PM Kisan Pending List 2024 : पीएम किसान किसान पेंडिंग लिस्ट कैसे देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रूप में भारतीय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। PM Kisan Yojana किसानों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम किरदार निभा रही है। जिन किसानों ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के अंतर्गत आवेदन तो किया है। परंतु अभी तक ऑफीशियली आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है। यानी कि कुछ किसानों के आवेदन को अभी तक पेंडिंग में रखा गया है। ऐसे किसान जिनका नाम PM Kisan Pending List के अंतर्गत रखा गया है। ऐसे किसानों की सूची आप ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं।

इसी संबंध में आज का लेख होने वाला है। पीएम किसान पोर्टल पर Total Kisan Registration, PM Kisan Application Accepted, Rejected List or PM Kisan Pending List पीएम किसान एप्लीकेशन फॉर्म पेंडिंग सूची को देखने की प्रक्रिया लेख में नीचे दी गई है। आप इसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

पीएम किसान के 16 वीं किस्त का पैसा आधार नंबर से चेक करें खाते में आया या नहीं 

PM Kisan Pending List 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा आवेदन किए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस (Online Registration Status) को चार भागों में विभाजित किया गया है। अर्थात किसान PM Kisan Yojana Status को राज्य, जिला, तहसील तथा गांव के अनुसार सर्च कर सकते हैं। PM Kisan Yojana Pending List 2024 को गांव के अनुसार तथा किसान के नाम के साथ ऑनलाइन pmkisan.gov.in पोर्टल पर कैसे देखेंगे। इसे आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से जानने वाले हैं। पीएम किसान योजना पेंडिंग सूची 2024 ऑनलाइन देखने के लिए किसान को Mobile Number or Aadhar Card की आवश्यकता नहीं है।

पीएम किसान गांव अनुसार लाभार्थी सूची

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • पीएम किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई
  • किसान योजना से उन सभी किसानों को लाभ होगा जो सीमांत एवं लघु श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
  • जो किसान पूर्ण रूप से समृद्ध एवं पूर्व विकसित हैं ऐसे किसान योजना के पात्र नहीं है। तथा जिन किसानों ने पहले आवेदन कर दिया है। उन्हें अब तक दी गई राशि ऑनलाइन रिफंड करनी होगी।
  • किसान योजना के अंतर्गत किसानों को तीन किस्तों में वार्षिक ₹6000 अनुदानित राशि दी जाती है। कुछ राज्यों में राज्य सरकार द्वारा किसानों को इसी प्रकार से सहायता राशि दी जाती है।
  • किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अब तक 13 किस्त दी जा चुकी है।
  • अप्रैल जुलाई 2023 पेमेंट सर्किल में किसानों को 11,27,80,670 रुपए का भुगतान किया गया।

पीएम किसान पेंडिंग सूची कैसे देखें

PM Kisan Yojana Pending List ऑनलाइन देखने के लिए पीएम किसान ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। आसानी से PM Kisan Yojana Pending List 2024 देखने के लिए  दिए गए लिंक पर क्लिक करें। सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें:-

  • PM Kisan Village Dashboard में राज्य, जिला, तहसील गांव का चुनाव करें।
  • यहां पर किसान को चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें Online Registration Status पर क्लिक करें।

यहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित चार स्टेटस दिखाई देंगे

  • Total Registration Received
  • Accepted
  • Rejected
  • Pending List दिखाई देगी।

इस प्रकार जिन किसानों का PM Kisan Application Pending है। वह किसान पेंडिंग सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

Leave a Comment