केंद्र सरकार द्वारा 2015 में “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत जो भी महिला/पुरुष समूह या फिर व्यक्तिगत अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Help) यानी कि Business Loan बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) को बिजनेस प्रपोजल (Business Proposal) के अनुसार तीन अवस्थाओं में विभाजित किया गया है। ₹50,000 तक के Business Loan के लिए शिशु लोन, ₹500000 तक Business Loan के लिए किशोर लोन, 10,00000 रुपए तक के लिए तरुण लोन आवेदन किया जा सकता है।
Pradhan Mantri Business Loan के लिए आप Bank से आवेदन कर सकते हैं। जिसमें महिला पुरुष अपने छोटे बिजनेस को विकसित करने एवं नया बिजनेस शुरू करने में काफी मदद मिल सकेगी। चलिए अब हम जानते हैं। प्रधानमंत्री बिजनेस लोन / प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन देखें
Pradhan Mantri Business Loan | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जिसे बिजनेस लोन योजना भी कहा जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू किया गया था और फाइनैंशल ईयर (2023-2024) 14/07/2023 तक 12182508 लोन सैंक्शन किए जा चुके हैं। 9972183 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत सैंक्शन किए गए। PM Business Loan को आवेदक द्वारा 1 साल से लेकर 5 साल के भीतर कम ब्याज दर पर जमा करवाया जा सकता है। शिशु किशोर एवं तरुण बिजनेस लोन के अंतर्गत आवेदक अपने पूर्व बिजनेस (Fully Set Up Business) को विकसित करने या नया बिजनेस (Start Up Business) शुरू करने के स्वीकृत करवाया जा सकता है।
PM Mudra Loan Scheme के अंतर्गत लिया जाने वाला ब्याज बैंक पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इसके अतिरिक्त लोन का समय अवधि एवं जमा राशि पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पर भी PMMY Interest Rate निर्भर करती है। चलिए अब हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ को देखते।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के फायदे | मुद्रा लोन के लाभ | Mudra Loan Benefits
पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत Loan के लिए आवेदन करना उन सभी स्टार्टअप्स एवं पूर्व बिजनेस के लिए कम ब्याज दर पर मिलने वाला पहला Loan है। बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए बिजनेसमैन को भारी रकम ब्याज के रूप में अदा करनी होती है। परंतु PM Business Loan योजना के अंतर्गत निम्न आवेदक को होने वाले हैं जैसे:-
- लोन आवेदक कॉलेटरल फ्री Loan प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें बैंक/NBFC कोई भी कॉलेटरल एवं सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- किफायती ब्याज दरों का लाभ
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- महिला बिजनेसमैन के लिए ब्याज दरों में काफी गिरावट इसी लोन के अंतर्गत देखने को मिलती है।
- केंद्र सरकार द्वारा क्रेडिट गारंटी योजना के अंतर्गत लोन को काफी किफायती एवं सुरक्षित बनाया गया है।
- इस लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है।
- टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्टार्टअप्स के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है।
- सभी नॉन- फार्म एंटरप्राइज़ेज, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सम्मिलित बिजनेस लिस्ट
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत शुरू किए जाने वाले सभी प्रकार के व्यापर को इसमें सम्मिलित किया गया है। जिसमें ऑटोमोबाइल, फार्मिंग, पशुपालन, फूड एंड टैक्सटाइल बिजनेस, सर्विस सेक्टर के बिजनेस, कमर्शियल वाहन इन सभी केटेगरी में PMMY Loan Online Apply कर सकते हैं।
पुरुषों एवं महिलाओं के ऐसे ग्रुप जो सामूहिक तौर पर व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में प्राथमिकता दी गई है। ऐसे व्यापार जो घर से शुरू किए जा सकते हैं। या पहले से शुरू किए गए व्यापार को बड़े स्तर पर विकसित करने के लिए Tarun Loan यानी कि 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है। महिलाओं के आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण को विकसित करने के लिए महिला समूह व्यापार को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की बड़ी सौगात दी जा रही है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत जो भी बिजनेसमैन आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे दी गई महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान में जरूर रखें। यह हम आपको सारणी रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसमें Pradhan Mantri Loan Yojana (PM Business Loan) को संक्षेप में प्रस्तुत करता है:-
Business Loan Amount | Shishi Business Loan ₹50,000 Kishore Loan ₹50,001 – ₹5,00,000 Tarun Loan ₹5,00,001 – ₹10,00,000 |
लोन प्रकार (Types of Loan) | टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
ब्याज दर (Interest Rate) | आवेदक/Business की प्रोफाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक |
भुगतान अवधि | 12 महीने से 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%, बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है |
कोलैटरल / सिक्योरिटी | ज़रूरी नहीं है |
Official Portal | https://www.mudra.org.in/ |
PM Mudra Laon Application Form PDF Download | Click Here |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए क्या-क्या कागज चाहिए?
