Digital Jamabandi Rajasthan 2023 | हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल कैसे निकले

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जमाबंदी को दो प्रारूप में उपलब्ध करवाया जाता है। यदि किसान खेत जमीन की केवल जानकारी देखना चाहते हैं। तो वह साधारण जमाबंदी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं और यदि उन्हें राजस्व विभाग से प्रमाणित जमाबंदी (ई-हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी) की आवश्यकता होती है। तो उन्हें Digital Jamabandi (ई हस्ताक्षर जमाबंदी) डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। इस लेख में हम Digital Jamabandi Rajasthan (e Signature Jamabandi) यानि की प्रमाणित जमाबंदी डाउनलोड करने की प्रक्रिया देखने वाले हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) पोर्टल (apnakhata.rajasthan.gov.in) पर साधारण जमाबंदी नकल निकालने के साथ-साथ डिजिटल प्रमाणित जमाबंदी नकल (Digital Jamabandi Nakal) देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। तो चले अब हम जानते हैं ऑफिशल पोर्टल से बिना किसी खाता, खसरा, जमाबंदी नंबर के बिना केवल किसान के नाम से हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी कैसे निकाली जाती है।

भू नक्शा राजस्थान

Digital Jamabandi Rajasthan 2023

आमतौर पर किसानों को डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी की आवश्यकता नहीं होती है। जमीन से जुड़ी जानकारी को सूचनार्थ जमाबंदी में भी देखा जा सकता है। परंतु किसी विशेष प्रयोजन एवं योजना में सम्मिलित होने के लिए किसानों के पास डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी की मांग की जाती है। हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी को डाउनलोड करना भी आसान है। आप इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से ई-हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल जमाबंदी में 17 अंको की USN संख्या दर्ज होती है। इसी के साथ जानते है हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी क्या होती है?

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म

E-singn Jamabandi Rajasthan | ई-साइन जमाबंदी राजस्थान

BhulekhBhulekh Rajasthan 2023
भूलेख राजस्थानClick Here
नाम से खसरा देखेंClick Here
जमाबंदी देखेClick Here
गिरदावरी रिपोर्ट देखेClick Here
 जमीन की रजिस्ट्री Click Here
Rajasthan DLC RateClick Here
Jaipur DLC RateClick Here

 हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी क्या है? | Parmanit Jamabandi

 जब किसानों को Parmanit Jamabandi की मांग की जाती है। तो उन्हें अपना खाता राजस्थान पोर्टल से दो तरह से जमाबंदी निकालने का विकल्प दिखाई देता है। एक (नकल सूचनार्थ) दूसरा हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल। सूचनार्थ जमाबंदी और हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी में किसान, जमीन, क्षेत्रफल, रकबा की जानकारी एक समान होती है। परंतु प्रमाणित जमाबंदी को राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रमाणित किया जाता है। जिसे विशेष उद्देश्य हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। Digital Signature Jamabandi में विशेष जानकारी दर्ज होती है।

  • 17 अंकों की USN  संख्या दर्ज होती है। 
  • हस्ताक्षरकर्ता का नाम
  • हस्ताक्षरकर्ता का  पद
  • ई प्रमाणित हस्ताक्षर की दिनांक एवं समय
  • हस्ताक्षर बारकोड
  • आवेदक का नाम
  • आवेदक का स्थान
  • प्रतिलिपि संख्या
  • IP Address
  • इसके अतिरिक्त
  • जमाबंदी में किसान का नाम
  • जमीन का क्षेत्रफल
  • जमीन का रकबा
  • खाता संख्या
  • खसरा संख्या

खातेदारों का नाम आदि दर्ज होते हैं।

राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट

हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी कैसे निकाले?

राजस्थान के काश्तकार हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी को अपना खाता राजस्थान की ऑफिशल पोर्टल से निकाल सकते हैं। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से प्रमाणित जमाबंदी अर्थात हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी जिसे Digital Signature Jamabandi (Digital Jamabandi) भी कहते हैं।

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए
  •  वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राजस्थान के संपूर्ण नक्शे में अपने जिले का चुनाव करें।
  • तहसील और गांव का चुनाव करें।
  •  जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
  • आवेदक का नाम, जिला पिन कोड और आवेदक का पता दर्ज करें।
  • खाता, खसरा एवं नाम से जमाबंदी देखने के विकल्प का चुनाव करें।
  • खातेदार का नाम दर्ज करें ढूंढे पर क्लिक करें।
  • सही किसान का नाम सुने।
  • हस्ताक्षर अधिकृत नकल पर क्लिक करें।

यहां से आप हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी नकल (Digital Jamabandi Nakal) देख सकते हैं।

 इसी प्रक्रिया को फॉलो कर आप Digital Jamabandi Nakal Rajasthan) डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s Digital Jamabandi Rajasthan 2023

Q. हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी कैसे निकाले?

Ans. राजस्थान के कास्तगार हस्ताक्षर प्रमाणित यानी कि डिजिटल जमाबंदी ऑनलाइन निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राजस्थान के नक्शा में जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें। आवेदक का नाम दर्ज करें हस्ताक्षर अधिकृत प्रतिनिधि पर क्लिक करें। यहां से आप Digital Jamabandi Rajasthan ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. डिजिटल जमाबंदी क्या है?

Ans. राजस्थान अपना खाता पोर्टल से डाउनलोड की गई जमाबंदी को Digital Jamabandi कहते हैं। इसके अतिरिक्त यदि राजस्व विभाग अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित जमाबंदी निकाली जाती है। ऐसे ही Digital Signature Jamabandi कहां जाता है।

Q.  राजस्थान डिजिटल हस्ताक्षर जमाबंदी ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans.  राजस्थान के काश्तकार डिजिटल हस्ताक्षर जमाबंदी निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment