभार्थियों के लिये डिजिटल साक्षरता हेतु निम्न डिजिटल एक्टिविटी प्रश्नोत्तरी प्रसंग एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा . लाभार्थियों से इंटरैक्शन कर उनके मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड करना

  • Jan Aadhaar Wallet 2-0
  • Jan Aadhaar App                     
  • E&Mitra App                
  • Raj Sampark App              
  • Jan Soochna App
  • नुक्कड़ नाटक द्वारा राज्य सरकार की जन हितोपकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना
  • प्रोत्साहन हेतु विजेताओं को टोकन पुरस्कार दिया जाना
  • लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता हेतु “डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण किया जाना
  • यह कार्य राजीव गाँधी युवा मित्र, स्टार्ट अप तथा DoIT&C प्रतिनिधि के माध्यम से किया जायेगा

उपरोक्त शिविर जोन प्लान indicative है उपलब्ध स्थान एवं व्यवस्था के अनुरूप जोन की interlinking स्थानीय स्तर पर की जा सकती है।

IGSY Mobile List | Rajasthan Free Mobile Yojana List

Indira Gandhi Free Smart Phone List में कुछ चुनिंदा फ़ोन को सम्मलित किया गया है। इन सभी फ़ोन में 3 वर्ष के लिए इंटरनेट कन्नेक्शन भी दिया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को अपनी इच्छा से मोबाइल व इंटरनेट चुनने का अवसर दिया गया है। दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाओं को DBT के माध्यम से 6800 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि से महिलायें अपनी पसंद का Smartphone ले सकेगी। Indira Gandhi Smartphone योजना में सम्मलित किए गए Mobile List इस प्रकार है।

Redmi A2

मॉडल का नामRedmi A2
डिस्प्ले6.52 Inch
बैक कैमरा8MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory32GB
बैटरी5000 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Realme Narzo 50i

मॉडल का नामRealme Narzo 50i
डिस्प्ले6.5 Inch
बैक कैमरा8MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory32GB
बैटरी5000 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Motorola E13

मॉडल का नामMotorola E13
डिस्प्ले6.5 Inch
बैक कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory64GB
बैटरी5000 mAh (10W Charger) (Type C Cable)
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Oppo F5

मॉडल का नामOppo F5
डिस्प्ले6 Inch
बैक कैमरा16MP
फ्रंट कैमरा20MP
RAM4GB
Memory32GB
बैटरी3200 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Vivo Y71

मॉडल का नामVivo Y71
डिस्प्ले6 Inch
बैक कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM3GB
Memory16GB
बैटरी3260 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

FAQ’s इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप/शिविर लिस्ट 2023

Q. फ्री स्मार्ट फोन योजना कैंप कब लगेंगे?

Ans. राजस्थान सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन योजना को क्रियान्वित किया जाना शुरू कर दिया गया है। 11 अगस्त से स्मार्टफोन योजना वितरण कैंप लगना शुरू हो चुके हैं। अपने नजदीकी जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर लगने वाले शिविर की जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

Q.  फ्री स्मार्टफोन वितरण शिविर का कैसे पता करें?

Ans. राजस्थान की पात्र महिलाएं जो स्मार्टफोन योजना की पात्रता पूर्ण करती हैं। उन्हें शिविर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी शिविर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में संपर्क करके भी आप स्मार्ट फोन वितरण शिविर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन देखने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

Q. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण शिविर की लिस्ट कैसे देखें?

Ans. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण शिविर के लिस्ट ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे कैंप खोजे सेक्शन में अपने जिले का चुनाव करें और ब्लॉक स्तर का चुनाव करें।  यहां से आप इंदिरा गांधी के स्मार्टफोन वितरण शिविर की दिनांक, संपर्क नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment