RGHS यानी Rajasthan Government Health Scheme एक ऐसी योजना है जिसमे राज्य के सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे है तो आपने जरूर RGHS Card Download कर लिया होगा। लेकिन अधिकांश लोग RGHS Health Card के बारे में नही जानते है। तो उन लोगो के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है। क्योंकि सरकार द्वारा RGHS Card Download Online करने हेतु एक Web Portal rghs.rajasthan.gov.in Launch किया है। इसके माध्यम से आप अपना e-RGHS Card Download Online घर बैठे ही आसानी से कर सकते है ।
इस आर्टिकल के माध्यम से RGHS Card Download 2023 कैसे करें के साथ साथ राजस्थान स्वास्थ्य योजना के लाभ, और RGHS Health Card की उपयोगिता के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है । इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …
RGHS योजना से जुड़े हॉस्पिटल लिस्ट देखें
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड क्या है: Rajasthan Government Health Scheme Card
अगर आपके पास भी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड है , तो आपके लिए यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है की राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड क्या है। दरअसल Rajasthan Government Health Scheme Card (RGHS Card) का उपयोग सरकारी कर्मचारी, डीएनएस और पूर्व विधाताओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस Card से किसी भी सरकारी कर्मचारी को कोई भी सरकारी निजी उपभोक्ता में निःशुल्क एवं Cash Less इलाज उपलब्ध करवाया जाता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan में RGHS की कुल पंजीकृत लाभार्थी की संख्या 1225743 हैं। वही अगर बात करे RHGS कुल पंजीकृत परिवार सदस्य के बारे में तो इनकी कुल संख्या 3498328 है ।
RGHS योजना से जुड़े और लाभ देखें
RGHS योजना से जुड़े प्राइवेट एवं आयुर्वेदिक स्टोर | यहाँ देखें |
e-RGHS स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करें | यहाँ देखें |
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज (RGHS Package List ) | यहाँ देखें |
RGHS योजना से जुड़े जयपुर के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट हॉस्पिटल | यहाँ देखें |
RGHS से जुड़े सभी गवर्नमेंट/ प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट | यहाँ देखें |
राजस्थान के RGHS से जुड़े Private Hospital List | यहाँ देखें |
RGHS Card Download 2023
Article Name | RGHS Card Download (E-RGHS Card) |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी |
उद्देश्य | सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना |
वर्ष | 2023 |
प्रक्रिया | online |
Official Website | rghs.rajasthan.gov.in |
आरजीएचएस अस्पताल सूची | https://rghs.rajasthan.gov.in/RGHS/home/ |
राजस्थान स्वास्थ्य योजना के लाभ | Benefits of RGHS Card
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान स्वास्थ्य योजना एवं RGHS Card के लाभ के बारे में बताएंगे । तो Benefits of RGHS CARD इस प्रकार निम्नलिखित है:-
- Rajasthan RGHS Card में लाभार्थी सरकारी कर्मचारी की व्यक्तिगत, पद एवं पहचान दर्ज होती है।
- RGHS Card सरकार द्वारा अधिकृत सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है।
- राजस्थान स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी को राज्य सरकार के अस्पताल, निजी अस्पताल, सार्वजनिक सुविधा में चिकित्सा लाभ दिया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी के Medical Bill का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
- जब कोई रोगी व्यक्ति अपने इलाज के समय अस्पताल में भर्ती रहता है तो इसका खर्च सहित दूसरी प्रकार के इलाज के खर्च की सुविधा भी राजस्थान Government द्वारा ही दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को विशेष अधिकार प्राप्त है और सभी सरकारी और निजी और PPI वाले हिस्से में साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज कराना है।
