महाराष्ट्र सरकार द्वारा नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं के लिए एक खास योजना की शुरुआत की गई है। और इस योजना नाम लेक लाडकी योजना 2023 है। Lek Ladki Yojana Maharashtra के तहत सरकार द्वारा लड़की के जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। Lake Ladki Scheme 2023 के अंतर्गत गरीब वर्ग परिवार में जन्म लेने वाली कन्याओं को 1,00,000 रूपये प्रदान किए जाएंगे। आपको बता दे कि यह योजना राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी की अध्यक्षता में की गई है। इस योजना का उद्देश्य कन्याओं की जन्म दर को बढ़ाना है l तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको Lake Ladki Scheme से जुड़ी और भी कई विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है । जिससे महाराष्ट्र की प्रत्येक कन्या इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेगी।
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है | Maharashtra Lake Ladki Yojana
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा राज्य की सभी कन्याओं के कल्याण हेतु महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना का शुभारंभ किया गया है । अब आपके जहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maharashtra Lake Ladki Yojana के माध्यम से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवारों में जन्म लेने वाली कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत जो पात्र कन्या है उन्हे सरकार 1,01,000 रूपये की धनराशि प्रदान करेगी। इस योजना में कन्या के जन्म होने पर 5000 रुपए, कक्षा 1 में Admission लेने पर 6000 रूपये , कक्षा 6 में admission लेने पर 7000 रूपये , कक्षा 11 में आने पर 8000 रूपये तथा कन्या के 18 साल पूरे होने पर 75000 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा Transfer की जाएगी।
Lek Ladki Yojana Maharashtra 2023
Article Name | लेक लाडकी योजना 2023 |
राज्य | महाराष्ट्र |
विभाग | महिला व बालविकास विभाग |
प्रक्रिया | Online |
अधिकारिक वेबसाइट | NOT Available |
वर्ष | 2023 |
शुरूआत किसने की | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की लड़कियाँ |
लेक लाडकी योजना के लाभ
योजना का आवेदन करने से पहले आप लेक लाडकी योजना के लाभ के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे । तो हम आपको Lake Ladki Yojana के लाभ के बारे में बताएंगे । जिसके बारे में अधिकांश लोग अनभिज्ञ है। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- लेक लाडकी योजना का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी करने के लिए encourage करना है।
- महाराष्ट्र सरकार इन गरीब कन्याओं को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- Lack Ladki Yojana के माध्यम से लड़कियों की शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति मजबूत होगी।
- लेक लाडकी योजना का लाभ उठाकर कन्याएं अपनी शिक्षा पूरी कर सकेगी।
- Lack Ladki Yojana उन परिवारों की कन्याओं को लाभ प्रदान करती है, जिनके पास पीले या नारंगी राशन कार्ड हैं।
- लेक लड़की योजना का लाभ उठाने के लिए केवल वे लड़कियां ही पात्र हैं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2023 को या उसके बाद हुआ है।
लेक लाडकी योजना की पात्रता
महाराष्ट्र सरकार द्वारा लेक लड़की योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कन्याओं के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है । जो की कुछ इस प्रकार है:
- आवेदिका स्थायी रूप से महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- लेक लड़की योजना के तहत जिन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रैल, 2023 के बाद हुआ होगा।वही इस योजना की पात्र है।
- Lek Ladki Yojana में गरीब परिवारों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
- Lack ladki yojna केवल पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले परिवारों को ही आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।
- इस योजना का लाभ 18 वर्ष तक प्रदान किया गया है।
- जो परिवार income tax के दायरे में आते है योजना के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवश्यक दस्तावेज
महाराष्ट्र लेक लड़की योजना के लिए आवेदन करते समय आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है। इन Documents की लिस्ट कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:
- महाराष्ट्र का निवास प्रमाण
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका का आधार कार्ड
- पीला या नारंगी राशन कार्ड
- Bank Account Statement
- आय प्रमाण पत्र
- Passport size photograph
- Mobile number
- शैक्षणिक सर्टिफिकेट
- पारिवारिक आय प्रमाण
लेक लाडकी योजना फॉर्म | Lake Ladki Scheme Form
Lek Ladali Scheme Maharashtra का लाभ उठाने के लिए राज्य की कन्या को लेक लाडकी योजना फॉर्म fill करना होगा । Lake Ladki Scheme Form को भरने के बाद ही बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। तो लेक लाडकी योजना फॉर्म के लिए आपको महिला व बालविकास विभाग महाराष्ट्र की Official website पर Visit करना होगा। इस Website के मध्यम से आप घर बैठे ही Lake Ladki Scheme Form को आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
लेक लाडकी योजना के लिए कैसे आवेदन करें
अब इस Article की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात जिसके बारे में सभी लोग जानना चाहते है और वह ये कि लेक लाडकी योजना के लिए कैसे आवेदन करें। तो लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई Process को step by step Follow करना है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- लेक लाडकी योजना में अभी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल नहीं लॉन्च किया गया है। बालविकास विभाग महाराष्ट्र की Official website पर link पर Click करे। हो सकता है जल्द आवेदन शुरू किया जाये। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। तो ऑनलाइन आवेदन की स्टैप्स बाई स्टैप्स जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
FAQ’s Lek Ladki Yojana Maharashtra 2023
Q. लेक लाडकी योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans. लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://womenchild.maharashtra.gov.in/ पर जाकर apply करना होगा।
Q. महाराष्ट्र लेक लड़की योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans महाराष्ट्र लेक लड़की योजना की शुरुआत वर्ष 2023-24 में हुई थी।
Q. महाराष्ट्र लेक लड़की योजना के तहत सरकार कन्या को कितने रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है?
Ans महाराष्ट्र लेक लड़की योजना के तहत सरकार कन्या को ,1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।