खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन कैसे चेक करें | Khasra Khatauni Uttar Pradesh

खसरा खतौनी नाम अनुसार:- यदि आप अपने खेत जमीन का खसरा खतौनी नाम अनुसार देखना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। इस लेख में हम आसान भाषा में आपको बताएंगे कि कैसे आप Khasra Khatauni Name Anusar देख सकते हैं। इसके लिए किसान के पास खाता संख्या, खसरा नंबर होना आवश्यकता नहीं है। आपको जानकर हर्ष होगा कि भारत के लगभग सभी राज्य, राजस्व विभाग द्वारा Bhulekh Website लॉन्च किए जा चुके हैं। जहां से जमीन के दस्तावेज (Bhulekh Online) देख सकते हैं। जैसे जमाबंदी, खसरा खतौनी, नक्शा इत्यादि। यह सभी दस्तावेज किसान Mobile पर भी देख सकते हैं। हम आपको Mobile पर कैसे खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रक्रिया बता रहे हैं। आप इस लेख को पढ़ें और दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

खसरा खतौनी नाम अनुसार 2023

केवल नाम अनुसार खसरा खतौनी देखने की प्रकिया यहाँ दी जा रही हैं। अपने राज्य का चुनाव करें:-

नाम से खसरा खतौनी Online कैसे निकाले?

अब किसान के लिए नाम से Khasra Khatauni Naksha देखना बहुत आसान हो गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित सभी राज्यों के Bhulekh Portal पर केवल नाम से भी जमीन के Land Records निकाले जा सकते हैं। यह सभी दस्तावेज किसान घर बैठे मोबाइल पर भी देख सकते हैं। और हां, हम आपको इस Website (www.bhulekhapnakhata.in) पर वह सभी आसान प्रक्रिया लिखते हैं जिससे घर बैठे नाम, खाता संख्या, खसरा नंबर से जमाबंदी पंजी, खसरा खतौनी, नकल इत्यादि दस्तावेज देखने में आसानी हो सके। इसके लिए आप इस Website को Bookmark कर सकते हैं। चलिए हम आपको नाम से खसरा, खतौनी निकालने की प्रक्रिया दिखा रहे हैं। साथ ही आपको उन सभी राज्यों की लिस्ट भी दे रहे हैं। जहां से आप अपने राज्य का चुनाव करके जमीन से जुड़े भूलेख दस्तावेज Online देख सकते हैं:-

खतरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन देखें?

Bhulekh khasra khatauni देखने के लिए किसान/ रैयत/ खातेदार का नाम दर्ज  करना होता है और यह बहुत आसान प्रक्रिया है। इसके लिए कोई खास अनुभव की आवश्यकता नहीं है। बस आप इस लेख में दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक Follow करें। आप निश्चित तौर पर केवल नाम से भी खसरा खतौनी देख पाएंगे। हमने आपको ऊपर इस लेख में अन्य राज्यों की लिस्ट दी है। जहां से आप जमीन की जमाबंदी, खसरा खतौनी, पंजी देख सकते हैं। इस लेख में हम आपको उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के भुइयाँ Official Website (bhuiyan.cg.nic.in) से खसरा PII और खतौनी BI नाम से देखने की प्रक्रिया लिख रहे।

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ ऑफिशल वेबसाइट CG Bhuiyan पर विजिट करें। 
  • जिला तहसील ग्राम एवं ग्राम कॉर्ड का चयन करें।
  • खसरा नंबर एवं नाम से खसरा खतौनी देखने के विकल्प का चुनाव करें।
  • किसान का नाम दर्ज करें और खोजें पर क्लिक करें।
Name se Khasra

जैसे ही आप नाम दर्ज करते हैं। इस नाम से जुड़े सभी किसानों की लिस्ट दिखाई देगी। जिस किसान के नाम खसरा खतौनी विवरण देखना चाहते हैं। उस का चुनाव करें।

यहां पर आपको कुछ खसरा नंबर से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।

Khasra Khatauni Name Anusar

डिजिटल हस्ताक्षर खतौनी BI डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा PII नंबर दिखाई देंगे। आप इस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर आप छत्तीसगढ़ ऑफिशल पोर्टल पर भुइयाँ, खसरा खतौनी देख सकते हैं।

FAQ’s खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन 2023

Q.  नाम से खसरा खतौनी कैसे देखे?

Ans. केवल किसान के नाम से खसरा खतौनी देखना एक के लिए भूलेख ऑफिशल  पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें एवं किसान के नाम विवरण देखने के विकल्प का चुनाव करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और दिखाई दे रही खसरा खतौनी रिपोर्ट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।  इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Q. क्या केवल नाम से खसरा खतौनी डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans. जी हां बिल्कुल, यदि आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ या अन्य किसी भी राज्य में निवास करते हैं। आप उसके भूलेख ऑफिशल वेबसाइट पर केवल किसान/ काश्तकार/ रैयत /खाताधारी का नाम दर्ज करके आसानी से जमीन से जुड़े खसरा खतौनी जमाबंदी को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. मोबाइल पर नाम से खसरा खतौनी कैसे देखे?

Ans. जमीन से जुड़े एवं दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी जमाबंदी भूलेख दस्तावेज को ऑनलाइन देखने के लिए मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर किसी भी उपकरण का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल पर यह सभी दस्तावेज देखना चाहते हैं। तो पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और वेबसाइट होम पेज पर उसी प्रक्रिया को फॉलो करें। जो प्रक्रिया में ऊपर दी गई है

Leave a Comment