जमीन का नक्शा कैसे देखें : मोबाइल पर खेत/जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखें

Jamin ka Naksha:- यदि आप अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में हमने ऑनलाइन जमीन देखने की प्रक्रिया को आसान भाषा में लिखा है। आपको जानकर हर्ष होगा कि सभी राज्यों के भू राजस्व विभाग द्वारा खेत/जमीन का नक्शा, प्लॉट/भूखंड का नक्शा, गांव, तहसील, जिला, राज्य का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। अब किसान घर बैठे मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से खेत/जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं। हम इस लेख में जानेंगे कि कैसे ऑनलाइन Jamin Ka Naksh निकाल सकते हैं। जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी। यह सभी आप इस लेख में जानने वाले हैं। अतः जमीन का नक्शा डाउनलोड करने एवं प्रिंट करने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। आप ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
आइए जानते हैं, जमीन का नक्शा कैसे देखें? नक्शा डाउनलोड कैसे करें? jamin ka map kaise nikale? ऑनलाइन जमीन का मैप कैसे निकाले? इस संबंध में संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है। आप भी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

khasra Number se Jamin Ka Naksha (All States)

खेत/जमीन एवं अपनी भूमि का नक्शा देखने के लिए निचे दी गई सारणी में अपने राज्य का चुनाव करें और सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

जमीन का नक्शा कैसे देखें

भू-राजस्व परिषद/ विभागों द्वारा जमीन नक्शा, शजरा रिपोर्ट, नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। जो भी काश्तकार/ किसान भूमि के मालिक नक्शा  निकालना चाहते हैं तथा Land map प्रिंट करना चाहते हैं। तो राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। तमाम राज्यों के अलग-अलग ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं:-

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा

Jameen Ka Naksha देखना और प्रिंट निकालना बहुत ही आसान है। किसान खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। राजस्थान वासी bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। मध्य प्रदेश निवासी mpbhulekh.gov.in बिहार निवासी bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। हम आपको उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल से नक्शा डाउनलोड करने और प्रिंट निकालने की प्रक्रिया दिखा रहे हैं।

सर्वप्रथम upbhunaksha.gov.in पर विजिट करें

उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन भू नक्शा, प्लॉट का नक्शा, जमीन का नक्शा, डाउनलोड कर सकते हैं। 

UP Bhunaksha

जिला तहसील गांव का चुनाव करें

ऑफिशल पोर्टल पर अपने जिले का तहसील का तथा गांव का चुनाव करें।

Bhunaksha up

खसरा/गाटा संख्या दर्ज करें

भू नक्शा देखने के लिए खसरा /गाटा संख्या तथा नाम का चुनाव कर सकते हैं। नामांतरण दिनांक के आधार पर भी नक्शा देख सकते हैं।

Jameen Ka naksha

Map Report पर क्लिक करें

निचे प्लाट इन्फो में Map Report पर क्लिक करें

कैप्चा कार्ड दर्ज करें

न्यू विंडो ओपन होगा यहाँ कैप्चा कार्ड भरें

Zameen Ka Naksha

Show PDF पर क्लिक करें

UP Jameen Ka Naksha

न्यू विंडो ओपन होगा यहाँ शजरा नक्शा PDF दिखाई देगा।

Bhu Naksha डाउनलोड करें

Up Zameen Ka Naksha

FAQ’s Jamin ka map kaise nikale

Q. जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Ans. ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखना बहुत ही आसान है। सबसे पहले भू राजस्व विभाग के भू-नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। यदि आप उत्तर प्रदेश निवासी हैं तो  यूपी भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या दर्ज करें। कैप्चा कोड फील करें। खाता संख्या पर क्लिक करें। नक्शा देखें पर क्लिक करें संपूर्णता दिखाई देगा।

Q. जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

Ans. जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या दर्ज करें नक्शा देखें और डाउनलोड पर क्लिक करें।

Q. जमीन का नक्शा कैसे निकाले?

Ans. जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या या नाम दर्ज करें। अपना नक्शा चाहिए और डाउनलोड पर क्लिक करें। सेव करें आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment