पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही द्वारा देश के कुल 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- रु. की राशि transfer की जाएगी। भारत सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि 8 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के Bank Account में Transfer की जाएगी। अगर आप भी इस Yojana का हिस्सा बनना चाहते है तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किस तरह से होता है। सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिसके माध्यम से छोटे व सीमांत किसान आसानी से अपने मोबाइल पर sms के माध्यम से सभी किश्तों की update पा सकते है ।

इस Article के जरिए हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल नंबर चेक करने से जुड़ी खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 | PM Kisan Nidhi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। PM Kisan Nidhi Yojana के तहत सरकार किसानों के Bank Account में 6000 रूपये को दो-दो हजार की तीन किश्तों में Transfer करेंगे। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 वीं किस्त जारी करने के लिए सरकार ने तारीख की घोषणा कर दी है। आपको बता दे कि 15 नवंबर 2023 को किसानों के Bank Account में योजना की राशि Transfer कर दी जाएगी। इससे पहले 14 वी किश्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 को किसानों के अकाउंट में 27 जुलाई 2023 को Transfer की गई थी।

यदि आप PM Kisan Nidhi Yojana से जुड़े हैं  तो आपको EKYC करवाना बहुत आवश्यक है । अगर आपने EKYC नही करवाई है ,तो आपकी किश्तें अटक सकती है। इसके साथ ही साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भू-सत्यापन करवाना भी बहुत जरूरी है।

पीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल नंबर चेक

Article Nameपीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल नंबर चेक
विभागDepartment of Agriculture and Farmers Welfare Ministry of Agriculture and Farmers Welfare Government of India
प्रक्रियाonline
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.pmkisan.gov.in/
वर्ष2023
Toll free number1800115526
Email IDpmkisan-ict@gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना आप यह सभी जरूर जानना चाहते होंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें । तो हम आपको बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर check करने के लिए एक आसान सी Process बताएंगे। जिसे आपको स्टेप by स्टेप Follow करना है। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर check करने के लिए आप सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाए।
  • दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा।
  • इसके बाद इस होम पेज में आपको Farmer Corner के option पर Click करना है। यहां आपको खूब सारे Options देखने को मिलेंगे।
  • इन Options में आप Beneficiary Status के option  को select करे।
PM Kisan Nidhi Yojana Mobile Number Check
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज open हो जाएगा ।उसमें पी.एम किसान में Registration मोबाइल नंबर फिर captcha Code दर्ज करना होगा और Get Data के option पर Click करे। और यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • OTP सत्यापन करें। सत्यापन के बाद आपको PM Kisan Nidhi Yojana का Registration Number मिल जायेगा।
PM Kisan Yojana Mobile Number Check
  • इस ऑप्शन पर Click करते ही आपके सामने लाभार्थी को जो 2000 रूपये की जितनी किस्त मिली होंगी वो दिखने लगेंगी।
  • तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाइल नंबर check कर सकते है।

पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें | PM Kisan Mobile Number Update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि को चेक करने के लिए Mobile number का link होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इस Registered Mobile Number के जरिए किसानों को सरकार द्वारा जारी सभी Update मिलती रहती है। तो अगर आप भी यह जानना चाहते है कि पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, तो आपको बस नीचे दी गई Process को Step by Step Follow करना है।

  • पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले PM किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाए।
  • दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा।
  • इस home Page पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का option दिखाई देगा।
PM Kisan Nidhi Mobile Number Update
  • इस फॉर्मर्स कार्नर के अंतर्गत आपको ई-केवाईसी के option को select करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने new Page खुलने पर आपका आधार नंबर प्रदर्शित होगा।
  • आधार नंबर अंकित करने के बाद सर्च के बटन को select करें।
PM Kisan Mobile Update
  • अब next Page में अपना मोबाइल नंबर जिससे आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
  • अब नीचे  दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें जिससे Update का पेज open होगा।
  • अब आप जिस मोबाइल नंबर को update करना चाहते हैं उसे यहां feel करे।
  • इसके बाद सभी भाषाओं के कैटलॉग update के बटन को select करें।
  • इस प्रकार आप आसानी से पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

FAQ’s पीएम किसान सम्मान निधि मोबाइल नंबर चेक

Q. पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें ?

Ans. पीएम किसान निधि में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप PM किसान सम्मान निधि योजना की Official Website https://pmkisan.gov.in/ पर visit करे।

Q. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in/  है।

Q. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान हेतु कहा संपर्क करें?

Ans. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए  इन Toll free number 1800115526 पर contact करे।

Leave a Comment