CAPF Ayushman Bharat Hospital List 2023 – आयुष्मान योजना से जुड़े CAPF जवानों के लिए हॉस्पिटल लिस्ट देखें

वैसे आप सभी यह तो जानते ही है कि Ayushman Bharat Yojna आर्थिक दृष्टि से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का Cashless उपचार प्रदान करती है। इस योजना में सभी Government Hospitals और Private Hospitals को empaneled किया गया है । अब सरकार द्वारा CAPF Ayushman Bharat Hospital List 2023 को Online Web Portal pmjay.gov.in पर जारी कर दिया गया है । CAPF का पूरा नाम Central Armed Police Forces है। इस Portal के माध्यम से capf जवान आसानी से घर बैठे ही CAPF Ayushman Bharat Hospital List Online check कर सकते है। तो हम इस Article के जरिए आपको CAPF Ayushman Yojana Hospital से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े राज्यों की लिस्ट देखें।

CAPF आयुष्मान भारत योजना 2023 | Central Armed Police Forces

आयुष्मान भारत योजना 2023 के अंर्तगत गरीब वर्ग के परिवारों के कल्याण के अतिरिक्त Central Armed Police Forces के लिए भी काफी सारे लाभ दिए गए हैं। Ayushman Bharat Yojana 2023 के तहत करीब 10 लाख Central Armed Police Forces (CAPF) के जवान और अधिकारी और उनके परिवार के लोग देश के 24,000 निजी एवं सरकारी अस्‍पतालों में निः शुल्क इलाज करवा सकते हैं।  इस योजना के माध्यम से प्रत्येक CAPF के कर्मचारियों और उनके परिवार को एक Health Card प्रदान किया जाएगा । इतना ही नहीं है हर साल CAPF के कर्मचारियों का Health Checkup भी होगा। इसके साथ ही साथ हर तीसरे साल उनके सभी परिजनों के Health की भी जांच होगी। तो आइए जाने इस बारे में और भी विस्तार से …

CAPF Ayushman Bharat Hospital List 2023

Article Name Capf Ayushman Bharat Hospital List
लाभार्थीCapf के  जवान
Official Website pmjay.gov.in
लाभ5 लाख तक निशुल्क इलाज
प्रक्रिया online 
संबधित मंत्रालयआयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्रालय, भारत सरकार

आयुष्मान भारत योजना से CAPF जवानों को होने वाले लाभ | Benefits of Ayushman Bharat Scheme to CAPF soldiers

अब हम आपको आयुष्मान भारत योजना के Capf जवानों को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। तो उनके लिए यह Article बहुत लाभदायक होने वाला है। Benefits of Ayushman Bharat Scheme to CAPF Soldiers की जानकारी इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • इस योजना के तहत, CAPF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के लगभग 28 लाख कर्मियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत योजना द्वारा कवर किया जाएगा ।
  • दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा अथवा आश्वासन योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित।
  • यह भारत में सार्वजनिक और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख का कवर प्रदान करता है।
  • 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर हकदार परिवार (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के लिए पात्र हैं।
  • सेवा के बिंदु पर लाभार्थी के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक Cashless पहुंच प्रदान करता है।

CAPF Ayushman Bharat Hospital List कैसे देखें 

अगर आप भी Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाना चाहते है। तो आपका यह जानना बहुत आवश्यक है कि CAPF Ayushman Bharat Hospital List कैसे देखें। तो Capf Ayushman Yojana Hospital List देखने की पूरी Process हम आपको विस्तार से बताएंगे । आप इस Process को Step by Step Follow करें।

  • Capf Ayushman Bharat Yojana Hospital List देखने के लिए सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे।
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open होगा।
  • इस Home Page पर दिखाई दे रहे Option फाइंड हॉस्पिटल पर click करें।
  • Ayushman Bharat Hospital List Check करने के लिए आप अपने राज्य को select करें।
  • इसके बाद जिले का नाम ,हॉस्पिटल नाम दर्ज करें, हॉस्पिटल स्पेशलिटी दर्ज करें।
  • अब आप पैनलबद्धता प्रकार को select करे। इसमें आप PMJAY और CAPF को select करे।
  • अब नीचे दिए गए Captcha Code को Fill करें और Search पर click करें।
  • आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके सामने Ayushman Bharat Hospital List  आ जाएगी।
  • इस तरह आप Capf Ayushman Bharat Hospital List देख सकते है।

CAPF Ayushman Bharat Yojana Hospital List PDF

हम आपको अब सीएपीएफ जवानों के लिए उपलब्ध ayushman bharat hospital list 2023 उपलब्ध करवाने जा रहे है। जो आपके लिए बेहद उपयोगी है।

Hospital NameStateDistrictHospital Contact
DR.FUTELA DENTAL CENTRETAMIL NADUCOIMBATORE-NA-
Nav Drishti Eye CentreNCT OF DELHISHAHDARA9962553631
Netram Eye CentreNCT OF DELHISOUTH EAST DELHI9212646655
SR Advance Dental ClinNCT OF DELHINORTH WEST DELHI9811911569
DELHI MULTI SPECIALITY DENTAL CLINICNCT OF DELHISHAHDARA8860364308
PRECISION DENTAL CARENCT OF DELHISOUTH DELHI9810268778
Dev Eye Centre (A Unit of Skiffle Healthcare Services Limited)UTTAR PRADESHALLAHABAD9871714798

FAQ’s CAPF Ayushman Bharat Hospital List 2023

Q. Capf Ayushman Bharat Hospital List कैसे देखें ?

Ans. Ayushman Bharat Hospital List देखने के लिए सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की Official Website https://pmjay.gov.in/ पर Visit करे ।

Q. आयुष्मान भारत योजना के Capf जवानों को होने वाले लाभ क्या क्या है?

Ans. आयुष्मान भारत योजना के Capf जवानों को होने वाले लाभ की जानकारी हमने उपर इस Article के जरिए दी है।

Q. आयुष्मान भारत योजना में नागरिकों को कितने रूपए तक की स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराई गई है?

Ans. आयुष्मान भारत योजना में नागरिकों को 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Comment