उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड करें : Bhu Naksha Uttarakhand 2024

भू नक्शा उत्तराखंड 2024:- यदि आप उत्तराखंड में खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन Bhu Naksha Uttarakhand डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको जानकर हर्ष होगा उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा खेत, जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने हेतु ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.uk.gov.in/ लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल पर हाल ही में पोंडी और अल्मोड़ा का भू नक्शा अपलोड किया गया है। जल्द ही अन्य जिलों का भी नक्शा ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। चलिए हम जानते हैं पोंडी और अल्मोड़ा जिले का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें।
जल्द ही उत्तराखंड के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा। कोई भी किसान केवल खाता संख्या या खसरा संख्या के आधार पर uk Land Map देख सकेंगे। इस लेख में उत्तराखंड भू नक्शा ऑफिशल वेबसाइट से नक्शा निकालने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है। दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें और अपना नक्शा प्रिंट आउट करें।

Bhu Naksha Uttarakhand

Bhunaksha uk ऑनलाइन देखना बहुत आसान है। हम आपको आश्वस्त करते हैं। कि दी गई प्रक्रिया को यदि आप ध्यान पूर्वक फॉलो करते हैं। तो किसान केवल खाता संख्या के आधार पर खेत जमीन का नक्शा देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा खेत जमीन का खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखने के लिए bhulekh.uk.gov.in ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया है।

इस पोर्टल पर किसान खातेदार के नाम से, खसरा व गाटा संख्या के आधार पर खेत की खतौनी नकल देख सकते हैं जमीन का मानचित्र एवं रेखांकित नक्शा देखने के लिए bhunaksha.uk.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है। इस लेख में हम नक्शा देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जाने वाले हैं। अतः नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। इससे पहले किसानों को हम यह भी बताना चाहते हैं कि डाउनलोड किए गए नक्शे का क्या उपयोग किया जा सकता है।

NOTE:- अभी कुछ दिनों से bhunaksha.uk.gov.in ऑफिसियल पोर्टल लाइव नहीं हैं। पोर्टल जल्द ही लाइव होने की उम्मीद है .

Uttarakhand Bhu Naksha 2024

Bhu NakshaUttarakhand Bhunaksha
StateUttarakhand (उत्तराखंड)
Year2024
भूलेख उत्तराखंड यहाँ देखें
खसरा खतौनी नकलClick Here
Bhu Naksha UK Official Portalhttps://bhunaksha.uk.gov.in/
Bhulekh UK Official Portalhttps://bhulekh.uk.gov.in/

डाउनलोड किए गए भू नक्शा उत्तराखंड के उपयोग

  • डाउनलोड किए गए जमीन संबंधित दस्तावेज किसान को सूचना हेतु उपलब्ध करवाए जाते हैं।
  • जमीन का खाता, खसरा संख्या, खतौनी नकल ऑनलाइन देखने के लिए डाउनलोड किए गए दस्तावेज उपयुक्त हैं।
  • जमीन की जानकारी प्राप्त उद्देश्य से डाउनलोड किए गए दस्तावेज उपयुक्त है।
  • डाउनलोड किए गए दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, दिशा रेखांकित मानचित्र, की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी सरकारी योजना से लाभान्वित होने हेतु प्रमाणित दस्तावेज की आवश्यकता होगी। जो कि लेखपाल /पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित होना आवश्यक है।
  • बैंकिंग कार्य हेतु किसान डाउनलोड किए गए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकते। इन्हें प्रमाणित करके ही प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन (KCC) लेने के लिए किसान को लेखपाल/पटवारी या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित खतौनी नकल तथा नक्शा प्रस्तुत करना होगा।

उत्तराखंड खेत जमीन का भू नक्शा कैसे चेक करें

किसान के लिए आवश्यक है, खेत जमीन का नक्शा देखने हेतु उसके पास खसरा संख्या खाता संख्या होनी चाहिए। यदि आपके पास खाता संख्या या खसरा संख्या नहीं है। तो पहले उत्तराखंड भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और अपना  खसरा संख्या देखें। खसरा संख्या देखने के लिए यहां पर क्लिक करें। अब हम बात करते हैं, Bhu Naksha UK ऑनलाइन कैसे देखा जाता है और प्रिंट किया जाता है। नीचे दी जा रही प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

