प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 विश्वकर्मा जयंती पर भारत में हाथों से किए जाने वाले कार्यों से जुड़े शिल्पकार एवं कारागारों के लिए “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” की शुरुआत की। योजना अंतर्गत 18 परंपरागत विषयों को PM Vishwakarma Training के माध्यम से हुनर को निखारते हुए PM Vishwakarma Certificate प्रदान किया जाएगा। यदि आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर लिया है। और ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट, विश्वकर्मा टूलकिट आदि की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं। अर्थात PM Vishwakarma Yojana Status Online Check करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के साथ-साथ पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए अब हम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना स्टेटस देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Status 2024
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत में लगभग 18 से अधिक परंपरागत व्यवसाय जो ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर कारीगरों शिल्पकारओ द्वारा संपन्न किए जाते हैं। इन्हीं कारीगरों एवं शिल्पकारों की बदौलत ही देश में छोटे एवं बड़े इमारतों के काम कुशलता से किए गए हैं। विश्वकर्मा योजना कारीगरों एवं शिल्पकारों की अनूठी कारीगरी हमें यशोभूमि (Yashobhoomi) के रूप में देखने को मिलती है। पीएम विश्वकर्मा योजना प्रत्येक शिल्पकार एवं कारीगर के लिए विश्वकर्मा प्रमाण पत्र के साथ साथ ऋण एवं मार्केटिंग सपोर्ट के लिए शुरू की गई है। योजना में संपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए चार चरण बनाए गए हैं।
- प्रथम चरण में विश्वकर्मा का पंजीकरण किया जाएगा।
- द्वितीय चरण में विश्वकर्मा का स्किल सत्यापन एवं ट्रेनिंग, एवं टूल किट के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
- तृतीय चरण में विश्वकर्मा को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- चौथे चरण में विश्वकर्मा को ऋण एवं व्यवसाय को बढ़ाने हेतु मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
इन चार चरणों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी शिल्पकार एवं कामगारों को देश एवं समाज में एक नई पहचान दी जाएगी। Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana से जुड़ी किसी भी जानकारी को ऑनलाइन देखने हेतु ऑफिशल वेबसाइट @pmvishwakarma.gov.in तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर आज हम PM Vishwakarma Yojana Status को देखने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझने वाले हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से जुड़े अन्य लेख
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लिस्ट | यहाँ देखें |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हेतु आवेदन | यहाँ देखें |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र | यहाँ देखें |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के मुख्य बिंदु
- पीएम विश्वकर्मा स्कीम लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, चमड़ा कारीगर, मूर्तिकार आदि 18 परंपरागत व्यवसाय से जुड़े शिल्पकारओ एवं कारीगरों के आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु अनूठी पहल है।
- विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शिल्पकार योजना के उचित पात्र हैं।
- विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शिल्पकारओ को स्किल ट्रेनिंग और टूलकिट के लिए ₹15000 की सहायता राशि दी जाएगी।
- समाज में विश्वकर्मा को हुनर के अनुसार पहचाना जाएगा एवं पहचान को प्रमाणित करने हेतु विश्वकर्मा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500रु की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु ऋण एवं मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
- विश्वकर्मा को प्रशिक्षण के लिए नजदीकी गांव एवं ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- बेसिक स्किल ट्रेनिंग के लिए 40 घंटे या 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- एडवांस स्किल ट्रेनिंग के लिए 120 घंटे या 10 से 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात विश्वकर्मा को एक असेसमेंट पास करना होगा। इसके उपरांत विश्वकर्मा को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- विश्वकर्मा अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस कैसे देखें | How to check PM Vishwakarma Yojana status
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक करने हेतु ऑफिशल वेबसाइट तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर पंजीकृत विश्वकर्मा अपनी संपूर्ण जानकारी को चेक कर सकते हैं। इससे पहले विश्वकर्मा का पंजीकरण करना अनिवार्य है।
- विश्वकर्मा स्टेटस देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
- वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Login पर क्लिक करें।
- आवेदक एवं लाभार्थी लॉगिन पर क्लिक करें।
- पंजीकृत विश्वकर्मा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
लॉगिन पर क्लिक करें।
Note:- विश्वकर्मा जिन्होंने अपना पहले पंजीकरण करवा लिया है। वहीं लाभार्थी इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर पाएंगे। इसलिए यदि पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। तो सीएससी सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवा ले।