1 एकड़ बीघा उत्तर प्रदेश | यूपी में बिस्वा,बीघा,एकड़,हेक्टेयर की सम्पूर्ण जानकारी

By | May 14, 2023
1 acre bigha Uttar Pradesh

1 एकड़ बीघा उत्तर प्रदेश:- क्या आप यह जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ बीघा में कितनी जमीन होती है। तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। आप इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश में हेक्टेयर, बिस्वा, बीघा, एकड़  इत्यादि में कितनी भूमि/जमीन होती है। इन सब की जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। दरशल जमीन मापने के पैमाने अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। जमीन को बीघा, हेक्टेयर, कच्ची बीघा, पक्की बीघा, बिस्वा, किला इत्यादि पैमानों पर नापा जाता है। आमतौर जमीन का क्षेत्रफल बड़े स्तर पर नापने के लिए हेक्टेयर इकाई का उपयोग किया जाता हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में कौन-कौन से जमीन नापने के पैमाने हैं तथा 1 एकड़, 1 हेक्टेयर, एक बीघा में कितनी जमीन होती है? इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए आप लेख में अंत तक बने रहे। निश्चित तौर पर आप पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

जमीन नापने की सबसे छोटी इकाई स्क्वायर फिट होती है। बड़े पैमाने पर हेक्टेयर में जमीन का मापन किया जाता है। उत्तर प्रदेश राज्य में एक बीघा जमीन में लगभग 27,000 स्क्वेयर फीट जमीन मापी जाती है। एक हेक्टेयर में लगभग 4 बीघा जमीन मापी जाती है। परंतु प्रमाणित आंकड़ों के अनुसार 3.95 बीघा जमीन हेक्टेयरकहलाती है। वहीं 1 एकड़ में 1.62 बीघा जमीन नाप का प्रयोग किया जाता हैं। चलिए हम यूपी के जमीन मापने की अन्य जानकारी में आगे बढ़ते हैं।

1 एकड़ बीघा उत्तर प्रदेश | 1 Acre Bigha Uttar Pradesh UP

भारत के लगभग सभी राज्यों में जमीन मापने का पैमाना स्क्वायर फीट से लेकर हेक्टेयर में निर्धारित है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में जमीन मापने के लिए कच्ची  बीघा और पक्की बीघा नाप का भी इस्तेमाल किया जाता है। हम यूपी राज्य की जमीन मापने की इकाइयों की बात करें तो एकड़, बीघा, हेक्टेयर, इकाई का प्रयोग किया जाता है। यूपी में 1 एकड़ बीघा जमीन को लगभग 1.62 बीघा जमीन में नापा जाता है। 4 बीघा जमीन को एक हेक्टेयर के रूप में नापा जाता है। छोटे स्तर पर जमीन नापने के लिए उत्तर प्रदेश में बिस्वा नाप का भी प्रयोग किया जाता है। जो कि एक बीघा पक्की जमीन 20 बिस्वा में नापी जाती है और एक बीघा कच्ची जमीन 12 बिस्वा में नापी जाती है।

यूपी भूलेख (खतौनी)Click Here
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेशClick Here
भू नक्शा उत्तर प्रदेश ऐसे देखे Click Here
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखेClick Here

उत्तर प्रदेश में 1 हेक्टेयर में कितनी एकड़ जमीन होती है।

आमतौर पर उत्तर प्रदेश में जमीन की छोटी इकाई बिस्वा और स्कवायर फ़ीट में नापी जाती है। इसके पश्चात बीघा फिर एकड़ और बड़े स्तर पर हेक्टेयरमें नापी जाती है। यूपी में 1 हेक्टेयर जमीन में 2.24 एकड़ जमीन होती है और 1 एकड़ जमीन में लगभग 0.405 जमीन नापी जाती है।

यूपी में 1 बीघा कितना वर्ग फुट का होता है

जैसा क्या आप उक्त पंक्तियों में जान ही चुके हैं कि जमीन नापने की सबसे छोटी इकाई वर्ग फुट होती है। उत्तर प्रदेश में 1 बीघा जमीन में लगभग 27000 वर्ग फुट ( स्क्वायर फिट)  जमीन नापी जाती है। वहीं यदि हम बिस्वा की बात करें तो लगभग 1 बीघा जमीन में 20 बिस्वा जमीन नापी जाती है। जो कि एक पक्का बीघा के रूप में दर्शाया जाता है।

उत्तर प्रदेश में एक बीघा कितना होता है

  • यूपी में 1 बीघा जमीन लगभग 20 बिस्वा जमीन नापी जाती है।
  • एक बीघा जमीन में 27000 स्क्वायर फिट जमीन होती है।
  • उत्तर प्रदेश की 1 बीघा में 2.32 एकड़ जमीन होती है।
  • 1 एकड़ में 1.62 बीघा जमीन नापी जाती है।
  • 2 बीघा जमीन को उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ बीघा जमीन में नापा जाता है।
  •  यूपी की 4 बीघा जमीन को 1 हेक्टेयर में नापा जाता है। जो कि निर्धारित आंकड़ों के अनुसार 3.95  बीघा जमीन होती है।

भारत के अलग-अलग ज़ोन में बीघा नाप इकाई

राज्यज़ोनमाप
असम और बंगालईस्ट इंडिया1 बीघा = 1,600 वर्ग गज
गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सेपश्चिम भारत1 बीघा = 1,936 वर्ग गज
मध्य प्रदेशमध्य भारत1 बीघा = 1,333.33 वर्ग गज
सम्पूर्ण उत्तर भारतउत्तर भारत1 बीघा = 900 से 3,025 वर्ग गज

नोट: दक्षिण भारत में बीघा का उपयोग भूमि मापने के लिए नहीं किया जाता है।

अन्य सामान्य क्षेत्र में मापन इकाइयाँ

यूनिटकन्वर्जन फैक्टर
1 वर्ग फुट144 वर्ग इंच
1 वर्ग यार्ड (वर्ग यार्ड)9 वर्ग फुट
1 एकड़4,840 वर्ग गज
1 हेक्टेयर10,000 वर्ग मीटर (या 2.47 एकड़)
1 बीघा968 वर्ग गज
1 बीघा-पक्का3,025 वर्ग गज
1 बिस्वा48.4 वर्ग गज
1 किला4,840 वर्ग गज
1 अनकदम72 वर्ग फुट
1 सेंट435.6 वर्ग फुट
1 ग्राउंड2,400 वर्ग फुट
1 कनाल5,445 वर्ग फुट (8 कनाल = 1 एकड़)
1 कुंचम484 वर्ग गज
1 छातक180 वर्ग फुट
1 गुंटा1,089 वर्ग फुट

FAQ’s 1 एकड़ बीघा उत्तर प्रदेश

Q. यूपी में 1 एकड़ में कितना बीघा जमीन होती है?

Ans. यूपी में 1 एकड़ बीघा जमीन में 1.62 बीघा जमीन नापी जाती है।

Q. कितने बीघा जमीन में 1 एकड़ होता है?

Ans. लगभग 2.32 बीघा जमीन का 1 एकड़ नापा जाता है।

Q.  उत्तर प्रदेश में एक बीघा जमीन में कितना बिस्वा होता है?

Ans. एक बीघा जमीन में 20 बिस्वा जमीन नापी जाती है। जो कि पक्का बीघा कहलाती है। कच्चा बीघा जमीन में 12 बिस्वा जमीन नापी जाती है।

Q. यूपी में 1 बीघा जमीन कितना होता है?

Ans.यूपी में 1 बीघा जमीन लगभग 20 बिस्वा जमीन नापी जाती है।
एक बीघा जमीन में 27000 स्क्वायर फिट जमीन होती है।
उत्तर प्रदेश की 1 बीघा में 2.32 एकड़ जमीन होती है।
1 एकड़ में 1.62 बीघा जमीन नापी जाती है।
2 बीघा जमीन को उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ बीघा जमीन में नापा जाता है।
 यूपी की 4 बीघा जमीन को 1 हेक्टेयर में नापा जाता है। जो कि निर्धारित आंकड़ों के अनुसार 3.95  बीघा जमीन होती है।

Q.  यूपी में 1 एकड़ जमीन कितना होता है?

Ans. यूपी में 1 एकड़ जमीन 1.62  बीघा जमीन के बराबर होती है।

Q. यूपी में 2 हेक्टेयर जमीन में कितना बीघा होता है?

Ans. उत्तर प्रदेश में 2 हेक्टेयर जमीन में  8 बीघा नापी जाती है। निर्धारित आंकड़ों के अनुसार 7.9 बीघा जमीन को हेक्टेयर में मापा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *