मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। अगर आप राजस्थान के जिले जयपुर शहरी/ग्रामीण के निवासी है और आगामी चुनावों में आप Vote करना चाहते है, तो इसके लिए आपका नाम Voter List में होना बहुत ही आवश्यक है। तो Voter List Jaipur 2023 में अपना नाम देखने के लिए ,अब आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या Laptop से Jaipur Voter List check कर सकते है। Voter List Jaipur 2023 Online Check करने के लिए आप निर्वाचन विभाग की Official Website ceorajasthan.nic.in/ पर जाकर देख सकते है।
अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। आज उन्ही लोगो के लिए हम इस Article के जरिए निर्वाचन विभाग जयपुर राजस्थान से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर देखे …
निर्वाचन विभाग जयपुर राजस्थान | Voter List Jaipur 2023
हमारे लोकतांत्रिक देश में सबसे खास और महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार होता है। भारतीय संविधान के अनुसार देश में 18 साल की आयु के ऊपर के किसी भी नागरिक को चुनाव में अपने मत के उपयोग का अधिकार है। अब हम बात करे निर्वाचन विभाग जयपुर राजस्थान की, तो आपको बता दे कि निर्वाचन विभाग जयपुर राजस्थान द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए Voter List Jaipur 2023 को जारी कर दिया गया है। जिससे प्रत्येक नागरिक मतदाता सूची जयपुर में उनका नाम है या नही यह आसानी से देख सकते है। अब जिन लोगो में हाल ही में अपनी Voter ID के लिए आवेदन किया है वह भी अपना नाम CEO Rajasthan Portal में देख सकते हैं ।
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें
मतदाता सूची जयपुर 2023 | Voter List Jaipur
Article Name | Voter List Jaipur 2023 |
विभाग | निर्वाचन विभाग राजस्थान |
राज्य | राजस्थान |
प्रक्रिया | Online |
Official Website | https://ceorajasthan.nic.in/ |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | नागरिकों को Voter List की सुविधा Online उपलब्ध करवाना |
टोल फ्री नंबर | 0141-2227666 |
जयपुर मतदाता लिस्ट 2023
जयपुर के सभी नागरिक अगर जयपुर मतदाता लिस्ट 2023 में नाम देखना चाहते है तो इसके लिए आपको निर्वाचन विभाग राजस्थान की Official Website https://ceorajasthan.nic.in/ पर Visit करना होगा । इस website Link पर जाकर आप आसानी से घर बैठे ही जयपुर मतदाता लिस्ट 2023 Online Check कर सकते है। अगर आपका नाम जयपुर मतदाता लिस्ट में नही है ,तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है । इसके लिए आप आवेदन कर सकते है ।
फोटोयुक्त वोटर लिस्ट 2023 | Jaipur Matdata List
अगर आपका नाम Jaipur Matdata List में नही है। तो आपका Vote रद्द कर दिया जाता है । हर साल निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान लिस्ट को Update किया जाता है। और फिर से Matdata Suchi जारी कर दी जाती है । अब जयपुर के वह नागरिक जो अपना नाम फोटोयुक्त यानी कि with photo Check करना चाहते है । तो वे नागरिक निर्वाचन विभाग के Web Portal पर जाकर फोटोयुक्त वोटर लिस्ट 2023 को Check कर सकते हैं।
वार्ड नंबर अनुसार वोटर लिस्ट जयपुर | Ward Wise Voter List Jaipur
अगर आप भी वार्ड नंबर अनुसार वोटर लिस्ट जयपुर देखना चाहते है । तो हम आपको Ward wise voter list Jaipur की Online Process के बारे में बताएंगे । जिससे आपके समय के साथ साथ पैसों की भी बचत होगी। तो Ward wise voter list Jaipur Online Check करने के लिए आप हमारे द्वारा इस Article में दी गई Process को Follow करे। इस Process के माध्यम से आप voter list ward wise देख पाएंगे।
वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत जयपुर (गांव अनुसार वोटर लिस्ट जयपुर)
अगर आप वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत जयपुर देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको निर्वाचन विभाग की Official Website https://ceorajasthan.nic.in/ पर Visit करना होगा । इस website पर जाकर आप आसानी से घर बैठे ही गांव अनुसार वोटर लिस्ट जयपुर देख सकते है । इसमें आपको अपना वार्ड और पंचायत को select करना होगा। तो इस तरह आप गांव अनुसार वोटर लिस्ट जयपुर देख सकते है ।
Voter list Rajasthan 2023 Pdf Download (Voter List Download Jaipur)
अगर आप Voter list rajasthan 2023 pdf download करना चाहते है , तो हम आपको इस Article के माध्यम से Voter list rajasthan 2023 pdf में उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे। दिए गए Link पर Click करते ही Voter List Download Jaipur हो जाएगी।
Voter List Jaipur Download कैसे करें
अगर आपने हाल ही में Voter ID के लिए आवेदन किया है और आप यह देखना चाहते है कि Voter List Jaipur Download कैसे करें। तो इस Article के जरिए हम आपको Voter List jaipur Download करने की पूरी Process को स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- Voter List Jaipur Download करने के लिए आप सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे।
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा। यहां आपको “इलेक्टोरल रोल डाउनलोड” के लिए Citizen Center सेक्शन में Final Photo Electoral Rolls-SSR 2-2023 option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप सबसे पहले अपने जिले का नाम भरे , Voter List Jaipur Download करने के लिए आप यहां अपने जिले का नाम जयपुर को select करें। पंचायत, और वार्ड को select करे।
- अब यहां नीचे दिए गए बॉक्स” खोजे” button पर Click करे।
- अब आपकी screen पर jaipur Voter List आ जाएगा। यहां आपको PDF format दिखाई देगा।
- जिसे आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं।
तो इस तरह आप आसानी से Voter List Jaipur Download कर सकते है ।
FAQ’s Voter List Jaipur 2023
Q. Voter List Jaipur Download कैसे करें?
Ans. Voter List Jaipur Download करने के लिए आप सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की official Website https://sec.rajasthan.gov.in/ पर visit करना होगा।
Q. Voter List Jaipur से संबंधी किसी भी शिकायत या समाधान के लिए कहा संपर्क करें?
Ans Voter List Jaipur से संबंधी किसी भी शिकायत या समाधान के लिए आप इस Toll free number 0141-2227666 पर contact कर सकते हैं।
Q. Voter List Jaipur की अधिकारिक वेबसाइट बताए ?
Ans. Voter List Jaipur की Official Website https://sec.rajasthan.gov.in/ हैं।