Ayushman Card Gujarat 2023: आयुष्मान कार्ड लिस्ट गुजरात एवं गुजरात हॉस्पिटल लिस्ट देखें

भारत सरकार द्वारा गरीब वर्ग के परिवारों के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया है। अब हम बात करे Ayushman Bharat Yojana Gujarat के बारे में । Ayushman Card Gujarat 2023 के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है । आयुष्मान कार्ड गुजरात 2023 के तहत, लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को नि:शुल्क रूप से चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं । गुजरात सरकार ने Ayushman Card को Web Portal bis.pmjay.gov.in/ पर जारी कर दिया है। जिससे आप अब घर बैठे ही इस योजना से संबंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है। तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको आयुष्मान कार्ड गुजरात से जुड़ी और भी कई खास जानकारियां Share करेंगे। इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

आयुष्मान कार्ड लिस्ट अहमदाबाद ऑनलाइन चेक करें

आयुष्मान भारत योजना गुजरात 2023

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Ayushman Bharat Yojana को 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड राज्य में घोषित किया गया है। आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक  देश भर में कुल 24,81,30,956 आयुष्मान कार्ड issued हो चुके है। अगर आप गुजरात के निवासी है तो आयुष्मान भारत योजना गुजरात का लाभ उठाने के लिए आपका नाम Gujarat Ayushman Card List में होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इसके बिना आप आयुष्मान भारत योजना गुजरात का लाभ नहीं उठा पाएंगे। और आपका नाम Ayushman Card List में है या नही इसे check करने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है। क्योंकि इसे आप घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या Laptop के माध्यम इस Official website pmjay.gov.in पर जाकर से देख सकते है।

Ayushman Golden Card 

Ayushman Card Gujarat 2023

Article Name Ayushman Card Gujarat 2023
राज्यगुजरात
लाभार्थीप्रत्येक भारतीय नागरिक 
Official Website pmjay.gov.in
लाभ5 लाख तक निशुल्क इलाज
Toll free number 180018004444
प्रक्रिया online 
संबधित मंत्रालयआयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्रालय, भारत सरकार

आयुष्मान भारत योजना के लाभ | Benefits of Ayushman Bharat Scheme

अब हम आपको इस Article के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । तो आइए आपको बताते है Benefits of Ayushman Bharat Scheme के बारे में । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
  • पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है और इसमें लगभग हर तरह की बीमारी और सर्जरी को कवर किया जाता है।
  • आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी को अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक Cash Less पहुंच प्रदान करता है।
  • इस योजना में 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर पात्र परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के लिए पात्र हैं।
  • Ayushman Bharat Scheme में अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे निदान और दवाएं शामिल हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य चिकित्सा उपचार पर होने वाले विनाशकारी खर्च को कम करने में मदद करना है। जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेल देता है।
  • इन सभी सेवाओं में लगभग 1,929 प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो उपचार से संबंधित सभी लागतों को कवर करती हैं, जिनमें दवाएं, आपूर्ति, नैदानिक ​​सेवाएं, चिकित्सक की फीस, कमरे का शुल्क, सर्जन शुल्क, OT और ICU शुल्क आदि शामिल हैं।
  • योजना के अंर्तगत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

आयुष्मान कार्ड की पात्रता 

अगर आप भी Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं।तो आपके पास आयुष्मान कार्ड की पात्रता check करनी बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की official website pmjay.gov.in पर visit करना होगा। इस Website के जरिए आप आयुष्मान कार्ड की पात्रता check कर सकते है। तो Ayushman Card की पात्रता की  Process कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • Ayushman Card की पात्रता check करने के लिए सबसे पहले आप इसकी Official website पर जाए । इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा।
  • इस home page पर आपको  मेनू में क्वेश्चन मार्क के आगे Am I Eligible के Option को select करना है ।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code डालना है फिर Generate OTP के बटन पर Click करे ।
  • इसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आएगा । जिसे आपको  Box में भरना है और दूसरे बॉक्स में tik करके Submit बटन को click करना है।
  • अब आपकी ID Verify होने के बाद अपने राज्य को Select करे । कैटेगरी Select करके पूछी गए सभी जानकारी को भरें।
  • उसके बाद दिए गए Option Search खोजें  पर Click करे।  इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • अगर आपका नाम इस List में होगा तो आप Ayushman Card बनवा सकते हैं।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड योजना में अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

Ayushman Card Hospital List Gujarat 2023 

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े गुजरात के हॉस्पिटल ऑनलाइन चेक कर सकते है। Ayushman Bharat Hospital Gujarat list देखने के लिए आप निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऑफिसियल पोर्टल पर आ जाएं
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे Find Hospital पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य गुजरात का चुनाव करें जिला का चुनाव करें।
  • बीमारी के अनुसार उपयोगी हॉस्पिटल का चुनाव कर सकते है।
  • कॅप्टचा कॉर्ड दर्ज करें।
  • समिट करें।
  • यहां आपको Ayushman Card Gujarat List 2023 दिखाई देगी।

Ayushman Card Gujarat Download कैसे करें।

गुजरात के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई आसान प्रक्रिया फॉलो कर सकते है।

  • aadhar का चुनाव करें।
  • Yojana में PMJAY का चुनाव करें।
  • राज्य Gujarat का चुनाव करें
  • Aadhar Card नंबर दर्ज करें।
  • टिक मार्क करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  • OTP सत्यापन के बाद यदि आपका आवेदन रिकॉर्ड में है तो यहां Ayushman Card दिखाई देगा। आप आसानी से Ayushman Card Gujarat Download कर सकते है।

गुजरात के समस्त जिला सूची जो आयुष्मान भारत योजना से लाभाविंत है।

Ahmedabad (अहमदाबाद) Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली) Mahisagar (महिसागर)
Anand (आनंद) Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरूच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाद)Patan (पाटण)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वडोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

FAQ’s Ayushman Card Gujarat 2023

Q. आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ?

Ans. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Ayushman Bharat Yojana को 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड राज्य में घोषित किया गया है।

Q. आयुष्मान भारत योजना को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans. आयुष्मान भारत योजना को जन आरोग्य योजना कहा जाता है ।

Q. Ayushman Card Gujarat में लाभार्थी को कितने रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता हैं?

Ans. Ayushman Card Gujarat 2023 के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है

Leave a Comment