Bhu Naksha Jharkhand 2023: भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे देखें

Bhu Naksha Jharkhand:- यदि आप झारखंड के खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित  हो सकता है. इस लेख में आप बखूबी जान पाएंगे कि ऑनलाइन Bhunaksha Jharkhand कैसे देख सकते हैं . आपको जानकर हर्ष होगा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू नक्शा झारखंड ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है।

झारखंड निवासी ऑफिशल पोर्टल jharbhunaksha.jharkhand.gov.in से खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। अब किसान  मोबाइल से भी खेत/जमीन प्लॉट भूखंड का Bhu Naksha ऑनलाइन देख सकते हैं। Jharbhunaksha (झारखंड भू नक्शा) Online देखने की प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। आप दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

गत वर्षों में जमीन एवं भूखंड के मालिक को जमीन खेत का नक्शा, खतियान रजिस्टर 2 भू राजस्व अधिकारियों से प्राप्त करना पड़ता था। जो कि एक जटिल प्रक्रिया थी। अब इस जटिल प्रक्रिया को सहजता से प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।

घर बैठे इंटरनेट एवं मोबाइल की सहायता से झारखंड का संपूर्ण Bhu Naksha ऑनलाइन देख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए इसमें नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करेंगे तो आप निश्चित तौर पर किसी भी जिले  अंचल हल्का मौजा का Bhu Naksha Jharkhand देख सकेंगे।

Bhu Naksha Jharkhand (jharbhunaksha nic in)

दरअसल, किसानों को राजस्व विभाग द्वारा जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे खतियान रिजिस्टर 2 (पंजी) जमीन का रेखांकित मानचित्र उपलब्ध करवाकर किसानों की बहुत मदद की गई है। किसान घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी देख सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन अपलोड किए गए दस्तावेज किसान को जमीन से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराते हैं। इसलिए हम आपको कुछ बिंदुओं के माध्यम से बताना चाहेंगे कि झारखंड के किसान डाउनलोड किए गए Bhu Naksha Jharkhand का उपयोग किस तरह से कर सकते हैं। तथा ऐसे कौन से माध्यम है, जहां पर इसका उपयोग करना निषेध एवं आवश्यक है।

सर्किल रेट झारखण्डक्लिक करें
रैयत नाम से खोजे Jharkhand क्लिक करें
झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 देखेंक्लिक करें

Jharkhand Bhunaksha के उपयोग

  • डाउनलोड किए गए bhulekh mape Jharkhand का किसान जमीन से जुड़ी जानकारी हेतु उपयोग कर सकते हैं।
  • जमीन की रजिस्ट्री एवं स्थानांतरण होने की स्थिति में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने में।
  • डाउनलोड किए गए जमीन के नक्शे में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की दिशाएं एवं रेखा के मानचित्र का पता कर सकते हैं।
  • जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में Download किए गए दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।
  • जमीन के दस्तावेज आवश्यकता के रूप में प्रस्तुत करने के दौरान प्रमाणित करवाना आवश्यक है। जो कि पटवारी/लेखपाल या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाया जा सकता है।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ने के दौरान किसान को प्रमाणित jharbhunaksha की आवश्यकता होगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने के लिए जमीन से जुड़े प्रमाणित दस्तावेज ही प्रस्तुत करने होंगे।

भू नक्शा झारखंड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें।

Jh Bhu Naksha डाउनलोड करने के लिए झारखंड राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। तथा नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल jharbhunaksha.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।

Jharkhand Bhunaksha (2)

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला सर्किल हल्का मौजा का चुनाव करें।

प्लॉट संख्या पर क्लिक करें।

Plot Info चेक करें।

जैसे ही आप प्लॉट पर क्लिक करते हैं। खतियान नाम दिखाई देगा। इसमें दिए गए विवरण की पुष्टि करें।

Map Report पर क्लिक करें।

मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। इसमें दिए गए विकल्पों का चुनाव करें।

Show Report / Show Report PDF पर क्लिक करें।

Jhar Bhumi Naksha

शो रिपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। इसमें नक्शा प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा। नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

इसी प्रकार झारखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल से किसी भी जिले सर्किल हल्का मौजा का नक्शा चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड के समस्त जिलों के लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है।

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल पर सभी जिलों का Bhu Naksha उपलब्ध करा दिया गया है। इन सभी जिलों के लिस्ट इस प्रकार है:-

गढवा – Garhwaपलामू – Palamu
लातेहार – Lateharहजारीबाग – Hazaribagh
चतरा – Chatraकोडरमा – Koderma
गिरीडीह – Giridihरामगढ़ – Ramgarh
बोकारो – Bokaroगुमला – Gumla
धनबाद – Dhanbadलोहरदग्गा – Lohardaga
सिमडेगा – Simdegaराँची – Ranchi
खुटी – Khuntiपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
सराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawanपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
जामताड़ा – Jamtaraदेवघर – Deoghar
दुमका – Dumkaपाकुड़ – Pakur
गोड्डा – Goddaसाहिबगंज – Sahebganj

झारखंड भू नक्शा देखने हेतु Mobile App

जो व्यक्ति घर बैठे खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। bhu naksha jharkhand app डाउनलोड करने के लिए दिए गए गूगल प्ले स्टोर लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन में Bhu Naksha देखने की प्रक्रिया ऐसी ही रहेगी। जैसे इस लेख में दी जा रही है।

Jhar Bhunaksha App

FAQ’s Bhu Naksha Jharkhand 2023

Q. झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans. भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल से झारखंड के सभी जिले सर्किल हल्का मौजा का भू नक्शा चेक कर सकते हैं। भू नक्शा देखने के लिए

  • सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल jharbhunaksha.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला सर्किल हल्का मौजा का चुनाव करें।
  • प्लॉट संख्या पर क्लिक करें।
  • plot info चेक करें।
  • जैसे ही आप प्लॉट पर क्लिक करते हैं खतियान नाम दिखाई देगा। इसमें दिए गए विवरण की पुष्टि करें।
  • Map Report पर क्लिक करें।
  • मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा इसमें दिए गए विकल्पों का चुनाव करें।
  • Show Report / Show Report PDF पर क्लिक करें।
  • शो रिपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा इसमें नक्शा प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा। नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Q.झारखंड भू नक्शा मोबाइल पर कैसे देखें?

Ans. भू नक्शा मोबाइल पर देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर लिंक पर क्लिक करें।

Q. झारखंड भू नक्शा से संबंधित समस्या के लिए कहां संपर्क करें?

Ans. झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। यदि किसी खाता संख्या या खाता धारक के नाम पर भु नक्शा ऑनलाइन अपलोड नहीं है। तो आप इसकी शिकायत जिला तहसील राजस्व विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं। एवं अपने नजदीकी पटवारी एवं लेखपाल से भी मिल सकते हैं।

Q. अपने खेत का नक्शा कैसे देखें?

Ans. अपने खेत का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सभी राज्यों द्वारा ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। झारखंड भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जिला  तहसील हल्का मौजा का चुनाव करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें आप खेत का नक्शा देख पाएंगे।

Leave a Comment