भू नक्शा राजस्थान 2023, Bhunaksha | Bhu Naksha Rajasthan, bhunaksha.rajasthan.gov.in यहाँ देखें

By | May 12, 2023
Bhu Naksha Rajasthan

Bhu Naksha Rajasthan:- राजस्थान के सभी काश्तकारों के लिए यह लेख बहुत ही अहम होने वाला है। इस लेख में कंप्यूटर एवं मोबाइल से खेत/जमीन का भू नक्शा निकालने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। राजस्थान के किसी भी जिले के काश्तकार घर बैठे खेत जमीन का भू नक्शा डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। इस लेख में दी गई स्टैप बाई स्टैप प्रक्रिया को आप विधिवत फॉलो करते हैं। तो निश्चित तौर पर बिना किसी दिक्कत के खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा bhu Naksha online Check करने के लिए  ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर जिला तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत, का चुनाव करके आसानी से Bhu Naksha Rajasthan Download कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं, घर बैठे क्या मोबाइल का इस्तेमाल करके भी जमीन का भू नक्शा चेक किया जा सकता है? इसमें हमारा मत यही रहेगा कि आप आसानी से बिना समय गवाएं भू नक्शा भू अभिलेख देख सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

 भू नक्शा राजस्थान 2023 | Bhu Naksha Rajasthan

 जैसा कि आप देख पा रहे हैं समय अनुसार सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा भी कोशिश है कि प्रत्येक नागरिक को सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो किसानों को जमीन संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। यदि किसान खेत/जमीन की जमाबंदी खसरा, खाता संख्या ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो apnakhata.raj.nic.in पोर्टल से देख सकते हैं। इस लेख में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया दी गई है जिसमें आप जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इसी के साथ किसानों को समय-समय पर गिरदावरी की आवश्यकता होती है। तो गिरदावरी डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी हमने इस वेबसाइट पर विस्तार पूर्वक लिखी है। इस लेख के माध्यम से आसानी से खेत जमीन की girdawari भी देख सकते हैं। चलिए हम राजस्थान का भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

Rajasthan Bhu Naksha 2023

BhulekhBhulekh Rajasthan 2023
भूलेख राजस्थानClick Here
नाम से खसरा देखेंClick Here
जमाबंदी देखेClick Here
गिरदावरी रिपोर्ट देखेClick Here
 जमीन की रजिस्ट्री Click Here
Rajasthan DLC RateClick Here
Jaipur DLC RateClick Here

ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा देखने के लाभ

राजस्व विभाग द्वारा जमीन का रेखांकित मानचित्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु तैयार किए गए हैं Bhunaksha Rajasthan पोर्टल पर नक्शा देखना बहुत आसान है। ऑनलाइन भू नक्शा देखना कुछ मायनों में लाभकारी है। जब जमीन का खरीदना बेचना या फिर जमीन की जानकारी प्राप्त करना होता है। तब ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा पोर्टल (Bhunaksha Portal) का उपयोग करना बेहद उपयोगी सिद्ध होता है। bhunaksha rajasthan gov in पोर्टल राजस्थान राजस्व विभाग की सक्षम तकनीक है। जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन Land Map (Bhunaksha) ऑनलाइन निकाल सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा निम्न तथ्यों को सत्यापित करता है:-

  • जमीन का क्षेत्रफल:- किसी भी जमीन को खरीदने बेचने से पहले जमीन का क्षेत्रफल  देखा जाता है। डाउनलोड किए गए राजस्थान भू नक्शा में जमीन का क्षेत्रफल सही-सही अंकित होता है।
  •  जमीन की दिशाएं :- किसी भी जमीन के नक्शा में दिशाएं बहुत महत्व रखती है। और bhunaksha rajasthan nic in पोर्टल पर डाउनलोड किया गया नक्शा दिशाओं के साथ अंकित मिलता है।
  • स्वामित्व सत्यापन:- जमीन किस व्यक्ति के नाम है। इसे जानने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर डाउनलोड किया गया नक्शा सटीक जानकारी उपलब्ध करवाता है। जो रिकॉर्ड राजस्व विभाग में दर्ज है। उसी रिकॉर्ड के आधार पर जमीन स्वामित्व  का सत्यापन किया जा सकता है।
  • अभिलेखों का एकीकरण: प्लॉट की सीमाओं को परिभाषित करने वाला नक्शा और ROR (रिकॉर्ड ऑफ राइट्स) भू नक्शा पर प्राप्त किया जा सकता है।
  • समय की  बचत:- राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध नक्शे को निकालने में अधिक समय नहीं लगता। इसलिए किसानों को काफी समय बचता है। इससे पहले राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी से ही जमीन का नक्शा प्राप्त किया जाता था।

