RCMS आवेदन की स्थिति कैसे देखें ऑनलाइन | RCMS Status 2024 (rcms.mp.gov.in)

हमारे देश में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. यही कारण है कि आज के समय में आप किसी भी सेवाओं का लाभ online उठा सकते है. इसी तरह से आप अगर मध्य प्रदेश के नागरिक है तो आप RCMS आवेदन की स्थिति भी online Check कर सकते है. सरकार द्वारा जारी किए गए Portal के माध्यम से आप भूमि संबंधित सेवाओं, संपत्ति रिकॉर्ड्स, या अन्य राजस्व संबंधित मामलों के लिए किए गए आवेदन की स्थिति या प्रगति की जांच कर सकते है.अब आपके जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि RCMS Kya Hai. तो हम आपको इस Article के जरिए RCMS क्या है और RCMS Status को कैसे देख सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे. तो आइए जाने इस बारे में…

मध्यप्रदेश रेवेन्यू विभाग (rcms.mp.gov.in)

RCMS का पूर्ण रूप मध्यप्रदेश रेवेन्यू विभाग मैनेजमेंट सिस्टम मध्य प्रदेश शासन की एक web आधारित ई-गवर्नेंस पहल है . जिसके तहत मध्य प्रदेश के कोई भी नागरिक आसानी से घर बेठे ही अपने mobile या Laptop की सहायता से राजस्व मामले के लिए आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही इसके  अन्तर्गत नागरिकों को उनके प्रकरणों के विषय में कई खास जानकारिया प्रदान की जाती है तथा विभिन्न न्यायालयों की कार्य प्रणाली का और भी ज्यादा बेहतर व पारदर्शी तरीके से प्रबंधन करने में भी सहायता मिलती है.

RCMS आवेदन की स्थिति 2024

Article Name rcms आवेदन की स्थिति
राज्यमध्य प्रदेश 
उद्देश्यआवेदन की सभी सेवाएं कियोस्क के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के सभी नागरिक
अधिकारिक वेबसाइट rcms.mp.gov.in
वर्ष2024

RCMS Portal पर आवेदन कैसे करें 

अगर आप भी RCMS आवेदन कैसे करें के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको यहां RCMS आवेदन की पूरी Process Step by Step बताने जा रहे है. आप इस process को Follow करके आसानी से RCMS पर आवेदन कर सकते है.

  • RCMS आवेदन के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश रेवेन्यू विभाग की official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home page open हो जाएगा.
  • इस home page पर आपको आवेदन का लिंक दिखाई देगा .आप इस पर click करे.
  • इस पर click करते ही आपके सामने कई Options Open होंगे. आप इनमे से जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसे select करे.
RCMS Application Status
  • अगर आपने यहां दिए गए Option नामांतरण को Select किया है, तो आपके सामने एक New Page Open होगा.
  • इसमें दो गई सभी निर्धारित जानकारी को सही सही भरे . और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को भी इसके साथ upload कर ले.
  • आपके सभी डॉक्यूमेंट्स upload करने के बाद आपको एक receipt प्राप्त हो जाएगी.
  • अब आप submit button पर Click करे. इस तरह आवेदन जमा करने के बाद आपका आवेदन संबंधित कार्यालय में पहुंच जाएगा .
  • तो इस तरह आप आसानी से RCMS की सहायता से आवेदन कर सकते है.

RCMS आवेदन की स्थिति कैसे देखें

RCMS आवेदन करने के बाद हम आपको अब RCMS आवेदन की स्थिति कैसे देखें के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे .RCMS आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप नीचे दी गई Process को देखे ..

  • RCMS आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश रेवेन्यू विभाग की official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home page open हो जाएगा.
  • इस वेबसाइट पर आपको menu bar में search का option दिखाई देगा . आप इस पर click करे.
  • Search पर click करते ही आपके सामने आवेदन की वर्तमान स्थिति का option दिखाई देगा. आप इस पर click करे.
RCMS Status
  • इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा,आप इसमें दी गई आवेदन की जानकारी को ध्यानपुर्वक भरे. जैसे आवेदन क्रमांक,LSK ID, रजिस्ट्री नंबर इत्यादि.
  • सभी जानकारी सही सही भरे के बाद यहां दिए गए Submit Option पर click करे.
  • अब आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आजाएगी .
  • तो इस तरह आप आसानी से RCMS आवेदन की स्थिति को check कर सकते है.

Leave a Comment