उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकले : UK Pariwar Khoje 2024

उत्तराखंड के नागरिकों के लिए Pariwar Register Nakal एक ऐसा सरकारी Document है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण यानी लेखा जोखा होता है। परिवार रजिस्टर नकल के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए एक Web Portal edistrict.uk.gov.in Launch किया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही परिवार रजिस्टर उत्तराखंड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिकांश नागरिक इस बारे में नही जानते है ,जिसके कारण उन्हें कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है। तो इस Article के माध्यम से हम आपको परिवार खोजें उत्तराखंड ,Parivar Register Uttarakhand, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड करें जैसे कई विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें….

भूलेख उत्तराखंड खसरा, खतौनी देखें

परिवार रजिस्टर उत्तराखंड 2024

आपने परिवार रजिस्टर उत्तराखंड के बारे में तो जरूर सुना होगा। अगर आप उत्तराखंड के निवासी है तो आपके लिए यह Article बहुत ही लाभदायक होने वाला है। क्योंकि जब भी आप किसी सरकारी योजना के लिए Apply करते है तो आपके पास परिवार रजिस्टर की नकल की सख़्त आवश्यकता होती है। दरअसल परिवार रजिस्टर उत्तराखंड 2024 में हमारे परिवार के सभी सदस्यों के नाम का विवरण होता है । अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं भी है । तो आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है ,क्योंकि अब आप इसे आसानी से घर बैठे ही Online निकाल सकते है। इसके लिए आपको इसकी Official Website edistrict.uk.gov.in पर जाना होगा। इस website पर जाकर आपको एक आसान सी process को Follow करना है ।इसके बारे में हम आपको इस Article के माध्यम से बताएंगे । तो आइए जानते है इस बारे में ….

परिवार खोजे Uttarakhand 2024

आर्टिकल Nameउत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड करें 
राज्यउत्तराखंड
आवेदन प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीउत्तराखंड के नागरिक
उद्देश्य परिवार रजिस्टर नकल के लिए online आवेदन स्वीकार करना
Official Website https://eservices.uk.gov.in/
वर्ष2024

उत्तराखंड परिवार खोजे एवं नकल निकाले

अगर आपका नाम परिवार खोजे उत्तराखंड में नही है। तो आप इसे जल्दी ही Add करवा लीजिए । क्योंकि इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मिलता रहता है । इसके अंर्तगत आपके परिवार के सारे सदस्यों की जानकारी का पूर्ण विवरण होता है।उत्तराखंड सरकार द्वारा Uttarakhand Parivar Register Nakal E- district उत्तराखंड के Portal eservices.uk.gov.in पर Launch कर दिया है। जिससे अब Uttarakhand के नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। इसके लिए आपको Uttarakhand e-district पोर्टल पर Visit करना होगा । यहां आपको online ही Parivar Khoje Uttarkhand से जुडी सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी। 

Parivar Register Nakal Uttarakhand

Uttarakhand राज्य में Parivar Register एक बहुत ही उपयोगी सरकारी दस्तावेज है । इसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण जैसे कि परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि के बारे में जानकारीयां सम्मिलित रहती है । अगर आप भी Uttarakhand राज्य के नागरिक है और Parivar Register Uttarakhand की नकल निकालना चाहते है, तो अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । क्योंकि अब आप Uttarakhand के E – District Website पर जाकर आसानी से परिवार रजिस्टर नकल Download कर सकते है । इसके लिए आपको एक आसान सी Process Follow करनी होगी । जिसके जरिए आप आसानी से Parivar Register Uttarakhand देख पाएंगे ।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड कैसे करें 

अब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड कैसे करें के बारे में । तो इसके लिए आपको नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करना है। जो कि निम्नलिखित है :

  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड  करने के लिए आप सबसे पहले e-district की Official Website पर जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करें
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा ।
  • इस Home Page पर दिए गए option  “सेवाएं”  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आपके सामने कुछ Options दिखाई देंगे ।आपको इनमे से “परिवार रजिस्टर विवरण”  पर Click करना है ।
  • अब आपके सामने एक New page open होगा। यहां आपको अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत और ग्राम पंचायत को select करना है।
  • सभी जानकारी Select करने के बाद अब आपको परिवार के मुखिया का नाम डालना होगा और इसके बाद आप “खोजें” button पर Click करें।
  • अब आपके सामने एक सूची open होगी।इसमें आपको अपना नाम select कर “Click Here” button पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके परिवार का पूरा विवरण आ जाएगा।  अब इसे आप Print और download कर सकते हैं

तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment