पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है : ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, विश्वकर्मा लिस्ट देखें @pmvishwakarma.gov.in

लाल किले की प्राचीर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2023 को भारत के सभी कामगारों/कारीगरों एवं हाथ शिल्पीओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। अर्थात प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का आगाज किया था। यह योजना 17 सितंबर 2023 को सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है। PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत हाथ से काम करने वाले सभी समुदायों एवं वर्गों के शिल्पकारओ को विश्वकर्मा (Vishwakarmas) का दर्जा देने की पहल की गई है। इस योजना में कारीगर, हाथ शिल्पी कलाकार जैसे: सुथार,लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री (कारीगर) हाथों से बनने वाले छोटे औजार, उपकरण एवं घरेलू आवश्यक उत्पादों के निर्माण करने वाले सभी कामगारों के लिए यह योजना बेहद फायदेमंद होने वाली है।

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme) को संचालित करने हेतु 12000 से लेकर 15000 करोड रुपए का बजट  प्रस्तावित किया गया है। तो चलिए अब हम जानते हैं पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है?  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? PM Vishwakarma certificate क्या है? PM Vishwakarma Yojana Training पात्रता आवश्यक दस्तावेज एवं Vishwakarma Loan से जुड़ी सभी जानकारियां को बारीकी से इस लेख में दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अपडेट | PM Vishwakarma Yojana New Update

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Scheme) को शुरू करने की घोषणा 15 अगस्त 2023 को की गई थी। 17 सितम्बर 2023 से शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर को वर्चुल लॉन्च किया है। इसी के साथ विश्वकर्मा जयंती पर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर “यशोभूमि” का लोकार्पण किया। यशोभूमि को बनाने में भारतीय विश्वकर्मा कारीगरों की अहम भमिका रही।

PM Vishwakarma Scheme 2024 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

योजना पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 (PM Vishwakarma Yojana)
राज्य सम्पूर्ण भारत
मंत्रालय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
लाभार्थी कारीगर, हाथ शिल्पी कलाकार
योजना लाभ फ्री ट्रेनिंग, विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, टूलकिट, लोन सुविधा
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना शुरू हुई 17 सितम्बर 2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/
योजना गाइड लाइन PDF यहाँ देखें

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? | What is PM Vishwakarma Yojana

भारत में काफी ऐसे समुदाय हैं जो छोटे स्तर पर हाथ से बने औजार, घरेलू उत्पाद,  एवं लोगों को स्थाई रूप से सेवाएं देते हैं। ऐसे समुदाय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विश्वकर्मा (Vishwakarmas) का दर्जा देने की घोषणा की गई है। अब केंद्र सरकार भारत के सभी राज्यों में हाथों से काम कर रहे शिल्पकार, कारीगर को स्किल ट्रेनिंग देगी। इसी के साथ उन्हें  पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र (PM Vishwakarma Certificate And ID Card) प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ अपने कार्य को बढ़ाने के लिए शिल्पकारओ को प्रथम किश्त के रूप में ₹1लाख दूसरी किस्तों में ₹2 लाख और तीसरे किस्तों में ₹3 लाख तक का लोन 5% ब्याज दर पर दिया जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय ऋण 18 महीने से लेकर 30 महीने की अवधि तक उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसी के साथ योजना से जुड़े संपूर्ण जानकारी को ऑनलाइन देखने हेतु केंद्र सरकार द्वारा  पीएम विश्वकर्मा ऑफिशल वेबसाइट (https://pmvishwakarma.gov.in/) तैयार की गई है। इस पोर्टल पर Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया एवं पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme भारत के उन सभी कामगारों के लिए  फायदेमंद साबित होने वाली है। जो हाथ से किए जाने वाले काम एवं हाथ से बनाए जाने वाले उत्पादन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम 2024 के अंतर्गत अनेक लाभ अब कारीगर/शिल्पकार को मिलने वाले हैं। जिनमें मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:-