- यदि कोई लाभार्थी किसी दूसरे अस्पताल में अपना इलाज करवाता है यानी कि जो राजस्थान सरकार के अंर्तगत इलाज के अंतर्गत नहीं आता है। तो इस योजना के तहत फिर भी सरकार द्वारा ही इस इलाज का भुगतान किया जाएगा।
Rajasthan RGHS Health Card की उपयोगिता
RGHS Card की सुविधाएं प्राप्त करने वाले हर सरकारी कर्मचारी के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि RGHS Card की उपयोगिता क्या क्या है ।तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से :
- RGHS Card पूर्व कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
- RGHS Card से Medical सुविधाओं के तहत अलग-अलग standard , परिभाषा और रासायनिक वाणिज्यिक उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा।
- इमरजेंसी की स्थिति में, RGHS Card से रिस्टोरेशन से संबंधित अधिकारिता के बाद रेफरल Hospital में उपचार की अनुमति दी जाएगी।
RGHS Card Download कैसे करें | How to Download RGHS e-Card
अब हम आपको इस आर्टिकल के तहत बताएंगे कि RGHS Card Download कैसे करें । अगर आप RGHS योजना के अंतर्गत RGHS Card Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए process को Follow करें।
- RGHS Card Download करने के लिए आपके पास employee ID होना बहुत जरूरी है। इसके जरिए आप आसानी से e-RGHS Card बना सकते है।
- इसके साथ ही साथ आपके पास SSO ID का account भी बना हुआ होना चाहिए। क्योंकि इस ID के माध्यम से आप RGHS कार्ड बना सकते हैं।
- अब RGHS Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना है ।इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर click करे।
- इस वेबसाइट के open होने पर आप page पर दिए गए ऑप्शन SSO login पर क्लिक करके अपनी SSO ID और password डालकर Login कर लीजिए।
अब आपके सामने SSO ID का डैशबोर्ड खुलेगा। इसमें आपको अपना employee Id enter करना है।
- इसके बाद आपको साइड में दिए गए Option Government to Consumer पर click करना है।
- इसके अंतर्गत आपको Rajasthan Government health Scheme नाम search करके उसे open करना है।
- अब आपके सामने Rajasthan Government health Scheme का पेज खुलेगा। इसमें आपको Register as SAB employee के option पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहां जन आधार कार्ड का option दिखाई देगा ।आपको दिए गए ऑप्शन Yes पर click करना है।
- अब आपको अपना जन आधार नंबर enter करके continue के बटन पर click करना है।
- आपके सामने Jan Aadhar SAB Family Details आ जाएगी। जिसमें से आपको उस फैमिली मेंबर को choose करना है जिसका आपको RGHS card बनाना है।
- इसके बाद Please select the category of employee and provided employee ID वाले सेक्शन में से SAB Employee [on and after 01.01.2004] पर click करना है। अब employee ID Enter करके verify के बटन पर click करे।
- अब आपको इसके बाद Define SAB family with respect to selected government employee वाले सेक्शन में अपने फैमिली मेंबर का रिलेशन क्या है, उसको भरना है और जो भी आपके RGHS e-Card कार्ड से जुड़े हुए मेंबर हैं उनकी महीने की Income कितनी है। इसको select करना है इसके बाद आप Continue के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब जो भी फैमेली मेंबर एलिजिबल होंगे, उनकी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी। आप check box पर click करके Submit के बटन पर करे।
- अब application सबमिट करने के बाद rghs card pdf download करने के लिए आपको मैन स्क्रीन पर e-card download करने का option दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करके RGHS Card की PDF download कर सकते है।
FAQ’s RGHS Card Download 2023 | RGHS E-Card
Q. RGHs कार्ड कैसे download करे?
Ans. RGHS कार्ड डाउनलोड करने के लिए कार्ड बनने के बाद आप इसे download करने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की अधिकारिक वेब साइट rghs.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
Q. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans RGHS की अधिकारिक वेबसाइट rghs.rajasthan.gov.in है।
Q. राजस्थान स्वास्थ्य योजना के लाभ बताए?
Ans. राजस्थान स्वास्थ्य योजना के लाभ हमने इस article में उपलब्ध करवाए है आप इसे ध्यानपुर्वक पढ़े।