पीएम बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जिसमें मुख्य तौर पर शिशु लोन के लिए अलग फॉर्म भरना होगा तथा किशोर एवं तरुण बिजनेस लोन के लिए एक ही फॉर्म भरना होता है। अतः आप दिए गए दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- PM MUDRA Loan Application Form जो कि सही से भरा हुआ होना चाहिए इसी के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगी हो।
- महिला आवेदक एवं सह महिला आवेदक के पहचान पत्र के तौर पर सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पानी बिजली का बिल इतनी
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक
- बिजनेस पंजीकरण प्रमाणपत्र बिजनेस का स्थान तथा कितने वर्षों से बिजनेस को संचालित किया जा रहा है। इसे जुड़े कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
- आवेदक महिला यदि विशेष श्रेणी में आते हैं। जैसे sc.st.obc तो जाति प्रमाण पत्र दिया जाए।
- NOTE:- शिशु लोन का आवेदन फॉर्म किशोर एवं तरुण लोन से अलग है। किशोर एवं तरुण लोन के लिए एक ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लिए कैसे आवेदन करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana को ही Pradhan Mantri Business के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में उन सभी बिजनेस उद्योग एवं घरेलू उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए आप नीचे जी की प्रक्रिया फॉलो करें।
- मुद्रा लोन प्राप्ति के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- Business Loan Form में पूछे गए संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें तथा आवेदक का आवेदन फॉर्म पर लगाएं
- अपने नजदीकी नेशनलाइज्ड बैंक/ NBFC की ब्रांच में पहुंचे।
- आवेदक एवं शहर आवेदन के पहचान से जुड़े आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की फोटो कॉपी संलग्न करें।
- हालांकि नेशनल बैंक एवं एनबीएफसी संस्थाओं में मुद्रा लोन आवेदन की प्रक्रिया अलग हो सकती है। परंतु आप बैंक एवं संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों से मिलकर इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- मुद्रा लोन के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा आपके एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाने पर ऑनलाइन प्रोसेस किया जाएगा।
- बैंक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा लोन दस्तावेज की जांच पूर्ण होने के पश्चात 7 से 10 दिन में बैंक द्वारा लोन की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
PMMY Helpline Number | PM Mudra Loan Help Line Number
क्रमांक संख्या | नेशनल टोल- फ्री नंबर |
PM Mudra Loan Help | 1800-180-1111 |
MUdra Loan | 1800-11-0001 |
FAQ’s प्रधानमंत्री बिजनेस लोन 2023
Q. प्रधानमंत्री बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है?
Ans. पीएम मुद्रा लोन योजना यानी कि बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने पर ब्याज दर को बैंकिंग पॉलिसी के तहत पहले से पता किया जा सकता है। आमतौर पर बिजनेस लोन 9.5% से शुरू हो जाते हैं और अधिकतम सीमा को निर्धारित करने के लिए बिजनेस लोन राशि, जमा राशि एवं समय अवधि पर निर्भर करता है।
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के क्या लाभ है?
Ans. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पहले से शुरू किए जा चुके उद्योग धंधे एवं अब शुरू किए जाने वाले घरेलू उद्योग को लोन लेने के लिए किसी प्रकार की कॉलेटरल राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यानी कि उन्हें किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। बिना सिक्योरिटी के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना क्रेडिट गारंटी दी जाती है। जिससे बैंकों को लोन स्वीकृत करने में आसानी होती है। महिला समूह या व्यक्तिगत महिला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उन्हें कम ब्याज दर पर अधिक लोन उपलब्ध हो सकता है।
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
Ans. पीएम मुद्रा लोन योजना की विस्तृत जानकारी देखने के लिए आप ऑफिशल पोर्टल https://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं।