Suraj Colony Yojana 2024 : मध्यप्रदेश सुराज कॉलोनी योजना में मिलेगा बेघरों को अपना घर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 अगस्त सन 2023 को Suraj Colony Yojana 2024 की शुरुआत जबलपुर में एक सभा के दौरान किया गया था | “सुराज कॉलोनी योजना” के माध्यम से राज्य की 23000 एकड़ भूमियों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा और उसके बाद उन जमीन पर आर्थिक और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार कॉलोनी बनाएगी ताकि उन्हें रहने का घर मिल सके। इसके अलावा सरकार ने कहा है की सु-राज कॉलोनी योजना के माध्यम से राज्य की 600 से अधिक अवैध ( Colony) कॉलोनी को सरकार के द्वारा कानूनी रूप से वैध (Lega) किया जाएगा | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Madhya Pradesh  Su Raj Colony Scheme 2024 संबंधित पूरी जानकारी देने वाले है। अतः आपसे निवेदन है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं-

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024

सुराज कॉलोनी योजना क्या है? | Suraj Colony Scheme kya hai

अतिक्रमण मुक्त कराई गई 95 करोड़ 54 लाख रूपए मूल्य की 4.565 एकड़ भूमि को सुराज कॉलोनी के रूप में विकसित कर 12-12 आवासों के 16 टॉवर बनाए जायेंगे। कैम्पस में कम्यूनिटी हॉल, एवं कौशल विकास केन्द्र, विकसित पार्क, बाउन्ड्री वॉल के साथ भव्य द्वार भी प्रस्तावित है। महाराजपुर में 172 हेक्टेयर क्षेत्र में और ग्राम करमाता में 0.809 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्वतन पद्धति से निज निवेश के रूप में निर्माण कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश के कई सरकारी जमीनों अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। इसके बाद सरकार उस जमीन पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लोगों के लिए आवास निर्माण का काम शुरू करेगी। ताकि उन्हें घर मिल सके और जमीन का कुछ हिस्सा प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनियों को देगी।

सु-राज कॉलोनी  योजना कब शुरू की गई | Suraj Colony Yojana MP

 Suraj Colony Yojana का शुभारंभ 25 अगस्त सन 2023 को शाम 4:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा जबलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए किया गया था। साथ में मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस योजना में गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आवास बनाए जाएंगे |

जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश

एमपी सुराज कॉलोनी योजना की पात्रता | MP Suraj Colony Yojana Eligibility

 मध्य प्रदेश सुराज कॉलोनी (Mp Suraj Colony) योजना में आवेदन करने की योग्यता का मापदंड क्या होगा। उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं:-

  • मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में ₹2 लाख और शहरी क्षेत्रों में ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करता के पास खुद का मकान नहीं होना चाहिए |

सुराज कॉलोनी योजना के लिए पात्रता मानदंडों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके ऑफिशल पोर्टल पर visit करेंगे।

सुराज कॉलोनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Suraj Colony Yojana Required Documents

Suraj Colony Scheme में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए। तभी जाकर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे आईए जानते हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे:-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • प्रॉपर्टी का डॉक्युमेंट्स
  • पता प्रमाण
  • फोटोग्राफ
  •  विधिवत तरीके से भरा हुआ आवेदन पत्र

मध्यप्रदेश सुराज कॉलोनी योजना के लाभ | Suraj Colony Scheme Benefit

हम आपको बता दें कि Suraj Colony Yojana का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों दिया जाएगा। जानते हैं योजना के लाभ क्या है:-

  • सरकार के द्वारा छोटे शहरों में मल्टी स्टोर के जगह पर 450 वर्ग फीट का आवासीय पट्टे पर कॉलोनी बनाने की घोषणा हुई है।
  • Suraj Colony Yojana के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस (EWS) आवास के लिए सूरज टावर का निर्माण किया जाएगा।
  • सरकार Mp Suraj Colony Yojana के तहत जो कॉलोनी बनाई जाएगी उसमें सभी प्रकार के आवश्यक सुविधा उपलब्ध होगी। जैसे सड़क, पानी ,‌ बिजली , गार्डन , सार्वजनिक हाल आदि और यदि आवश्यकता होती है तो सरकार यहां पर स्कूल और डिस्पेंसरी का भी निर्माण कर सकती है।
  • योजना द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोरी के लोगों को आवास उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें अपना खुद का घर मिल सके।

मध्यप्रदेश सु-राज कॉलोनी के लिए कैसे आवेदन करें | Suraj Colony Yojana Application Process

सुराज कॉलोनी योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है इसके अंतर्गत आर्थिक और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार घर बनाएगी। MP Suraj Colony Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान और सहज है जिसका विस्तृत विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे चलिए जानते हैं-

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर visit करेंगे
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद आप आवेदन पत्र को विधि के तरीके से भरेंगे और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे
  • इसके बाद आवेदन पत्र को योजना के अंतर्गत अधिकृत एजेंसी को जमा करेंगे
  • इसके बाद आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन अधिकृत एजेंसी के द्वारा किया जाएगा यदि आप योजना में लाभ देने की योग्य पाए जाएंगे तभी जाकर आपके घर आवंटित किया जाएगा

Leave a Comment