प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखें 2024 | PM Awas Yojana Gramin List | PMAY-G List

केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री आवास योजना” (PMAY) की शुरुआत की गई। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ऐसे परिवार जिनके पास पक्का मकान नहीं है। उन्हें Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है। ऐसे परिवार जो बीपीएल, आर्थिक वर्ग से कमजोर, निराश्रित परिवार की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उन्हें PM Awas Yojana योजना में शामिल किया जा रहा है। 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र में शुरू की गई। PM Awas Yojana Gramin के अंतर्गत जिन परिवारों को शामिल किया गया है। वह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची (PM Awas Yojana Gramin List) में अपना नाम देख सकते हैं। Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2024 को घर बैठे ऑनलाइन देखने के लिए pmayg.nic.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा।

हमारे इर्द-गिर्द ऐसे बहुत से परिवार हैं। जिनके पास रहने के लिए अपना खुद का पक्का मकान नहीं है। यह एक राष्ट्रीय समस्या है। जिसे केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार एवं पंचायत स्तर पर भी समाधान किया जा रहा है। चलिए अब हम जानते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2024

PM नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अप्रैल 2016 को ग्रामीण स्तर पर बेघर परिवारों को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा गया। इस योजना को 2 फेस में शुरू किया गया है।  10952948 (एक करोड़ से अधिक) परिवारों को पंजीकृत किया गया पहले चरण में लगभग 9500000 से अधिक परिवारों को आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत पक्का मकान बना कर दिया गया। इसके लिए कुल लागत 11,6664.71 करोड़ रू. का भुगतान किया गया। PMAY के अंतर्गत संपूर्ण भारत में अब तक 3 करोड़ से अधिक परिवारों ने पंजीकृत किया है। जिसमें दो करोड़ 32 लाख से अधिक के मकान बनाकर परिवारों को सौंपा जा चुका है। यदि आपका नाम भी Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Suchi के अंतर्गत सम्मिलित हुआ है। तो आप ऑनलाइन नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची को देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मुख्य उद्देश्य

पीएम आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत 2022 तक सभी चयनित पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध हो सके इसीलिए “सभी के लिए मकान” अभियान का आगाज किया गया। इसी के साथ पीएम आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं।

  • PMAY-G के अंतर्गत आर्थिक रुप से कमजोर, बेघर परिवार, निराश्रित परिवार, दो दीवार वाले कच्चे मकानों में रहने वाले परिवार, टूटे-फूटे झोपड़े निवासी इन सभी को योजना में शामिल किया जाएगा।
  • मकान के न्यूनतम 20 वर्ग मीटर को बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है।
  • 25 वर्ग मीटर क्षेत्र में पक्का मकान बनाने के साथ-साथ साफ सुथरा रसोईघर भी निर्मित किया जाएगा।
  • ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों में सहायता राशि को ₹70000 से बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया है।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में, आईएपी जिलों में, दुर्गम क्षेत्रों में मकान सहायता राशि ₹75000 से बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • बेघर एवं निराश्रित परिवारों को पक्का मकान बनाने के साथ-साथ शौचालय सुविधा,  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन, पाइप लाइन के जरिए पेयजल व्यवस्था, तथा बिजली कनेक्शन करवाने की योजनाओं से इन परिवारों को जोड़ा जा रहा है।

पीएम आवास ग्रामीण योजना की पात्रता

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 जनगणना आंकड़ों के अनुसार निराश्रित भी घर परिवार तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है।
  • योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर सत्यापन होने के बाद आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पक्का मकान बना कर दिया जाएगा।
  • योजना चयनित के लिए लाभार्थी परिवार के पास पहले से पक्का मकान बनवाने हेतु किसी प्रकार की सरकारी सहायता राशि अनुदानित नहीं की गई हो।
  • देश के किसी भी कोने में लाभार्थी परिवार को पहले से पक्का मकान बनाया कर ना दिया गया हो तथा किसी प्रकार का भूखंड उपलब्ध नहीं हो।
  • ऐसे परिवार जो एक या दो कच्ची दीवारों के मकान में रह रहे हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखें

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List ऑनलाइन देखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा PMAY-G  ऑफिशल पोर्टल pmayg.nic.in तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्र की लाभार्थी PM Awas Gramin List देखने के साथ साथ Status भी चेक कर सकते हैं। चलिए अब हम पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया समझते हैं।

  • सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आवाससॉफ्ट सेक्शन में रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • जहां पर आपने पेज पर इडायरेक्ट होंगे और PMAY Gramin से जुड़ी विभिन्न रिपोर्ट की जानकारी देखने के विकल्प दिखाई देंगे।
  • H कैटेगरी में Social Audit Report पर क्लिक करें।
  • यहां पर राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • वित्तीय वर्ष का चुनाव करें।
  • योजना का नाम सेलेक्ट करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Submit पर क्लिक करें।

लाभार्थी परिवारों की सूची दिखाई देगी। यहां से आप जॉब कार्ड संख्या योजना के अंतर्गत मिले लाभ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देख सकते है।

Leave a Comment