देश के सबसे बड़े Global event G 20 Sikhar Sammelan 2023 का आगाज़ हो चुका है। जिसकी तैयारिया काफी समय पहले से ही जोरो शोरो से चल रही थी । बता दे कि यह G 20 शिखर सम्मेलन दिनांक 9 और 10 सितंबर तक चलेगा । आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि दिनांक 9 सितंबर 2023 को दुनिया की 20 सबसे प्रमुख शक्तियां एक ही मंच पर चर्चा करती हुई नजर आएगी । अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको न केवल G20 Shikhar Sammelan के बारे में बल्कि जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है? G20 summit Kya Hai एवं उद्देश्य ,G 20 shikhar sammelan 2023 के लाभ
G-20 Bharat Delhi जी 20 सम्मेलन में कौन कौन से देश है? जी 20 african Union Members List जैसे कई विषयों के बारे में भी खास जानकारियां सांझा करने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …
जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है? | G20 summit Kya Hai
अब बहुत से लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है? तो उन लोगो के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है। जी 20 का मतलब है Group of Twenty। ये G20 countries List देशों का एक ऐसा समूह होता है, जो कि साल में एक बार एक सम्मेलन के लिए सम्मिलित होते हैं । और देश और दुनिया भर के आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बल, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भ्रष्टाचार-विरोध और पर्यावरण जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं। और सबसे खास और महत्वपूर्ण बात जी 20 शिखर सम्मेलन की जो है , वह यह है कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता जो भी करता है, उसका मुख्य काम किसी विषय विशेष के प्रति सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना होता है।
G 20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्य
अब हम आपको G 20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में बताएंगे । दरअसल G20 Countries List एक ऐसा मंच है जिसका उद्देश्य विश्व बैंक और IMF में सुधार, विकासशील देशो को आर्थिक सहायता ,क्रिप्टो करेंसी के लिए नए नियम, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बल, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना है । आपको बता दे कि इस बार जी 20 Shikhar Sammelan में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत अन्य कई राष्ट्रों के अध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं।
G 20 Shikhar Sammelan 2023 के लाभ
आज भारत को आजादी मिले हुए 76 साल हो गए है। आप यह भलीभाती जानते है कि हमारे देश ने इस दौरान बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करके कई उपलब्धियां हासिल की है । यही कारण है कि हमारा देश आज किसी क्षेत्र में Top 5 की List में आता है। तो कही पर Top 3 जगह पर अपना नाम कायम कर पाया है। वही G 20 Shikhar Sammelan एक ऐसा फोरम है जहां भारत अपनी श्रेष्ठता को और भी बेहतर ढंग से सवार सकता है ।
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से G 20 Shikhar Sammelan 2023 के लाभ के बारे में बताएंगे। दरअसल हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमेशा से एक लक्ष्य रहा है कि जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब 2047 में भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। अब पूरी दुनिया को यह बताने की आवश्यकता है कि हमारा अब भारत दुनिया का वैश्विक नेता बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।
G 20 Shikhar Sammelan 2023 का सबसे लाभ तो यह होगा कि दुनिया के बाकी देश भी अगर भारत के साथ मिलकर काम करेंगे। तो मानव समाज की उन्नति के साथ साथ पृथ्वी संरक्षण के प्रयास में काफी तेजी लाई जा सकती है। साथ ही भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की भी नए भारत में कोई जगह नहीं होगी।आप सभी यह जानते ही है कि हमारे भारत देश में चाहे मंगलयान हो या कोविड जैसी महामारी में 140.76 करोड़ देशवासियों की रक्षा करना या फिर चंद्रयान-3, या फिर नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हो । हर मामले में भारत को औरों से बेहतर बनाना ही भारत का प्रथम लक्ष्य है।
G-20 Bharat Delhi
G-20 Bharat Delhi के प्रथम सत्र में प्रधानमंत्री मोदी जी ने ” वन अर्थ वन फैमिली” पर मुख्य रूप से बातचीत की है। उन्होंने मानव आधारित विकास का जिक्र करते हुए यह कहा है कि भारतीय संस्कृति ने हमेशा से इसे बढ़ावा दिया है। इस बारे G-20 Countries सम्मेलन में एक अनोखी बात देखने को मिली है जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है । और वह ये कि जब पीएम मोदी जी अपना उद्घाटन भाषण दे रहे थे, तो अधिकांश लोगों का ध्यान उनकी table पर रखे बोर्ड पर आकर्षित हो रहा है। दरअसल इस Board पर इंडिया की जगह ” BHARAT ” लिखा है। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व एवं फक्र की बात है । आपको बता दे कि यह पहली बार G-20 भारत दिल्ली सम्मेलन में हुआ है।
जी 20 सम्मेलन में कौन कौन से देश है?
हमे मालूम है कि आप यह भी ज़रूर जानना चाहते होंगे कि जी 20 सम्मेलन में कौन कौन से देश है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार G 20 Countries में भारत द्वारा बांग्लादेश, ईजिप्ट, मॉरीशिस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को Guest के तौर पर बुलाया है। वहीं नियमित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (UN, IMF, डब्ल्यूबी, WHO, डब्ल्यूटीओ, I.L.O, FSB और ओईसीडी) और क्षेत्रीय संगठनों (एयू, एयूडीए-एनईपीएडी और आसियान) की पीठों के अलावा जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत की ओर से आईएसए, सीडीआरआई और एडीबी को अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के रूप में Invite किया गया है।
जी 20 African Union Members List
अब बात करते है जी 20 African Union Members List के बारे में । दरअसल अफ़्रीकी संघ 9 september 2023 को दुनिया की सबसे बड़े उद्योग वाले देश के समूह जी 20 का Permanent सदस्य बन गया है । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जी 20 Shikhar Sammelan के उद्घाटन सत्र का खुलासा करते हुए 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ के नए सदस्यों को शामिल करने की घोषणा की है । इस ऐलान के बाद PM Modi ji ने अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमनी को गले लगाकर बधाई भी दी है ।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट
FAQ’s G20 summit Kya Hai
Q. जी 20 शिखर सम्मेलन क्या है?
Ans जी 20 का मतलब है Group of Twenty। ये G20 countries List देशों का एक ऐसा समूह होता है, जो कि साल में एक बार एक सम्मेलन के लिए सम्मिलित होते हैं।
Q. G 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया है ?
Ans G 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया गया है।
Q. G20 सम्मेलन के उद्देश्य क्या है?
Ans G20 Sammelan एक ऐसा मंच है जिसका उद्देश्य विश्व बैंक और IMF में सुधार, विकासशील देशो को आर्थिक सहायता ,क्रिप्टो करेंसी के लिए नए नियम, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बल, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना है ।