RGHS Rajasthan Private Hospital List 2023 | RGHS योजना से जुड़े राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिरल लिस्ट देखें

Rajasthan सरकार द्वारा संचालित Government कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सेवाओ की शुरुआत की गई है। दरअसल RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी को निजी एवं सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है । अब सरकार ने इन नागरिकों के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है। जिसके चलते अब इन नागरिकों को इलाज के लिए इधर उधर चक्कर काटने की बिल्कुल भी जरूरत नही पड़ेगी।  यानी कि अब सरकार ने RGHS Rajasthan Private Hospital List को online Web Portal rghs.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है । जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही आसानी से RGHS Rajasthan Private Hospital List Online Check कर सकते है। 

इस आर्टिकल में हम आपको  RGHS Rajasthan Private Hospital List 2023 से जुड़ी और भी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े….

RGHS Package List 2023: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज 

राजस्थान गोर्वेमेंट स्वास्थ्य योजना 2023 | RGHS Rajasthan

वित्तीय वर्ष 2021 में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में राजस्थान गोर्वेमेंट स्वास्थ्य योजना (RGHS) की शुरूआत की गई है। Rajasthan Government Health Scheme 2023 के अन्तर्गत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan में RGHS की कुल पंजीकृत लाभार्थी की संख्या 1225743 हैं। वही अगर बात करे RHGS कुल पंजीकृत परिवार सदस्य के बारे में तो इनकी कुल संख्या 3498328 है ।आप भी अगर राजस्थान के निवासी है औ RGHS योजना के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते है ,तो इसके लिए आपको सरकार की Official Website rghs.rajasthan.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी को बड़ी ही आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

RGHS योजना से जुड़े और लाभ देखें

RGHS योजना से जुड़े प्राइवेट एवं आयुर्वेदिक स्टोरयहाँ देखें
e-RGHS स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ देखें
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज (RGHS Package List )यहाँ देखें
RGHS योजना से जुड़े जयपुर के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट हॉस्पिटल यहाँ देखें
RGHS से जुड़े सभी गवर्नमेंट/ प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्टयहाँ देखें
राजस्थान के RGHS से जुड़े Private Hospital List यहाँ देखें

RGHS Rajasthan Private Hospital List 2023

Article Name RGHS Rajasthan Private Hospital List
राज्य राजस्थान 
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी
उद्देश्यसर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
वर्ष2023
प्रक्रियाonline 
Official Website rghs.rajasthan.gov.in
आरजीएचएस अस्पताल सूचीhttps://rghs.rajasthan.gov.in/RGHS/home/

RGHS Hospital पर उपलब्ध सेवाएं 

अब इस Article के माध्यम से हम आपको  RGHS Hospital पर उपलब्ध सेवाएं से जुड़ी कई विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।  जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • RGHS Hospital पर उपलब्ध सेवाओ में सबसे पहले  लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा  अस्पताल, निजी अस्पताल, सार्वजनिक सुविधा के लिए चिकित्सा लाभ दिया जाता है।
  • RGHS Hospital के माध्यम से लाभार्थी के Medical Bill का भुगतान भी राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
  • आर जी एच एस से जुड़े अस्पताल में आने वाले सभी लाभार्थी को एक विशेष अधिकार प्राप्त है, और वह ये कि सभी सरकारी और निजी और PPI वाले हिस्से में साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है।
  • जब कोई रोगी व्यक्ति अपने इलाज के समय अस्पताल में भर्ती रहता है। तो उसका खर्च सहित दूसरे प्रकार के इलाज के खर्च की सुविधा भी RGHS Hospital द्वारा ही दी जाएगी।
  • किसी भी इमरजेंसी Condition में यदि कोई  सरकारी कर्मचारी ऐसे अस्पताल में अपना उपचार कराता है, जो सरकार की RGHS योजना के अंतर्गत नही आता है ,तो इस योजना के तहत सरकार द्वारा ही रोगी के पूरे खर्चे का भुगतान किया जाएगा।
  • राजस्थान रिलैक्सिस हेल्थकेयर स्कॉच में डे-केयर प्रक्रिया, पैथोलॉजिकल उपचार जांच और चिकित्सा उपस्थिति और आयुर्वेद, होम्योपैथी, ग्रीक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत शामिल किया गया है।

RGHS Hospital लिस्ट कैसे देखें? 

अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि RGHS Hospital लिस्ट कैसे देखें। तो उन लोगो के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको RGHS Hospital List Kaise Dekhe की पुरी Process स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है । आप बस इसे ध्यानपुर्वक Follow करे।

  • Rghs Hospital List देखने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए।  इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करे। 
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस Website का Home Page open होगा।
  • इस Home Page पर आपको “अस्पताल और फार्मेसी” का option दिखाई देगा ।आप इस पर click करे।
  • जैसे ही आप इस option पर click करते हैं, तो आपके सामने RGHS के तहत जिलेवार सूचीबद्ध अस्पताल की सूची यानी Rghs Hospital List हो जाएगी। 
  • यहां आप अपने जिले का नाम find out करके घर बैठे ही आसानी से RGHS Hospital Suchi देख सकते है।

FAQ’s RGHS Rajasthan Private Hospital List 2023

Q. RGHS Hospital लिस्ट कैसे देखें?

Ans Rghs Hospital List देखने के लिए आप  इसकी Official Website rghs.rajasthan.gov.in पर जाए।  

Q. राजस्थान गोर्वेमेंट स्वास्थ्य योजना क्या है?

Ans. Rajasthan Government Health Scheme 2023 के अन्तर्गत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक इलाज हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ।

Q. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट एड्रेस बताएं?

Ans. RGHS की अधिकारिक वेबसाइट एड्रेस rghs.rajasthan.gov.in है।

Leave a Comment