Rajasthan Government द्वारा संचालित RGHS यानी Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) के तहत सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा इन नागरिकों के लिए रुपए 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क अथवा Cash Less किया जाता है। और आपको जानकर बेहद खुशी होगी की RGHS Medical Store List को भी Online Web Portal rghs.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है । इसके माध्यम से आपको अब RGHS Medical Store Near Me ढूंढने के लिए इधर उधर भटकने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। क्योंकि आप इस RGHS Medical List के माध्यम से आसानी से घर बैठे ही RGHS योजना से प्राइवेट एवं आयुर्वेदिक स्टोर लिस्ट खोज सकते है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको RGHS Medical Store List के बारे कुछ ऐसी जानकारिया सांझा करने जा रहे है ,जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है । तो आइए बताते है इस बारे में
RGHS योजना से जुड़े जयपुर के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के मुख्य बिंदु
इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के मुख्य बिंदु के बारे में बताएंगे। RGHS मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, अखिल भारतीय सेवाओं, राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित लाभार्थी श्रेणी के लिए एक लाभकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। सभी RGHS लाभार्थियों को संबंधित RGHS श्रेणी के लिए लागू चिकित्सा नियमों के अनुसार केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना यानि कि CGHS पैकेज दरों के आधार पर Cash Less चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। योजना की कुछ विशेषताएं और लाभ नीचे दिए गए हैं:
- RHGS ई-कार्ड की स्व-मुद्रण: चूंकि आरजीएचएस एक स्वचालित आईटी सक्षम मॉड्यूल है, लाभार्थी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाने के लिए RGHS web portal www.rghs.rajasthan.gov.in पर अपने खुद का RGHS E-Card प्रिंट कर सकते हैं।
- लाभार्थी के रूप में आश्रित परिवार के सदस्यों को जोड़ना अथवा हटाना: सभी RGHS लाभार्थियों को RGHS web portal पर एसएसओ Login ID और edit module का उपयोग करके आश्रित परिवार के सदस्यों के ऐड-ऑन/डिलीशन की सुविधा प्रदान की गई है ।
- एकल RGHS कार्ड नंबर : RGHS कार्ड धारक के सभी पात्र आश्रित परिवार के सदस्यों के पास RGHS कार्ड पर मुद्रित एक एकल ID number होगा।
RGHS योजना से जुड़े और लाभ देखें
RGHS योजना से जुड़े प्राइवेट एवं आयुर्वेदिक स्टोर | यहाँ देखें |
e-RGHS स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करें | यहाँ देखें |
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज (RGHS Package List ) | यहाँ देखें |
RGHS योजना से जुड़े जयपुर के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट हॉस्पिटल | यहाँ देखें |
RGHS से जुड़े सभी गवर्नमेंट/ प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट | यहाँ देखें |
राजस्थान के RGHS से जुड़े Private Hospital List | यहाँ देखें |
RGHS Medical Store की सेवाएं
अगर आप RGHS Medical Store की सेवाएं के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए गए points को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- 1 जुलाई, 2021 को इस स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 13.5 लाख परिवारों के लगभग 67.5 लाख डी-केयर, राष्ट्रीय चिकित्सा, कोविड- 19, ब्लैक फंगस और दूसरी सामान्य व गंभीर बीमारियों के लिए Cash Less मेडिकल सेवा की सुविधा मिलेगी।
- 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों को राज मेडिक्लेम में शामिल होने का Option दिया गया है।
- RGHS Medical Store राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सामान्य बीमारी या किसी गंभीर बीमारी के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा न्यूनतम प्रति परिवार और 20 हजार प्रति परिवार के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा।
- RGHS Medical Store में एल पैथी, आयुर्वेद, होम पैथी, यूनानी और सिद्धा प्रणाली के अंतर्गत चिकित्सा, परामर्श और चिकित्सा पद्धति का भी उपचार किया जाएगा।
- RGHS Medical Store के माध्यम से लाभार्थी के Medical Bill का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
- बीमार व्यक्ति को इलाज के समय अस्पताल में भर्ती रहने का खर्च सहित दूसरे प्रकार के इलाज के खर्च की सुविधा दी जाएगी।
RGHS Medical Store List कैसे देखें
अब इस आर्टिकल की सबसे मुख्य बात वह ये कि RGHS Medical Store कैसे देखें। तो हम आपको बता दे कि RGHS Medical Store Online देखने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । इसके लिए हम आपको एक आसान सी प्रक्रिया बता रहे है आप इसे follow करके आराम से घर बैठे ही RGHS मेडीकल स्टोर देख सकते है।
- RGHS Medical Store देखने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस Website का Home Page open होगा।
- इस Home Page पर आपको “अस्पताल और फार्मेसी” का option दिखाई देगा। आप यहां”LIST OF EMPANELLED PHARMA STORES” आप्शन पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप फार्मेसी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने RGHS के तहत जिलेवार सूचीबद्ध RGHS Medical Store Open हो जाएंगे।
- यहां से आप अपने जिले का नाम find out करके घर बैठे ही आसानी से RGHS Medical Store देख सकते है।
RGHS Ayurveda Medical Store | RGHS आयुर्वेदिक स्टोर लिस्ट
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS Health Scheme) के अंतर्गत आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर भी जोड़े गए है। RGHS Ayurveda Medical Store की लिस्ट निचे दी जा रही है:-
FAQ’s RGHS Medical Store List 2023
Q. RGHS Medical Store कैसे देखें?
Ans. RGHS Medical Store देखने के लिए आप इसकी Official Websiterghs.rajasthan.gov.in पर जाए।
Q. RGHS क्या है ?
Ans. Rajasthan Government द्वारा संचालित RGHS यानी Rajasthan Government Hospital Scheme के तहत सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है
Q. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट www.rghs.rajasthan.gov.in हैं।