ये भी देखें

(70% सब्सिडी) खेत की तारबंदी योजनाकिसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखें
फसल बीमा क्लेम राजस्थान 2023प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
जमाबंदी देखना हैकिसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें | Bhunaksha Download

Rajasthan Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं।
होम पेज पर दिखाई दे रहे District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No कुछ सही से दर्ज करें।


अपने जिले का चुनाव करें।

जमीन का प्लॉट नंबर दर्ज करें।
Plot Info में दी गई जानकारी को कंफर्म कर ले।


Nakal पर क्लिक करें।
Show Report PDF पर क्लिक करें।


दिखाई दे रही पीडीएफ नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं।


इसी प्रकार आप राजस्थान के समस्त जिले के तहसील, ग्राम का चुनाव कर भू नक्शा Rajasthan देख सकते हैं।

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका Bhu Naksha Online डाउनलोड कर सकते हैं।

खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना और डाउनलोड करना प्रत्येक किसान को आना चाहिए। इसलिए हमारी कोशिश यही रहेगी कि आसान भाषा में यह सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने की कोशिश करते रहें।

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
बांसवाड़ा (Banswara)बारां (Baran)
बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)
भीलवाड़ा (Bhilwara)बीकानेर (Bikaner)
बूंदी (Bundi)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
चुरु (Churu)दौसा (Dausa)
धौलपुर (Dholpur)डूंगरपुर  (Dungarpur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)जयपुर (Jaipur)  
जैसलमेर (Jaisalmer)जालौर (Jalore)
झालावाड़ (Jhalawar)झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)
कोटा (Kota)नागौर (Nagaur)
सीकर (Sikar)सिरोही (Sirohi)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)
पाली (Pali)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
Udaipur

FAQ’s Bhu Naksha Rajasthan 2023

Q.  भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान भू-नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील हल्का ग्राम पंचायत का चुनाव करें। प्लॉट का खसरा संख्या दर्ज करें और प्लॉट इंफॉर्मेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। नकल पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा यहां से नक्शा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंट आउट ले सकते हैं। इसके लिए Show PDF पर क्लिक करें।

Q. क्या ऑनलाइन निकाला गया नक्शा मान्य है?

Ans. ऑफिशल पोर्टल से डाउनलोड किया गया भू नक्शा आमतौर पर मान्य है।  यदि किसी विशेष उपयोग हेतु इसका इस्तेमाल करना है। तो पटवारी या लेखपाल द्वारा नक्शे पर मोहर लगवा लें। फिर यह नक्शा पूर्णतया प्रमाणित होगा।

Q. ऑनलाइन निकाला गया नक्शा और पटवारी द्वारा दिए गए नक्शे में क्या अंतर है?

Ans. ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल से निकाला गया भू नक्शा और पटवारी द्वारा दिया गया नक्शे में कोई अंतर नहीं होता। हालांकि ऑनलाइन निकाला गया भू नक्शा विशेष उपयोग हेतु मान्य नहीं है। यदि पटवारी द्वारा मोहर लगाकर इसे प्रमाणित किया जाता है। तो आप किसी भी प्रयोजन हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं। इसलिए पटवारी द्वारा निकाला गया नक्शा और ऑनलाइन नक्शे में किसी प्रकार का कोई खास अंतर नहीं है।

3 thoughts on “भू नक्शा राजस्थान 2023, Bhunaksha | Bhu Naksha Rajasthan, bhunaksha.rajasthan.gov.in यहाँ देखें

  1. Rakesh

    The information provided by you has helped me a lot and you have provided correct and accurate information, with the help of this I was able to download this map easily and made my work easier. Thank you very much

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *