जम्मू और कश्मीर राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है। Jammu & Kashmir के नागरिक अब घर बैठे अपने मोबाइल पर Online Land Records देख सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा Land Record Information System पोर्टल (landrecords.jk.gov.in) लांच किया गया है। इस पोर्टल पर JK Land Records & JK Jamabandi ऑनलाइन देख सकते हैं। इस लेख में हम जम्मू कश्मीर के अनंतनाग भू अभिलेख (Online Land Records Anantnag) देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं। जम्मू कश्मीर के नागरिक jk land records पोर्टल से जमीन के रिकॉर्ड देखने के साथ-साथ जमीन का नक्शा भी देख सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा इन सभी रिकॉर्ड को आपकी जमीन आपकी निगरानी (Aapki Jameen Aapki Nigrani) का नाम दिया गया है।
चलिए अब हम ऑफिशल पोर्टल की ओर चलते हैं तथा जम्मू कश्मीर के खूबसूरत जिला अनंतनाग के जमीनी दस्तावेज ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया समझते हैं। Online Land Records Anantnag 2023 को आसानी से डाउनलोड करने की प्रक्रिया ध्यानपूर्वक पढ़ें
Online Land Records Anantnag 2023 | अनन्तनाग जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर अनंतनाग जिले के किसान एवं भूमि स्वामित्व अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। रिकॉर्ड देखने के लिए Land Records Information System की वेबसाइट landrecords.jk.gov.in पर विजिट करना होगा वेबसाइट पर नीचे दी गई सेवाओं को उपयोग में ले सकते हैं।
- Land Record (Scanned)
- Link Mobile & Aadhar Number
- View Map
- Feedback/Grievance
- Digitized Jamabandi
- Dashboard Login
ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए किसान के पास खसरा, खेवट संख्या, जमाबंदी नंबर होना आवश्यक नहीं है। केवल ओनर के नाम से भी जमीन को देख सकते हैं। इस लेख में हम केवल किसान के नाम से जमीन रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।
जम्मू कश्मीर अनंतनाग भू अभिलेख (JK Land Record Anantnag)
ऑनलाइन डाउनलोड किए गए हैं भू अभिलेख (JK Bhulekh) दस्तावेज में किसानों को जमीन क्षेत्रफल, खाता खसरा संख्या, खेवट नंबर अधिक जानकारी उपलब्ध हो जाती है। ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड अनंतनाग (Online Land Record Anantnag) देखने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें उसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Search Land Record (Apaki Zameen Aapaki Nigarani) पर क्लिक करें।
- यहां पर आप नए पेज पर डायरेक्ट होंगे
- Land Records Scanned पर क्लिक करें
- अपने जिला तहसील गांव का चुनाव करें
- Search पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको गांव का संपूर्ण रिकॉर्ड दिखाई देगा
Show PDF पर क्लिक करें।
यहां से आप Land Records Anantnag की (Scanned Copy) डाउनलोड कर सकते हैं।
अनन्तनाग जमाबंदी कैसे देखें | Anantnag Jamabandi
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले का जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें। दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
- यहां पर आप Digitized Jamabandi पर क्लिक करें।
- अपने जिला तहसील गांव का चुनाव करें।
- Khewat No. सेक्शन में Owner Name और संख्या का चुनाव कर
- जमाबंदी निकालने की भाषा का चुनाव करें।
- सर्च पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको जम्मू कश्मीर जमाबंदी नकल (Jamabandi Report) दिखाई देगी।
- Print पर क्लिक करके इसे डाउनलोड और प्रिंट आउट कर सकते हैं।
FAQ’s Online Land Records Anantnag 2023
Q. अनंतनाग लैंड रिकॉर्ड कैसे देखें?
Ans. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले का लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए लैंड रिकॉर्ड इनफार्मेशन सिस्टम की ऑफिशल वेबसाइट landrecords.jk.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर लैंड रिकॉर्ड और जमाबंदी देखने के विकल्प दिखाई देंगे।
Q. जम्मू कश्मीर भू अभिलेख कैसे रह?
Ans. जम्मू कश्मीर राजस्व विभाग द्वारा लैंड रिकॉर्ड इनफॉरमेशन सिस्टम लॉन्च किया गया है। इसे landrecords.jk.gov.in होटल पर विजिट करके लॉगिन कर सकते हैं। यहां से जम्मू कश्मीर भू अभिलेख (Jammu Kashmir Bhulekh 2023) से जुड़े सभी दस्तावेज देख सकते हैं।
Q. जम्मू कश्मीर में नाम से जमाबंदी कैसे देखें?
Ans. राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड इनफार्मेशन सिस्टम लांच किया गया है। इस सिस्टम को landrecords.jk.gov.in पोर्टल पर विजिट करके लॉगिन कर सकते हैं। यहां से जमाबंदी के साथ-साथ पुराने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं।