G20 Countries list 2023: जी 20 सम्मेलन में कौनसे देश शामिल है | कौनसे-कौनसे से देश भारत आये है

देश के सबसे बड़े Global event G 20 Sikhar Sammelan 2023 का आयोजन हो चुका है। आपको बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। जी 20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन दो बेहद अहम सत्र निर्धारित किए गए हैं।  जिसमे पहला सत्र ‘वन अर्थ’ (One Earth) और दूसरे सत्र ‘वन फैमिली’ (One Family) है। आप यह जानने के लिए जरूर Exited होंगे कि G 20 सम्मेलन में कौनसे देश सम्मलित है? तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको G 20 सम्मेलन में सम्मिलित देशों लिस्ट (G20 Countries list 2023) के बारे में कुछ खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है । तो इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

G 20 Shikhar Sammelan Union Members

G 20  जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है कि यह 20 सदस्यों का समूह है। G 20 Shikhar Sammelan Union Members के बारे में आप सभी जरूर जानना चाहते होंगे। साल 1997 में आए आर्थिक संकट के दो साल बाद 1999 में G 20 का गठन किया गया था। दुनिया की ⅔ आबादी इसके सदस्य देशों में निवास करती है, जबकि विश्व व्यापार में इनका हिस्सा 75 फीसदी है। तो आइए जाने जी 20 शिखर सम्मेलन यूनियन मेंबर्स के बारे में और भी विस्तार से …

G20 शिखर सम्मेलन के लाभ | G20 Summit Benefits 2023

दुनिया के सबसे बड़े मंच पर 20 देशों की महशाक्तियो का एक साथ मिलना बहुत अद्भुत है। G 20 सम्मेलन से भारत को बहुत उम्मीदें है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि G 20 शिखर सम्मेलन के लाभ क्या होंगे । तो आपको बताते है कि G 20 शिखर सम्मेलन से मिलने वाले  लाभ  के बारे में । जो कि निम्नलिखित है:

  • G 20 शिखर सम्मेलन में Global South के देशों के मुद्दों को उठाकर इस पूरे क्षेत्र का नेतृत्व हासिल करना चाहता है।
  • हमारे देश के PM मोदी जी का एक लक्ष्य है और साथ साथ यह भरोसा भी है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। वही  नए भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी।
  • G 20 के मंच पर आर्थिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बड़ी चर्चा होगी।
  • G 20 से पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य का अहसास करवाएगा।

जी 20 सम्मेलन में कितने देश है?

भारत की अध्यक्षता में हो रहे 18वां जी 20 शिखर सम्मेलन 2023  9 और 10 सितंबर को हो रहा है। जिसके चलते दुनियाभर से आए सभी राष्ट्र प्रमुखों और प्रतिनिधियों का स्वागत नई दिल्ली स्थिति भारत मंडपम  बहुत ही जोरो शोरो से किया गया है । हमारे देश भारत के लिए जी20 के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करना अपने आप में एक गर्व की बात है । वैसे क्या आप यह जानते है कि जी 20 सम्मेलन में कितने देश है? अगर नही जानते तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है । आपको बता दे कि जी 20 सम्मेलन में इस बार 21 से ज्यादा दुनिया भर के राष्ट्रध्यक्ष पहुंचे है । वैसे G 20 समिट के लिए 29 राष्ट्राध्यक्षों एवं 14 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को न्योता दिया गया था।

G 20 Shikhar Sammelan 2023 Countries List

अब हम आपको G 20 Shikhar Sammelan 2023 Countries List के बारे में जानकारी देंगे । जो कि निम्नलिखित है ।

जी-20 सदस्यों की G20 Countries List 2023 इस प्रकार है:-

 देशों के नाम  प्रधानमंत्री/ राष्ट्रपत्ति नाम
अर्जेंटीना मौरिसियो मैक्री
ऑस्ट्रेलिया एंथनी अल्बानीस
ब्राज़ील डिलमा रौसेफ
कनाडा जस्टिन पियरे जेम्स ट्रूडो
चीन शी जिनपिंग
फ्रांस इमैनुएल मैक्रों
जर्मनी फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
भारत श्री नरेंद्र मोदी
इंडोनेशिया जोको विडोडो 
इटली जॉर्जिया मेलोनी
जापान शिंजो आबे
कोरिया गणराज्य यूं सुक येओल
मेक्सिको एनरिके पेना नीतो
रूस व्लादिमीर पुतिन
सऊदी अरब शाह सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद
दक्षिण अफ़्रीका माटामेला सिरिल रामफोसा
तुर्किये राष्ट्रपति एर्दोगन 
यूनाइटेड किंगडम ऋषि सुनक
संयुक्त राज्य अमेरिका जो बाइडेन
बांग्लादेश शेख हसीना
Total20

G-20 में कौन कौन सम्मलित है?

जिस तरह चीन ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान दुनिया को अपनी चकाचौंध दिखाकर आर्थिक तरक्की की ओर बड़े कदम उठाए हैं, भारत के लिए जी-20 ठीक वैसा ही अवसर साबित होगा । जी 20 की अध्यक्षता ने पूरी दुनिया में भारत की छवि मजबूत की है। अब आप यह जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे कि आखिर G-20 में कौन कौन सम्मलित है? तो आइए आपको बताते है कि इस बार G 20 शिखर सम्मेलन में कौन कौन सम्मिलित हुए है।

जी 20 में कौन से देश भारत आएंगे

काफी समय से जिस जी 20 का इंतजार देश का हर एक नागरिक बड़ी ही बेसब्री से कर रहा था । वो घड़ी अब आ चुकी है । भारत की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन की Theme ‘वसुधैव कुंटुंबकम’ रखी गई है। आपको बता दे कि इसलिए ही इस शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर ही ‘one arth’, “one Family’ और ‘वन फ्यूचर’ सत्र होंगे। आप में से बहुत लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि जी 20 में कौन से देश भारत आएंगे । तो आपको बता दे कि जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।

FAQ’s G20 Countries list 2023

Q. जी 20 2023 में कितने देश हैं?

Ans  20 यानी group of Twenty , जैसा कि नाम से ही मालूम पड़ जाता है कि 20 सदस्यों का समूह है। इस गुट में 19 देश और यूरोपीय यूनियन शामिल है।

Q. G20 को क्या हैं?

Ans G20 यानी ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है।

Q. G20 के नए अध्यक्ष कौन है?

Ans 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न होगा ।

Leave a Comment