जैसा कि आप सभी जानते ही है की भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ देश के गरीब वर्ग के परिवारों के लिए किया गया है । यानी कि देश के उन गरीब लोगो के लिए यह योजना चलाई जा रही है , जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है । Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकार नागरिकों को 5 लाख तक Health Insurance मुहैया करवाती है। लेकिन सबसे जरूरी बात ,वह ये कि आपके पास आयुष्मान कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है । अगर आपके पास Ayushman Card नही हैं, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। अब आपके जहन में यह बात जरूर चल रही होगी कि आख़िर आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है। जिसका इलाज आप आसानी से करवा सकते है।
तो इस Article के जरिए हम आपको Ayushman Card में कौन-कौन सी बीमारी आती है एवं आयुष्मान भारत योजना में होने वाली बिमारियों का ईलाज से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें….
PMJAY | आयुष्मान भारत योजना 2023
आयुष्मान भारत योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में शुरू की गई थी। आयुष्मान भारत योजना 2023 के अन्तर्गत विभिन्न Private Hospital और Government Hospital को शामिल किया गया है। जिन नागरिकों के पास Ayushman Card है। वे नागरिक अपना उपचार इन Hospitals में निः शुल्क करवा सकते है । जिससे यह नागरिक अपना इलाज बिना किसी परेशानी के करवा पाएंगे । वैसे आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि Ayushman Bharat Yojana 2023 में अब तक देश भर में कुल 24,81,30,956 आयुष्मान कार्ड issued हो चुके है। और अभी और बहुत कुछ प्रगति में है। तो आइए जाने इस बारे में ….
आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है
Article Name | आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है |
राज्य | सभी राज्य |
लाभार्थी | प्रत्येक भारतीय नागरिक |
Official Website | pmjay.gov.in |
लाभ | 5 लाख तक निशुल्क इलाज |
Toll free number | 14555 |
प्रक्रिया | online |
संबधित मंत्रालय | आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्रालय, भारत सरकार |
Ayushman Bharat Health Package | आयुष्मान भारत हेल्थ पैकेज
आयुष्मान भारत हेल्थ पैकेज के अन्तर्गत सरकार प्रत्येक गरीब वर्ग के परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निः शुल्क कराती है। सभी सरकारी और अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधाएं उपलब्ध है। आपको बता दे कि आयुष्मान भारत योजना में लगभग 1578 प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है । आयुष्मान भारत हेल्थ पैकेज में निम्नलिखित प्रकार के पेकेज है जिसका पूरा व्यय सरकार उठाती है ।
- परामर्श पर हुआ खर्च
- जांच पर हुआ खर्च
- दवाओं पर हुआ खर्च
- भोजन पर हुआ खर्च
- नर्सिंग होम में ठहरने का खर्च
- इलाज पर हुआ खर्च।
Benefits of Ayushman Card | आयुष्मान कार्ड के लाभ
अगर आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड का होना बहुत आवश्यक है। अब आयुष्मान कार्ड के लाभ क्या क्या है। इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे । तो Ayushman Card Ke Labh कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है :
- Ayushman Card से प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख रुपये का Health Insurance मिलता है और इसमें लगभग हर तरह की बीमारी और सर्जरी को कवर किया जाता है।
- Ayushman Card से लाभार्थी को अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक Cash Less पहुंच प्रदान करता है।
- आयुष्मान कार्ड में 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर पात्र परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के लिए पात्र हैं।
- Ayushman Card से चिकित्सा उपचार पर होने वाले विनाशकारी खर्च को कम करने में मदद करना है। जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेल देता है।
- Ayushman Card से अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे निदान और दवाएं शामिल हैं।
- आयुष्मान कार्ड से दवाएं, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएं, चिकित्सक की फीस, कमरे का शुल्क, सर्जन शुल्क, OT और ICU शुल्क इन सभी सेवाओं में लगभग 1,929 प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो उपचार से संबंधित सभी लागतों को cover करती हैं।
आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है
अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है। तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Ayushman Bharat Yojana के तहत कुल 1,578 प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है। हम आपको इस Article के जरिए हम आपको आयुष्मान कार्ड में आने वाली बीमारियों की List बताने जा रहे है । जो आपके लिए भी काफी उपयोगी रहेगी । तो इन बीमारियों की List कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है :
- आयुष्मान कार्ड में मलेरिया ,आतो का बुखार ,HIV ,बच्चेदानी की सर्जरी ,मोतिया बिंद ,हर्निया ,पाईल्स पट्टा चढ़ाने की स्थिति में इलाज ,गाठ से सम्बंधित बीमारी।
- दुर्घटना में हाथ पैर कट जाने पर सर्जरी
- कैंसर
- ह्रदय रोग
- मूत्र रोग सम्बंधित इलाज
- आखो का इलाज
- CT स्किन
- दातो से सम्बंधित इलाज
- TB
- मानसिक रोग
- न्यूरो सर्जरी
- बच्चो से सम्बंधित इलाज
- विगलांगता का इलाज
तो ऐसी कई गंभीर बीमारिया है जिनका इलाज आप आयुष्मान कार्ड की सहायता से करवा सकते है।
आयुष्मान कार्ड से ईलाज कैसे करवाएं
अब आप यह जरूर जानने के इच्छुक होंगे कि आयुष्मान कार्ड से ईलाज कैसे करवाएं । तो आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करना होगा । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाने के लिए आप सबसे पहले अपना आयुष्मान कार्ड लेकर उस अस्पताल में जाए, जहां पर Ayushman Card के तहत उपचार किया जाता है। क्योंकि आप उसी Hospital में आपका निः शुल्क इलाज करवा सकते है । जो कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत पंजीकृत है।
- जो Hospital आयुष्मान कार्ड योजना में Registered होगा, उस हॉस्पिटल में एक आयुष्मान मित्र help desk का विभाग भी होगा।
- अब आप उस help desk पर जाकर मरीज कौन है और उसका क्या इलाज करना है। इसके बारे में बताए। इसके साथ ही आप अपना आयुष्मान कार्ड भी दिखाए।
- अब Hospital आपके कार्ड की पात्रता जांच करेंगे और अगर आपका आयुष्मान कार्ड valid होता है तो आपको आगे की Process Hospital द्वारा बताई जाएगी।
- तो इस प्रकार आप आसानी से आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवा सकते हैं।
Health Benefit Packages
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 1578 से अधिक बिमारियों को ईलाज पैकेज में शामिल किया है। आयुष्मान कार्ड से होने वाली बिमारियों के ईलाज लिस्ट देखने के लिए PMJAY के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। यहां से Ayushman Bharat Health Benefit Packages PDF को देखने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाये।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे Menu पर क्लिक करें।
- Hospital सेक्शन में Health Benefit Packages पर क्लिक करें।
- यहां पर Ayushman Health Packages दिखाई देंगें।
- आप Ayushman Card Health Package PDF को डाउनलोड कर सकते है।
FAQ’s आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है
Q. आयुष्मान कार्ड से ईलाज कैसे करवाएं ?
Ans आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाने के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर दी गई Process को Follow करे।
Q. Ayushman Card में कौन-कौन सी बीमारी आती है?
Ans आयुष्मान कार्ड में मलेरिया ,आतो का बुखार ,HIV ,बच्चेदानी की सर्जरी ,मोतिया बिंद ,हर्निया ,पाईल्स पट्टा चढ़ाने की स्थिति में इलाज ,गाठ से सम्बंधित बीमारी,दुर्घटना में हाथ पैर कट जाने पर सर्जरी,कैंसर,ह्रदय रोग,मूत्र रोग सम्बंधित इलाज,आखो का इलाज,CT स्किन,दातो से सम्बंधित इलाज,TB,मानसिक रोग,न्यूरो सर्जरी,बच्चो से सम्बंधित इलाज,विगलांगता का इलाज जैसी कई गंभीर बीमारियां आती है।
Q. आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट बताएं?
Ans आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmjay.gov.in हैं।