गेहूं क्रय केंद्र रजिस्ट्रेशन 2024: MP Gehu Panjiyan की आसान प्रक्रिया @ई उपार्जन पंजीयन

राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी रबी फसल का उचित दाम देने के लिए एमपी गेहूं पंजीयन प्रक्रिया को आरंभ किया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का भाव भी निर्धारित कर दिया गया है. जिसके लिए किसानों को अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन MP Gehu Panjiyan कराना होगा.

मध्यप्रदेश के किसानों की गेहूं की फसल की बिक्री के लिए 6 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द किसान अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त करने के लिए पंजीयन करा सकते हैं. अब आप यदि ये सोच रहे हैं कि पंजीयन कैसे कराना है तो, निश्चित रहिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे. तो जानिए कैसे मिलेंगे आपको अपनी रबी फसल के उचित दाम. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गेंहू क्रय केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in/ जारी की है.

: ई उपार्जन एमपी एवं एकीकृत किसान पंजीयन कैसे देखें ऑनलाइन

MP Gehu Panjiyan 2024 

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए MP Gehu Panjiyan की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार द्वारा राज्य के 3480 केंद्रों पर पंजीयन की प्रक्रिया को चालू किया गया है. राज्य के किसान अपनी इच्छा अनुसार e Uparjan सुविधा के माध्यम से अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं. मध्यप्रदेश में रबी फसल की खरीद 25 मार्च के बाद से आरंभ हो जाएगी और 25 मई 2024 तक रबी फसल की खरीद की जाएगी. गेहूं बेचने वाले किसानों को फसल बेचने के बाद डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धनराशि भेज दी जाएगी.

सरकार को गेहूं बेचने की प्रक्रिया 

किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बना दिया है. राज्य के किसान अलग-अलग तरीके से गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. किसान अपनी गेहूं फसल बेचने के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

किसानों की पात्रता 

गेंहू की फसल को MSP पर बेचने के लिए शर्मा की शर्तें भी हैं. 

  • मध्यप्रदेश गेहूं पंजीयन का लाभ केवल मध्यप्रदेश के किसानों को ही मिलेगा.
  • मध्यप्रदेश किसानों को उचित मूल्य पर फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज 

मध्यप्रदेश गेहूं पंजीयन का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी जरूरी हैं, जानिए कौन से…

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पंजीयन करने के लिए बोय गए खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका

गेहूं क्रय केंद्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

तो अब हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से बताते हैं की गेहूं क्रय केंद्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे कराया जाता है…

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
  • होम पेज पर आपको अन्य उपयोगकर्ता के सेक्शन में पंजीयन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2024) के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आवश्यक सूचना ध्यानपूर्वक पढ़कर किओस्क पंजीयन निर्धारण के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने रबी 2024-25 पंजीयन केंद्र के लिए फॉर्म खुलेगा.
  • अब मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है. 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. उस OTP को बॉक्स में भर दीजिए.
  • इसके बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है.
  • अब आपको सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार एमपी गेहूं पंजीयन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

FAQ‘s गेहूं क्रय केंद्र रजिस्ट्रेशन 2024

Q. मध्यप्रदेश सरकार किसानों से कितना गेंहू खरीदेगी?

Ans. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से 80 लाख टन गेंहू खरीदा जाएगा.

Q. गेंहू की खरीदी मध्यप्रदेश में कब से होगी?

Ans. 25 मार्च से लेकर 25 मई 2024 तक गेंहू की खरीदी की जाएगी.

Q. गेंहू बिक्री के लिए किसान का बैंक खाता अनिवार्य है?

Ans. जी हां, गेंहू की बिक्री के बाद धनराशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Leave a Comment