Bhulagan Bihar 2023: भू लगान बिहार एवं जमीन का रसीद ऑनलाइन देखें

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार:- भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू लगान रसीद प्राप्त करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। बिहार निवासी घर बैठे जमीन का Online Lagan Bihar भर सकते हैं। जमीन का नई रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे Online Rasid Bihar 2023 कैसे निकाल सकते हैं। पुराना भू लगान व बकाया देख सकते हैं। Challan और ई चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार के भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in/ से जमीन संबंधी जानकारी, अपना खाता, बिहार भूलेख, जमाबंदी पंजी, खसरा खतौनी, ऑनलाइन भू लगान (Bhulagan Bihar) भर सकते हैं।

इस लेख में उन सभी जिलों की लिस्ट भी शामिल की जा रही है। जिनका Bhu Lagan ऑनलाइन पटा सकते हैं। अधिकांश बिहार निवासी जानकारी के अभाव में  ऑनलाइन भू लगान नहीं भर पा रहे थे। अब लेख में दी गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन जमीन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं और लगान भुगतान कर सकते हैं।

Bhulagan Bihar 2023 | भू लगान बिहार | जमीन का रसीद

About Articleजमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार 
StateBihar
Year2023
Bihar BhulekhClick Here
Bihar Bhu NakshaClick Here
भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभागwww.bhulagan.bihar.gov.in

बिहार ऑनलाइन भू लगान (जमीन का रसीद कैसे काटे)

जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने के लिए बिहार निवासियों को नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए। दी गई प्रक्रिया के आधार पर आसानी से जमीन की रसीद ऑनलाइन काटी जा सकती है। तथा भू लगान ऑनलाइन पटाया जा सकता है।

सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

Online Lagan

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भू लगान पर क्लिक करें।

Bhu Lagan

ऑनलाइन भू लगान पर क्लिक करें।

Bihar Online Lagan

जिला अंचल हल्का मौजा दर्ज करें आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें।

वर्तमान भाग और पृष्ठ संख्या दर्ज करें।

NOTE:- वर्तमान भाग और पृष्ठ संख्या जमाबंदी पंजी में दिखाई देगी। इसलिए यदि आपके पास जमाबंदी पंजी नहीं है। तो आप पहले लिंक पर क्लिक करें और जमाबंदी पंजी देखें

सुरक्षा कोड दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।

Bihar Lagan (2)

रैयत नाम दिखाई देगा लिस्ट में देखें शब्द पर क्लिक करें।

Jameen ki Rashid

रैयत नाम से भू लगान की संपूर्ण विवरण दिखाई देगी। इस सूची में रैयत नाम से बकाया कुल देय राशि आदि का विवरण दिखाई देगा।

Bihar Jameen Ki Rasid
  • ऑनलाइन भुगतान करने से पहले निजी जानकारी में दिए गए स्टार मार्क को पूरा भरे।
  • नाम मोबाइल नंबर एड्रेस पूरा भरे।
  • आई एग्री और ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें।

NOTE:- ऐसे ही आप ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करते हैं। आपके सामने भुगतान संख्या और ट्रांजैक्शन आईडी का एक पॉप आ पाएगा। आप इस आईडी को लिख लें।

  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें। बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और सबमिट कर दे।
  • भू लगान रसीद प्राप्त करें।
  • जैसे ही ट्रांजैक्शन पूर्ण होता है आप  प्रिंट आउट ले सकते हैं।
  • भू लगान रसीद /स्थिति ऑनलाइन देखें

ऊपर दी गई प्रक्रिया के आधार पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जो कि एक आसान प्रक्रिया है। इसके अतिरिक्त यदि आप अपने भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं। तो होम पेज पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

होम पेज पर लंबित भुगतान देखें पर क्लिक करें।

Online Lagan Bihar

जो आपने ट्रांजैक्शन आईडी लिखी थी उसे दर्ज करें।

ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।

लगान भुगतान क्या चालान और ई चालान दिखाई देगा। दिए गए विवरण को प्रिंट आउट कर सकते हैं और जमीन का रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार के जिलों की लिस्ट जहां जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते हैं

राज्य के लगभग सभी जिलों का ऑनलाइन भू लगान भर सकते हैं। जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते हैं। पुराना भू लगान देख सकते हैं:-

नालंदा – Nalandaअररिया – Araria
सुपौल – Supaulअरवल – Arwal
औरंगाबाद – Aurangabadबाँका – Banka
बेगूसराय – Begusaraiभागलपुर – Bhagalpur
भोजपुर – Bhojpurबक्सर – Buxar
दरभंगा – Darbhangaपूर्वी चम्पारण – East Champaran
गया – Gayaगोपालगंज – Gopalganj
जमुई – Jamuiजहानाबाद – Jehanabad
कैमूर – Kaimurकटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagariaमधेपुरा – Madhepura
लखीसराय – Lakhisaraiमुंगेर – Monghyr
मधुबनी – Madhubaniकिशनगंज – Kishanganj
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpurनवादा – Nawada
पूर्णिया – Purneaपटना – Patna
सहरसा – Saharsaसमस्तीपुर – Samastipur
सारन – Saranरोहतास – Rohtas
सीतामढ़ी – Sitamarhiशिवहर – Sheohar
सीवान – Siwanवैशाली – Vaishali
शेखपुरा – Shiekhpuraपश्चिमी चम्पारण – West

FAQ’s जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार 2023

Q. जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार कैसे देखें?

Ans. बिहार जमीन का भू लगान रशीद पटाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल पर विजिट करके भुगतान स्थिति पर क्लिक करें। ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें। जमीन की ई चालान और रसीद देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे?

Ans. जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑनलाइन भू लगान भुगतान पर क्लिक करें। जिला अंचल हल्का मौजा दर्ज करें। भाग संख्या और पृष्ठ संख्या दर्ज करें। जो की जमाबंदी पंजी में दर्ज होती है। खोजे पर क्लिक करें आवश्यक विवरण दर्ज करें और ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करें। यहां पर आपको ट्रांजैक्शन आईडी दी जाएगी। जिसे आप लिखकर जरूर रखें और भुगतान करें पर क्लिक कर दें।

Q. बिहार भू लगान रसीद कैसे कांटे?

Ans. भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर ऑनलाइन भू लगान पर क्लिक करें। जिला अंचल मौजा हल्का दर्ज करें। भाग संख्या पृष्ठ संख्या दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें। दी गई लिस्ट में देखें पर क्लिक करें। रैयत का नाम दर्ज करें। मोबाइल नंबर पता दर्ज करें ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें। यहां पर आपको भुगतान आईडी और ट्रांजैक्शन आईडी दी जाएगी। इसे जरूर लिख ले ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें। बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें। आपका भू लगान ऑनलाइन भर लिया जाएगा।

Q. बिहार जमीन की रसीद कैसे निकाले?

Ans. भू लगान पृथ्वी को ऑनलाइन देखने और निकालने के लिए होम पेज पर दिए गए लंबित भुगतान देखें पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और कमेंट करें दी गई पर्ची को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment