किसानों और मजदूरों के लिए जमीन का मालिकाना हक़ देने के लिए जमीन का पट्टा करवाया जाता है। यह जमीन का पट्टा भिन्न भिन्न प्रकार का होता है। जैसे घर बनाने कि जमीन का पट्टा, दुकान कि जमीन का पट्टा खेती करने कि जमीन का पट्टा। जमीन के पट्टे से ही जमीन के निवासी का पता चलता है कि इस जमीन पर कौन कितने दिन से रह रहे है और क्या वह उस जमीन के मालिक है। यही वजह है कि सरकार अपने देश में भूमिहीन नागरिको को Jameen Ka Patta देने के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाए तैयार की गई है।
अब आपके जहन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि आखिर जमीन का पट्टा कैसे देखें । इसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है । तो इस Article के जरिए हम आपको Jameen Ka Patta kaise dekhe की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। तो इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …
जमीन का पट्टा क्या है?
आप में से अधिकांश पाठक यह जरूर जानना चाहते होंगे कि जमीन का पट्टा क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा कई भूमिहीन नागरिकों के नाम पर कुछ जमीन उपलब्ध करवाई जाती है। ताकि वह उस जमीन का उपयोग ले सके। जैसे जमीन पर घर या खेती कर सके। इसके अतिरिक्त इन गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकें। तो सरकार द्वारा दी जाने वाले ऐसी जमीन को ही सरकारी जमीन का पट्टा कहा जाता है। इसके अतिरिक्त किसी भी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए पट्टा कराया जाता है. मतलब जमीन का मालिकाना हक़ को राजस्व विभाग में रजिस्ट्री करना ही पट्टा कहलाता है।
इसी पट्टे की सहयता से आप सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह की योजनाओ और सुविधाओ का भरपुर लाभ भी उठा सकते है । इन लाभों में जैसे भूमिहीन लोगों को कृषि हेतु पट्टे, आवासहीन लोगों को आवासीय पट्टे, मछली पालन के लिए तालाबों के पट्टे आदि कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है।
जमीन पट्टा के प्रकार
जमीन का पट्टा के बारे में जानने के बाद अब हम आपको जमीन पट्टा के प्रकार के बारे में बताएंगे । जमीन पट्टा कई प्रकार के होते है। जैसे आवास स्थल आबंटन, वृक्षारोपण हेतु भी भूमि आबंटन,मत्स्य पालन हेतु तालाब का पट्टा, कृषि आबंटित किया जाता है। ये एक तय सीमा के लिए होता है। पट्टा प्राप्त होने के बाद कोई भी नागरिक उस जमीन का उपयोग किसी उद्देश्य के साथ ही कर सकता है। जैसे तालाब के पट्टा पर मत्स्य पालन कर सकता है। आवासीय पट्टा पर आवास यानी घर बना सकता है। मुख्य रूप से जमीन पट्टा के प्रकार दो तरह के है ।
- संक्रमयी भूमि
- असंक्रमयी भूमि
संक्रमयी भूमि – सबसे पहले हम संक्रमयी भूमि के बारे में जान लेते है । आपको बता दे कि यह जमीन किसी व्यक्ति के नाम पर होती है। संक्रमयी भूमि प्रकार की जमीन पर उस व्यक्ति का पूरा हक होता है। कहने का मतलब यह कि वह व्यक्ति चाहे तो उस पर खेती कर ले या अगर वो चाहे तो उस जमीन पर घर बना ले । वही यह जमीन वह कभी भी किसी को भी बेच सकता है।
असंक्रमयी भूमि – वही बात करे असंक्रमयी भूमि के बारे में तो यह एक ऐसी जमीन है जो किसी के नाम पर नहीं होती है। हमारा कहने का मतलब यह एक तरह सरकारी जमीन होती है । इस तरह के जमीन को पाने के लिए जमीन पट्टा बनवाना पड़ता है। आपको बता दे कि यह जमीन आपको कही से खरीदनी नही पड़ती है । क्योंकि यह आपको सरकार द्वारा एक निश्चित समय के लिए प्रदान की जाती है । इस जमीन को आप कभी भी नहीं बेच सकते है । और इस जमीन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है कि जिस मकसद के लिए इस जमीन का पट्टा लिया गया हुआ वहा केवल वही काम हो पाएगा। जैसे अगर आपने आवासीय पट्टा लिया है तो आप उस पर सिर्फ घर ही बना सकते है। कुछ और कार्य नहीं कर सकते हैं।
जमीन का पट्टा कैसे बनाएं
अब हम आपको इस Article के जरिए जमीन का पट्टा कैसे बनाएं की पूरी Process के बारे में बताएंगे। इस नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करके आप आसानी से जमीन का पट्टा बनवा सकते है।
जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :
- जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आप सबसे पहले राजस्व विभाग की Official Website पर जाए।
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का home page open होगा।
- इस होम पेज पर आपको सरकारी जमीन का पट्टा हेतु आवेदन वाले option पर Click करना है ।
- इसके बाद आप आवासीय पट्टे के option को select करे।
- अब आपकी screen पर एक नया page open होगा। यहां आप अपने जिले का नाम select करे। इसके बाद आप अपनी तहसील, आरआई सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम आदि विवरण को select कर ले ।
- अगर आप अपने नाम का सरकारी जमीन का पट्टा बनवाना चाहते है , तो आप अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करे।
- इसके बाद आप जमीन की लम्बाई, चौड़ाई भर कर चारों दिशाओं में किसका जमीन है उसका भी नाम यहां लिखें।
- अब आप इसके next Page पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को upload करे जैसे : पंचायत प्रमाण पत्र, स्थल का फोटो, एवं नजरीय नक्शा आदि।
- इन सभी दस्तावेज को upload करने के बाद आप घोषणा में चेक मार्क लगाकर save button पर Click करे।
- अब आपका सरकारी जमीन के पट्टा का आवेदन submit हो जाएगा।
- इसके बाद उसका notification आपको आपकी screen पर दिखाई देगा। इस notification पर क्लिक कर जमीन की पट्टा का print out निकाल कर अपने पास रख ले।
- तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से घर बेठे ही जमीन का पट्टा बनवा सकते है।
जमीन का पट्टा कैसे देखें ऑनलाइन
जमीन का पट्टा बनाने के बाद आपका यह जानना भी बहुत आवश्यक है कि जमीन का पट्टा कैसे देखें ऑनलाइन। तो आपको अपने जमीन का पट्टा देखने के लिए अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय /ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा । इसके अतिरिक्त आप सरकार द्वारा Launch किए गए Web Portal rcms.mp.gov.in के माध्यम से भी आप घर बैठे ही जमीन का पट्टा ऑनलाइन देख सकते है। वही इसके साथ ही साथ आप इस Web Portal पर visit करके जमीन पट्टे के लिए Apply भी कर सकते है। हमने आपको इसकी पूरी प्रक्रिया उपर Article में बताई है । जिसे follow करके आप आसानी से जमीन का पट्टा online देख सकते है।
FAQ’s जमीन का पट्टा 2023
Q. जमीन के पट्टे कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. जमीन के पट्टे दो प्रकार के होते है।
- संक्रमयी भूमि
- असंक्रमयी भूमि
Q. जमीन का पट्टा कैसे बनाएं?
Ans जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आप राजस्व विभाग की Official Website rcms.mp.gov.in पर visit करे।
Q. जमीन का पट्टा देखने की आधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans https://rcms.mp.gov.in/citizen/
CG Ration Card PDF Download | Har Ghar Har Grihini Yojana 2024 |
Janta Darbar Lucknow Online Registration | Nari Shakti Doot App 2024 |