Ayushman Card List Haryana 2023: आयुष्मान कार्ड हरियाणा ऑनलाइन देखें @bis.pmjay.gov.in

हमारे देश की सरकार द्वारा नागरिको के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके चलते देश के सभी नागरिक इन योजनाओं का काफ़ी लाभ भी उठा रहे हैं। अब आपने Ayushman Card  के बारे में तो जरूर सुना होगा। जिसका संबंध आयुष्मान भारत योजना से है। Ayushman Card के तहत देश के गरीब वर्ग के परिवारों को 5 लाख रूपये तक की निः शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। वही अगर बात करे Ayushman Card Haryana के बारे में। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा के नागरिक Ayushman Card List Haryana 2023 को (bis.pmjay.gov.in) Web Portal से Online Download कर सकते है।

जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही आसानी से Ayushman Card Haryana 2023 online check कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे मे नही जानते हैं। तो आइए इस Article के ज़रिए हम आपको आयुष्मान भारत योजना हरियाणा से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। तो जानने के लिए हमारे Article को अंत तक जरूर पढ़े…

 फसल बीमा योजना हरियाणा 2023

आयुष्मान भारत योजना हरियाणा | Ayushman Bharat Yojana Haryana

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई थी। इसे जन आरोग्य योजना अथवा PM-JAY के नाम से भी जाना जाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 24,81,30,956 आयुष्मान कार्ड issued हो चुके है । सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ 50 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाए। अब बात करे आयुष्मान भारत योजना हरियाणा की तो आपको बता दे कि इस योजना के तहत हरियाणा के नागरिको को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा।

Ayushman Bharat Scheme Haryana के माध्यम से लगभग 1350 बीमारीयो को कवर किया गया है। Ayushman Bharat Yojana Haryana के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के गरीब एवं निम्न लोग, जो पैसे की कमी के कारण अपना उपचार नहीं करवा पाते हैं, वे लोग सही समय पर अपनी बीमारी का इलाज करा सकें।

Ayushman Card List Haryana 2023

Article NameAyushman Card List Haryana 2023
राज्यहरियाणा
लाभार्थीप्रत्येक भारतीय नागरिक
Official Websitepmjay.gov.in
लाभ5 लाख तक निशुल्क इलाज
प्रक्रियाonline
संबधित मंत्रालय           आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

हरियाणा आयुष्मान कार्ड के लाभ | Benefits of Haryana Ayushman Card

अब हम आपको इस Article के माध्यम आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • Ayushman Card से प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है और इसमें लगभग हर तरह की बीमारी और सर्जरी को कवर किया जाता है।
  • आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी को अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक Cash Less पहुंच प्रदान करता है।
  • Ayushman Bharat Yojana में 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर पात्र परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के लिए पात्र हैं।
  • Ayushman Card से अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे निदान और दवाएं शामिल हैं।
  • Ayushaman Card से चिकित्सा उपचार पर होने वाले विनाशकारी खर्च को कम करने में मदद करना है। जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेल देता है।
  • Ayushman Card से दवाएं, आपूर्ति, नैदानिक ​​सेवाएं, चिकित्सक की फीस, कमरे का शुल्क, सर्जन शुल्क, OT और ICU शुल्क इन सभी सेवाओं में लगभग 1,929 प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो उपचार से संबंधित सभी लागतों को कवर करती हैं।

Ayushman Card की पात्रता कैसे चेक करें

अगर आप भी Ayushman Card बनवाना चाहते है ।और इसके लिए स्वयं की पात्रता check करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी Process Follow करनी होगी । तो Ayushman Card की पात्रता कैसे चेक करें  की पूरी Process को बताने जा रहे है । जो इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • Ayushman Card की पात्रता check करने के लिए सबसे पहले आप इसकी Official website पर जाए । इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा।
  • इस home page पर आपको  मेनू में क्वेश्चन मार्क के आगे Am I Eligible के Option को select करना है।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code डालना है फिर Generate OTP के बटन पर Click करे ।

  • इसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आएगा । जिसे आपको  Box में भरना है और दूसरे बॉक्स में tik करके Submit बटन को click करना है।
  • अब आपकी ID Verify होने के बाद अपने राज्य को Select करे । कैटेगरी Select करके पूछी गए सभी जानकारी को भरें।
  • उसके बाद दिए गए Option Search खोजें  पर Click करे।  इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • अगर आपका नाम इस List में होगा तो आप Ayushman Card बनवा सकते हैं।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड योजना में अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

Ayushman Card Haryana कैसे चेक करें

अगर आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि Ayushman Card List Haryana कैसे चेक करें । तो Ayushman Card List Haryana Online Check करने की पूरी Process बताने जा रहे है । आप नीचे दी गई Process को step by step Follow करें.

  • Ayushman Card List Haryana check करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का Home Page Open होगा।
  • अब आप यहां दिए गए Download Ayushman Card Option Login पर Click करे।
  • यहाँ योजना का चुनाव (PMJAY) करें राज्य हरियाणा का चुनाव कर आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करे।
  • आपके Mobile number पर एक OTP आएगा।आप इस OTP को Box में दर्ज कर Submit पर click करे।
  • यदि आप योजना में पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके है एवं योजना में पात्र है। तो आपको यहाँ पर Ayushman Card दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

FAQ’s Ayushman Card List Haryana 2023

Q. आयुष्मान कार्ड की कितनी लिमिट है?

Ans आयुष्मान कार्ड की सहायता से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।

Q.Ayushman Card List Haryana कैसे चेक करें?

Ans Ayushman Card List Haryana check करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website pmjay.gov.in पर Visit करे।

Q. आयुष्मान कार्ड योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans आयुष्मान कार्ड योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in है।

Leave a Comment