Khet Ki Jamabandi 2024:- अब किसान को खेत की जमाबंदी निकालने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब पटवारी, लेखपाल, एवं भू राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास जाने की आवश्यकता नहीं हैं। घर बैठे मोबाइल से भी खेत की जमाबंदी देख सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कैसे Khet Ki Jamabandi ऑनलाइन निकाल सकते हैं। भारत के सभी राजस्व विभाग, राजस्व परिषद, भूमि सुधार विभाग द्वारा खेत से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे जमाबंदी, खसरा खतौनी, भू अभिलेख, भूलेख, ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। जिसे कोई भी किसान नाम से, खसरा संख्या से देख सकते हैं।
आइए जानते हैं, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले? ऑनलाइन जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें? जमाबंदी निकालने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? जमाबंदी नकल कैसे देखें? जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। इसे ध्यान पूर्वक फोलो करें।
खेत की जमाबंदी 2024
भारत के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। Bhulekh से संबंधित ऑफिशल पोर्टल भी लांच किए गए हैं। यदि आप राजस्थान निवासी हैं। तो खेत की जमाबंदी निकालने के लिए ऑफिशल पोर्टल apnakhata.raj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के किसान upbhulekh.gov.in मध्य प्रदेश के किसान mpbhulekh.gov.in बिहार के किसान biharbhumi.bihar.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। खेत की जमाबंदी, खसरा खतौनी, खेत की नकल ऑनलाइन देख सकते हैं।आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश के ऑफिशल वेबसाइट से खेत की जमाबंदी निकालने की प्रक्रिया दिखा रहे हैं।
खेत की जमाबंदी कैसे निकाले
- अपना खाता apnakhata.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें
- उम्मीदवार को पहले अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा पोर्टल पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। इस मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें तथा जिले के नाम पर क्लिक करें।
- अपने जिले का नाम चुने
- उम्मीदवार जिस जिले का निवासी है। उस जिले के नाम पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम बीकानेर जिले पर क्लिक कर रहे हैं।
तहसील का चुनाव करें
गांव का चुनाव करें
जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
नकल जमाबंदी देखें
इसी प्रकार सभी राज्यों के ऑफिशल पोर्टल से Khet Ki Jamabandi Online डाउनलोड कर सकते हैं।
Khet Ki Jamabandi Kaise Nikale (All State)
आप वेबसाइट के होम पेज (Home Page) पर विजिट करें और आप जिस राज्य का भू नक्शा देखना चाहते है उसका चुनाव करें। आपको लगभग 12 राज्यों के भूलेख, जमाबंदी, खतौनी, पंजी आदि देखने की आसान प्रक्रिया दी गई है.
Khet Ki Jamabandi Mobile App
घर बैठे मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से जमीन जमाबंदी, खसरा खतौनी देख सकते हैं। और डाउनलोड कर सकते हैं। अब घर बैठे Jameen ki Jamabandi देखने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
Very nice article……………keep it up……….
Very useful article….