जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं को आधुनिक युग में विकसित होने का अवसर दिया जा रहा है। यहां तक कि पंचायत स्तर पर महिलाओं को स्वरोजगार संसाधनों, स्वउद्योग विकसित करने हेतु आर्थिक रूप से सहायता की जा रही हैं। नारी के आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) की शुरुआत की गई। यह लोन महिलाओं के लिए मुद्रा लोनसकती है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को स्वयं सहायता समूह योजना के माध्यम से भी आर्थिक आए विकसित करने के अवसर प्रदान की जा रहे हैं। जो महिलाएं खुद का व्यवसाय करना चाहती हैं। उन्हें 2015 में शुरू हुई Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत शिशु, किशोर, तरुण लोन अवस्था के अंतर्गत ₹50,000 से लेकर ₹10,00000 तक का Mahila Mudra Loan स्वीकृत किया जा सकता है।
इस लेख में हम महिलाओं के लिए मुद्रा लोन (पीएम मुद्रा लोन योजना) PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज से संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत किया जाएगा।
Mudra Loan Documents | मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Ladies Mudra Loan योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपने बिजनेस को पंजीकृत करा लेना चाहिए। जिससे ब्याज दर में काफी कमी देखने को मिलेगी। इसी के साथ आप नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। जैसे
- PM MUDRA Loan Application Form जो कि सही से भरा हुआ होना चाहिए इसी के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगी हो।
- NOTE:- शिशु लोन का आवेदन फॉर्म किशोर एवं तरुण लोन से अलग है। किशोर एवं तरुण लोन के लिए एक ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- महिला आवेदक एवं सह महिला आवेदक के पहचान पत्र के तौर पर सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पानी बिजली का बिल इतनी
- आवेदक महिला यदि विशेष श्रेणी में आते हैं। जैसे sc.st.obc तो जाति प्रमाण पत्र दिया जाए।
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक
- बिजनेस पंजीकरण प्रमाणपत्र बिजनेस का स्थान तथा कितने वर्षों से बिजनेस को संचालित किया जा रहा है। इसे जुड़े कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
महिला मुद्रा लोन की विशेषता
प्रधानमंत्री महिला मुद्रा लोन योजना (PMMY) के अंतर्गत टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी लोन प्रकार का उपयोग किया जाता है। इसी के साथ Mahila Mudra Loan तीन अवस्थाओं में वितरण किया जाता है यह अवस्थाएं बिजनेस प्रपोजल के पर निर्भर करती है। जिसे शिशु, किशोर एवं तरुण Loan के अंतर्गत ₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। इसे आप नीचे दी गई सारणी के अनुसार समझे:-
Loan Amount) | शिशु लोन ₹50,000 तक किशोर लोन ₹50,001 – ₹5,00,000 तरुण लोन ₹5,00,001 – ₹10,00,000 |
लोन प्रकार (Types of Loan) | टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
ब्याज दर (Interest Rate) | आवेदक/Business की प्रोफाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक |
भुगतान अवधि | 12 महीने से 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%, बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है |
कोलैटरल / सिक्योरिटी | ज़रूरी नहीं है |
Official Portal | https://www.mudra.org.in/ |
PM Mudra Laon Application Form PDF Download | Click Here |
महिला मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) किन्ही आवेदन करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप सबसे पहले मुद्रा लोन एप्लीकेशन (MUDRA Loan Application Form) डाउनलोड कर ले। इसके लिए हम आपको मुद्रा लोन फॉर्म उपलब्ध करवा रहे हैं।
- मुद्रा लोन प्राप्ति के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें तथा आवेदक का आवेदन फॉर्म पर लगाएं
- आवेदक एवं शहर आवेदन के पहचान से जुड़े आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की फोटो कॉपी संलग्न करें।
- अपने नजदीकी नेशनलाइज्ड बैंक/ NBFC की ब्रांच में पहुंचे।
- हालांकि नेशनल बैंक एवं एनबीएफसी संस्थाओं में मुद्रा लोन आवेदन की प्रक्रिया अलग हो सकती है। परंतु आप बैंक एवं संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों से मिलकर इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- मुद्रा लोन के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा आपके एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाने पर ऑनलाइन प्रोसेस किया जाएगा।
- बैंक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा लोन दस्तावेज की जांच पूर्ण होने के पश्चात 7 से 10 दिन में बैंक द्वारा लोन की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
हेल्पलाइन/कस्टमर केयर नंबर
क्रमांक संख्या | नेशनल टोल- फ्री नंबर |
1 | 1800-180-1111 |
2 | 1800-11-0001 |