सर्वप्रथम उत्तराखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

Bhu-Naksha-Uttarakhand

ऑफिशल पोर्टल पर जिला तहसील ग्राम पंचायत के चुनाव का विकल्प दिखाई देगा।

NOTE:- वर्तमान में उत्तराखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर 2 जिलों का भू नक्शा देख सकते हैं। जिलों के नाम है अल्मोड़ा और पौंड़ी।

  • अल्मोड़ा जिले के निवासी अल्मोड़ा पर क्लिक करें।
UK-Bhu-Naksha-
  • तहसील का चुनाव करें।
  • गांव का चुनाव करें।
  • खसरा संख्या दर्ज करें।

जैसे ही आप खसरा संख्या दर्ज करते हैं। नीचे कुछ छोटे ऑब्जेक्टिव टाइप राइट  मार्क करने होंगे। (1-क) पर क्लिक करें।

Download-UK-Naksha

मैप पर छोटा सा आइकन बनेगा जिसमें प्लॉट इनफॉरमेशन मैप रिपोर्ट दिखाई देगा। अतः मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें।

  • मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं। एक नया विंडो ओपन होगा। जहां से आप शजरा रिपोर्ट देख सकते हैं।

Show Report पर क्लिक करें।

Uttarakhand-bhunaksha

क्लिक करने के पश्चात नक्शा आपके सामने दिखाई देगा। इसका पीडीएफ भी देख सकते हैं।

उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड करें।

दिखाई दे रहे विकल्प का उपयोग करके नक्शे को डाउनलोड किया जा सकता है।

इसी प्रकार उत्तराखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर अल्मोड़ा और पोंडी जिले का भू नक्शा चेक कर सकते हैं। फिलहाल उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा दो जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। जल्द ही अन्य जिलों का भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर देखा जा सकता है।

राज्य उत्तराखंड के सभी जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है।

राज्य के सभी जिलों की सूची इस लेख में दी जा रही है इन सभी जिलों के अंतर्गत आने वाले तहसील गांव ग्राम पंचायत कस्बा खेत जमीन सभी का भू नक्शा ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इन सभी जिलों की लिस्टइस प्रकार है:-

lmora | अल्मोड़ाBageshwar | बागेश्वर
Chamoli | चमोलीChampawat | चंपावत
Dehradun | देहरादूनHaridwar | हरिद्वार
Nainital | नैनीतालPauri Garhwal | पौड़ी गढ़वाल
Udham Singh Nagar | उधम सिंह नगरPithoragarh | पिथौरागढ़
Tehri Garhwal | टिहरी गढ़वालUttarkashi | उत्तरकाशी

FAQ’s Bhu Naksha Uttarakhand 2024

Q. उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans. उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा फिलहाल अल्मोड़ा और पोंडी इन 2 जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। जल्द ही अन्य जिलों का भू नक्शा भी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या का चुनाव करें। प्लॉट इनफॉरमेशन कॉलम में रिपोर्ट में पर क्लिक करें और नक्शा देखें डाउनलोड करें।

Q. उत्तराखंड खेत जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Ans. खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए उत्तराखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या दर्ज करें। मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें।  नक्शा चेक कर सकते हैं तथा प्रिंट भी कर सकते हैं।

Q. उत्तराखंड का नक्शा कैसे चेक करें?

Ans. उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या दर्ज करें प्लॉट इनफॉरमेशन सेक्शन में मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें शजरा नक्शा दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. उत्तराखंड का भू नक्शा ऑफलाइन कैसे निकलवाए?

Ans. उत्तराखंड का भू नक्शा ऑफलाइन निकलवाने के लिए राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों जैसे पटवारी लेखपाल से संपर्क करें। नक्शा प्राप्ति हेतु आवेदन फोरम प्राप्त करें। खसरा संख्या गाटा संख्या खातेदार का नाम ध्यानपूर्वक दर्ज करें। अपना हस्ताक्षर करके संबंधित अधिकारी को आवेदन फॉर्म जमा करवा दें। भू राजस्व विभाग अधिकारी द्वारा आपको भू नक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा।

3 thoughts on “उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड करें : Bhu Naksha Uttarakhand 2024”

  1. Ranikhet city map (as per the Survey Number or house number not available and papers of details of land will be available in Ranikhet or Almora….not cleared

    Reply

Leave a Comment