  • पीएम विश्वकर्मा योजना भारतीय शिल्पकारों एवं कामगारों के लिए एक नई पहचान देने हेतु शुरू की गई है।
  • सभी कारीगरों एवं शिल्पकारों को विश्वकर्मा (Vishwakarmas) का दर्जा दिया जाएगा। किसी के साथ इन्हें विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • Vishwakarma Scheme के अंतर्गत शिल्पकार उनको 40 घंटे यानी कि 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ बेसिक ट्रेनिंग, एडवांस ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • स्किन वेरिफिकेशन होने के बाद ट्रेनिंग ले रहे लाभार्थी को टूलकिट खरीदने हेतु ₹15000 का e-RUPI  क्रेडिट वाउचर दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग लेने के बाद विश्वकर्मा लाभार्थी को अपने कार्य को बढ़ाने हेतु ₹100000 से लेकर ₹300000 तक लोन 5% ब्याज दर की राशि पर उपलब्ध करवाया जाएगा। यह राशि प्रथम एवं द्वितीय ऋण के लिए 18 महीने एवं 30 महीने तक की अवधि के लिए रहेगी।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को पहले से चल रही प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना (पीएम कौशल विकास योजना) के अंतर्गत  संचालित किया जाएगा।
  • Vishwakarma Beneficiary को RPL के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पास होने के उपरांत विश्वकर्मा प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र शिल्पकार एवं कारीगर

विश्वकर्मा योजना उन सभी के लिए लाभप्रद होगी जो हाथों से किए जाने वाले व्यवसाय एवं रोजगार से जुड़े हुए हैं। शिल्पकार के लिए यह योजना प्रमाण पत्र (PM Vishwakarma certificate) से लेकर व्यापार वृद्धि तक विश्वकर्मा लाभार्थी के लिए केंद्र सरकार की सौगात होगी। इस योजना में निम्न शिल्पकार एवं कारीगरों को सम्मिलित किया जाएगा:-

SNo.TradeDescription
Wood Based
1.Carpenter (Suthar/ Badhai)Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands and tools to make/assemble wooden products or alter/repair wooden fixtures mostly engaged in traditional/unorganised sector.
  2.  Boat Maker  Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands and tools to make, assemble, alter and/or repair wooden boats in the unorganized sector.
Iron/Metal Based/Stone Based
  3.  Armourer  Self-employed artisans and craftspeople who manufacture, repair or service various types of arms like swords, shields, knives, helmets, etc. using hands and traditional tools employed in the unorganized sector.
  4.  Blacksmith (Lohar)Self-employed artisans and craftspeople, including blacksmiths, coppersmiths and bronzesmiths, who work with their hands and tools to forge metals like iron, copper, brass or bronze to get the required shape and size by heating, bending, hammering, etc. to create products in the unorganized sector.
5.Hammer and Tool Kit MakerSelf-employed artisans and craftspeople who work with their hands and tools to forge metals like iron to get the required shape and size by heating, bending, hammering, etc. to create hammer and tools in the unorganized sector.
6.LocksmithSelf-employed artisans and craftspeople found in small roadside stalls or travelling in streets who use hands and traditional tools like cutter, hammer, needle, threads, etc in the unorganised sector to assemble, install and repair locks.
7.Sculptor (Moortikar, Stone Carver), Stone BreakerSelf-employed artisans and craftspeople also known as Shilpis or Moortikars who work with their hands and tools to carve, break or shape stones into three-dimensional artworks in the unorganized sector.
Gold/ Silver Based
8.Goldsmith (Sunar)Self-employed goldsmiths/ sunars/ swarnakars, silversmiths are the artisans and craftspeople who work with their hands and tools to create and design intricate jewellery and ornamental pieces with gold and other precious metals in the unorganized sector.
Clay Based
9.Potter (Kumhaar)Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands and tools to create pottery articles by moulding clay on a wheel and baking them in a kiln using traditional methods in the unorganized sector.
Leather Based 
10.Cobbler (Charmakar)/ Shoesmith/ Footwear ArtisanSelf-employed artisans found in small roadside stalls or travelling in streets who use hands and traditional tools like cutter, hammer, needle, threads, etc. to manufacture, repair, restore and modify footwear. 
Architecture/ Construction Based 
  11.  Masons (Raaj Mistri)  Masons are artisans and craftspeople who work with their hands and tools to perform works such as constructing structure using brick/block, plastering, cement, water proofing work, etc. in the unorganized sector. These artisans are also known as Raaj Mistris. 
Other 
  12.  Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver  Basket Makers are self-employed artisans and craftspeople who weave pliable materials in order to make different types of baskets in the unorganised sector. Mat maker/Coir Weavers are self-employed artisans and craftspeople who weave coir and bamboo materials to make items such as Baskets, Mats, etc. Broom makers are self-employed artisans and craftspeople who process the bristles collected from various grass or plants such as coconut to make brooms by using tools such as wooden handle, scissors, knife, etc. 
  13.  Doll & Toy Maker (Traditional)  Doll & Toy Makers (Traditional) are self-employed artisans and craftspeople who work with their hands and tools to make Dolls and Toys by using materials such as wool, threads, cotton, wood, etc. 
  14.  Barber (Naai)  Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands using scissors, blades, combs, shaving creams, etc. to provide grooming services to people, primarily hair cutting, shaving, etc. 
  15.  Garland Maker (Malakaar)  Self-employed artisans who work with their hands to create decorative garlands made of flowers, leaves, or other materials for use at rituals, or cultural or ceremonial occasions. They meticulously arrange and string together these elements, often incorporating different colours and textures, to produce beautiful and fragrant adornments for various cultural, religious, or celebratory purposes. 
  16.  Washerman (Dhobi)  Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands and provide services such as washing and ironing of clothes to people. They primarily use manual washing techniques, local soaps, wooden stick ‘thapi’ and coal-based irons in the unorganised sector. 
17.Tailor (Darzi)Self-employed artisans and craftspeople who work with their hands using sewing machine, scissors, buttons, fabrics, threads, needles, etc. to stitch and alter various dresses/garments in the unorganized sector. 
18.Fishing Net MakerSelf-employed artisans and craftspeople who work with hands in unorganised sector to craft fishing nets using various materials like ropes, twines, or threads. They employ traditional techniques or modern machinery to weave and knot the nets into specific designs and sizes, ensuring they are strong and durable for catching fish and other aquatic creatures. 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आवेदन पात्रता

