Bhu Abhilekh 2024 : एमपी भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें

Bhu Abhilekh:- सभी किसानों एवं खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड के मालिकों को यह जानकर बड़ा हर्ष होगा। अब घर बैठे मोबाइल पर भी खेत जमीन का भू अभिलेख ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। जैसा कि आप जानते हैं, वर्तमान समय में भारत के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग, भूमि सुधार विभाग, राजस्व मंडल, महसूल विभाग, द्वारा खेत/जमीन दस्तावेज जैसे जमाबंदी, खाता संख्या, खसरा नंबर, खतौनी, खतियान, रजिस्टर 2, पंजी, ७ १२ आदि ऑनलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्री की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। तथा जमीन से जुड़ी सभी  गतिविधियों को ऑनलाइन देख सकेंगे और संपत्ति पंजीकरण भी ऑनलाइन करवा सकेंगे। आज इस लेख में हम जानेंगे Bhu Abhilekh Online कैसे देखा जाता है।

भू अभिलेख 2024

Bhu Abhilekh ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने से पहले आपको थोड़ी सूचना और देना हम अपना कर्तव्य समझते हैं। जैसे यदि आप bhu Naksha देखना चाहते हैं। तो आपके पास खाता संख्या, प्लॉट संख्या, खसरा नंबर होना अति आवश्यक है। इसके बगैर आप भू नक्शा नहीं देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त जमाबंदी, खसरा खतौनी, खतियान, रजिस्टर 2, पंजी इत्यादि भु रिकॉर्ड को आप केवल नाम से, खातेदार के नाम से और रैयत नाम से खोज सकेंगे। Bhu Abhilekh Land Record ऑनलाइन देखे जाने की प्रक्रिया आमतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और बिहार राज्य के किसान अधिक सर्च करते हैं। इन सभी किसानों एवं प्लॉट/भूखंड, जमीन के मालिक को हम आश्वस्त करते हैं, कि नीचे दी गई सारणी आपके लिए मददगार साबित होगी। तथा हम बिहार, एमपी और यूपी राज्यों के भू अभिलेख के ऑफिशल पोर्टल लिंक भी दे रहे हैं।

BhuAbhilekh | भू अभिलेख 2024

यदि आप भारत के उन राज्यों से बिलॉन्ग करते हैं। जहां पर हिंदी भाषा को अच्छे से समझा जाता है। तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। हम आपको आश्वस्त करते हैं www.bhulekhapnakhata.in पर लगभग 12 राज्यों का भू अभिलेख,  भूलेख,  भु नक्शा,  खसरा खतौनी, जमाबंदी, ऑनलाइन देखे जाने की प्रक्रिया आसान भाषा में प्रस्तुत कर रहे हैं। Online Bhu Abhilekh देखना बहुत आसान है। किसान केवल अपने नाम से, खातेदार के नाम से,  रैयत नाम से तथा दस्तावेज संख्या को प्रस्तुत करके भी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।   चलिए हम भू अभिलेख ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं और हां इस लेख में हम उन सभी 12 राज्यों के भू अभिलेख ऑनलाइन देखे जाने की प्रक्रिया की सारणी दे रहे हैं। आप जिस राज्य का भू अभिलेख देखना चाहते हैं। उस राज्य के सामने क्लिक कर सकते हैं।

सभी 12 राज्यों की सूची जिनका Bhuabhilekh ऑनलाइन देख सकते हैं

जैसा कि आपको हमने उक्त पंक्तियों में बताया था कि www.bhulekhapnakhata.in पोर्टल पर करीब 12 राज्यों को शामिल किया गया है। जहां पर हिंदी भाषा में जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन देखे जाने की प्रक्रियाओं  को खोजा जाता है। हम उन सभी किसानों, काश्तकारों, खातेदारों और रैयत धारियों को आश्वस्त करते हैं कि इस पोर्टल पर आप नीचे दिए गए 12 राज्य की सूची में अपने राज्य का चुनाव करके ऑनलाइन Bhulekh, Bhu Naksha, Bhu Abhilekh देख सकेंगे। इन सभी 12 राज्यों के नाम है:- बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा,हिमाचल, झारखंड,  महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड। 

Bhu Abhilekh Official Portal

 हालांकि भारत के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा जमीन दस्तावेज ऑनलाइन देखे जाने संबंध में ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। केवल हम उन राज्यों का ऑफिशियल वेबसाइट लिंक प्रस्तुत कर रहे हैं। जहां पर भू अभिलेख को अधिक सर्च किया जाता है। जैसे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार आदि।

Leave a Comment