आयुष्मान कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश : Ayushman Card New List UP 2024

आप सभी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का नाम तो सुना ही होगा । अगर नही भी सुना है तो हम आपको बता दे कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत से आयुष्मान कार्ड बनाए जाते है। इस Ayushman Card के तहत लाभार्थी को हर साल 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी । लेकिन एक बात जो बेहद महत्त्वपूर्ण है वह ये कि  Ayushman Bharat Card सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जिनका नाम List में शामिल है। अगर आप यूपी राज्य से है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (Ayushman Card List UP) में है या नही।

यह देखने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है ,क्योंकि अब आप अपना नाम घर बैठे ही आसानी से Ayushman Card List UP Online Check कर सकते है। अब वो कैसे देख सकते है ? तो इन सभी की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आइए जानते है ….

आयुष्मान कार्ड योजना 2024  

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना खासकर देश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए की गई है। आयुष्मान कार्ड योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपए तक की Health policy दी जाती है । अगर आपने भी हाल ही में Ayushman Bharat Yojana 2024 के लिए Apply किया है। और आप अपना नाम  Ayushman Card List में Check करना चाहते है । तो अब आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से इसे देख सकते है ।तो इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website  pmjay.gov.in पर visit करना होगा ।इसके आगे की प्रक्रिया को हम आपको इस आर्टिकल में और भी विस्तार से बताएंगे।तो आइए जानते है …

आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश | Ayushman Card List UP 2024

Article Name Ayushman Card List UP
राज्ययूपी
लाभार्थीप्रत्येक भारतीय नागरिक 
Official Website pmjay.gov.in
लाभ5 लाख तक निशुल्क इलाज
Toll free number 180018004444
प्रक्रिया online 

Ayushman Bharat Yojana से हॉस्पिटल पर उपलब्ध सेवाएं

अब हम आपको Ayushman Bharat Yojana से हॉस्पिटल पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में बताएंगे । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • Ayushman Bharat Yojana से हॉस्पिटल पर उपलब्ध सेवाओ में सबसे महत्वपूर्ण सेवा लाभार्थी के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।
  • Ayushman Bharat Yojana से हॉस्पिटल में भर्ती के समय आयुष्मान कार्ड दिखाकर नि:शुल्क उपचार का लाभ उठा सकते है।
  • इस योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ दिया जाएगा ।
  • हॉस्पिटल में एडमिट होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 ऑनलाइन देखें

NOTE:- आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाभार्थी Ayushman Card List Uttar Pradesh ऑनलाइन देखने के लिए पहले https://mera.pmjay.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर Ayushman Card List को ऑनलाइन चेक कर सकते थे। परन्तु इस पोर्टल पर अभी टेक्निकल इम्प्रूवमेंट कार्य चल रहा है। जल्द ही ये पोर्टल वर्क कर सकता है।

Ayushman Card List Uttar Pradesh में अपना नाम/ पात्रता कैसे चेक करें 

अब इस Article की सबसे महत्वपूर्ण और खास बात यह है कि UP Ayushman Card List में नाम कैसे चेक करें। तो Ayushman Card List UP check Online करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करें।

  • Ayushman Card List UP check करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की Official Website पर जाना होगा।  इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page खुल जायेगा ।
  • इस Home Page पर आपको Am I Eligible का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस Option पर click करना है ।
Ayushman bharat card up
  • इस Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page Open होगा।
  • इस पेज पर आपको Login Form का option दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको अपना Mobile number दर्ज करना है।
  • अब आपको Generate OTP के button  पर क्लिक करना है । आपके दिए गए Mobile Number पर एक OTP नंबर आएगा।
  • आपको OTP बॉक्स में OTP Fill करना है।
  • यहाँ से आपको योजना पात्रता की जानकारी मिल जाएगी।

Ayushman Card Download Uttar Pradesh 2024

उत्तर प्रदेश के आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी यदि अपना Ayushman Card देखना या Download करना चाहते है। तो निचे दी जा रही जानकारी को फॉलो करें।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Download Ayushman Card पर क्लिक करें।
  • आधार पर टिकमार्क करें।
  • राज्य जिला का चुनाव करें।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • Generate OTP पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत मोबाइल से OTP सत्यापन करें एवं आगे बढे।
  • यहाँ पंजीकृत लाभार्थी का Ayushman Card दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर सकते है।
Ayushman Card Download

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 : Ayushman Card Hospital List UP ऑनलाइन कैसे देखें?

Ayushman Hospital List UP

अब आपके सामने एक नई Window Open होगी। इसके बाद अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करे। अगर आपको Ayushman Card List UP राज्य का check करना है। तो यूपी राज्य select करे।

ayushman bharat card list up
  • अब आप व​ह Category Select करे, जिससे आप अपना आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं ये देखना चाहते हैं।
  • यहां आपको केटेगरी में नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के option दिखाई देंगे।
  • इनमें से किसी एक को select करने पर आपके सामने Ayushman Card List UP open हो जाएगी। अब आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं। इसका status आसानी से देख सकते है।
Ayushman card hospital list up
  • इसके अतिरिक्त आप टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

FAQ’s आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश | Ayushman Card List UP 2024 

Q. Ayushman Card List UP कैसे चेक करें?

Ans. Ayushman Card List UP check करने के लिए आपको योजना की Official Website pmjay.gov.in पर visit करना होगा।  

Q. आयुष्मान कार्ड योजना क्या है?

Ans हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना खासकर देश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए की गई है । आयुष्मान कार्ड योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपए तक की Health policy दी जाती है ।

Q. आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़ी किसी भी शिकायत या पूछताछ के लिए कहा संपर्क करें?

Ans. आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़ी किसी भी शिकायत या पूछताछ के लिए इस टोल फ्री नंबर 180018004444 पर contact करे।

Leave a Comment