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना उन सभी भारतीय शिल्पकरो एवं कारीगरों के लिए वरदान साबित होगी,  जिनका व्यवसाय एवं सेवाएं हाथ से किए जाने वाले कार्यों से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए विश्वकर्मा लाभार्थी के नियम पात्रता होनी चाहिए:-

  • आवेदक मूल रूप से भारतीय हो।
  • पीएम विश्वकर्मा लाभार्थी आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • विश्वकर्मा लाभार्थी हाथ से जुड़े व्यवसाय एवं उत्पाद निर्माण क्षेत्र से जुड़ा होना चाहिए।
  • वर्तमान में हाथ से जुड़े कार्यों में सलंग्न होना चाहिए।
  • विश्वकर्मा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को 40 घंटे यानी कि 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।
  • Vishwakarma Beneficiary को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित केंद्र पर जाकर ट्रेनिंग पूर्ण करनी होगी।
  • प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग और अंत में आवेदक को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत जो भी लाभार्थी आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें व्यक्तिगत पहचान के रूप में आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज सोलन करने होंगे जैसे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  •  बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Pradhan Mantri Vishwakarma Online Apply/Registration के लिए आवेदक को निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • पीएम विश्वकर्मा स्कीम में आवेदन के लिए आप नजदीगी CSC Center पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें।
  • इसी के साथ आवेदक नजदीकी प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं।
  • पंचायत स्तर पर भी विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन स्वीकार किए जायेंगे।
  • सभी राज्यों में श्रम विभाग द्वारा भी योजना की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाई जाएगी।

Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme guideline PDF

विश्वकर्मा सरकारी योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गई PDF को डाउनलोड करें।

पीएम विश्वकर्मा योजना हेल्पलाइन नंबर | PM Vishwakarma Yojana Helpline Number

विश्वकर्मा लाभार्थी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु टोलफ्री नंबर 18002677777 and 17923 पर कॉल कर सकते है।

शिकायत के लिए 011-23061574 पर कॉल कर सकते है। तथा champions[at]gov[dot]in पर मेल कर सकते है।

Leave a Comment