Chhattisgarh में विधानसभा चुनाव के चलते Voter List Chhattisgarh 2023 जारी कर दी गई है। इस CG Voter List के माध्यम से प्रत्येक नागरिक मतदान करने के अधिकारी है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और आप यह देखना चाहते है कि आपका नाम Chhattisgarh Voter List 2023 में आया है या नही। तो इसके लिए आप निर्वाचन आयोग Chhattisgarh की Official Website election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ पर जाए। इस Website के जरिए से ना केवल आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देख पाएंगे, अपितु आप अगर चाहे तो इस Matdata Suchi Chhattisgarh PDF Download भी कर सकते है । अब वो कैसे कर सकते है । तो इस Article के माध्यम से हम आपको निर्वाचन विभाग छत्तीसगढ़ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे। तो जानने के लिए इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…..
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें 2023
निर्वाचन विभाग छत्तीसगढ़ 2023 | CEO Chhattisgarh | CG State Election Commission
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि निर्वाचन विभाग छत्तीसगढ़ 2023 द्वारा Voter List Chhattisgarh जारी कर दी गई गई । इसी के साथ आपको बता दे कि CG विधानसभा चुनाव 2023 में first time voters की संख्या कुल 18,68,636 है। जो कि छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 में पहली बार वोट करेंगे। निर्वाचन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा इस Matdata Suchi को आप CEO Chhattisgarh के Web Portal election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ पर Online Check कर सकते है। दी गई website के जरिए आप CG State Election Commission के तहत Search Electoral Roll Option पर जाकर आप आसानी से घर बैठे ही छत्तीसगढ़ मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते है। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। इस कारण उन्हें कई जगह पूछताछ करने के बाद भी अपने सवालों का जवाब नहीं मिलता है।
Voter List Chhattisgarh 2023
Article Name | Voter List Chhattisgarh 2023 |
विभाग | OFFICE OF THE CHIEF ELECTORAL OFFICER, CHHATTISGARH |
राज्य | Chhattisgarh |
प्रक्रिया | Online |
Official Website | election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | नागरिकों को Voter List की सुविधा Online उपलब्ध करवाना |
छत्तीसगढ़ मतदाता सूची 2023 | Matdata Suchi Chhattisgarh
Chhatisgarh के जो भी नागरिक छत्तीसगढ़ मतदाता सूची 2023 में अपना नाम खोजने की सुविधा election.cg.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। इस वेबसाइट पर आप
सेवा मतदाता की सूची
मतदाता सूची में अपना नाम खोजे BLO- ई-पत्रिका देखे RO-ARO Notification
ERO-AERO Notification
विधानसभावार मतदान केंद्र
अपने मतदान केंद्र एवं ऑफिसर को जाने इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन CEO Chhattisgarh वेबसाइट पर देख सकते है।
फोटोयुक्त वोटर/मतदाता लिस्ट 2023
वैसे यह तो आप सभी को मालूम होगा कि अगर आपका नाम छत्तीसगढ़ मतदाता लिस्ट 2023 में नही है। तो आपका Vote रद्द कर दिया जाता है। इसलिए हर साल निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान लिस्ट को Update किया जाता है। और फिर से नई Matdata List जारी कर दी जाती है। अब अगर आप फोटोयुक्त वोटर लिस्ट 2023 check करना चाहते हैं,तो इसके लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप नागरिक निर्वाचन विभाग के Web Portal https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ पर जाकर फोटोयुक्त वोटर लिस्ट 2023 को आसानी से Check कर सकते हैं।
वार्ड नंबर अनुसार वोटर लिस्ट CG | Ward number wise voter list Chhattisgarh
अगर आप भी वार्ड नंबर अनुसार वोटर लिस्ट CG देखना चाहते है । तो इसके लिए हम आपको एक Online Process के बारे में बताएंगे । जिससे आप आसानी से अपने Mobile या Laptop की सहायता से Ward number wise voter list Chhattisgarh देख पाएंगे। इससे आपकी समय के साथ साथ पैसों की भी बचत होगी। तो वार्ड नंबर से वोटर लिस्ट CG Online Check करने के लिए आप हमारे द्वारा इस Article में दी गई Process को ध्यानपुर्वक Follow करे। इस Process के माध्यम से आप वार्ड नंबर अनुसार वोटर लिस्ट CG देख पाएंगे।
गांव अनुसार वोटर लिस्ट CG | Village wise voter list Chhattisgarh
यदि आप गांव अनुसार वोटर लिस्ट CG देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको निर्वाचन विभाग की Official Website https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ पर Visit करना होगा । इस website पर जाकर आप आसानी से घर बैठे ही गांव अनुसार Village wise voter list Chhattisgarh देख सकते है । इसके अंर्तगत आपको अपना वार्ड और पंचायत को select करनी होगी। तो इस तरह आप गांव अनुसार वोटर लिस्ट CG online देख सकते है।
Voter List CG 2023 pdf download | CG Voter List Download 2023
अगर आप Voter List CG 2023 pdf download करना चाहते है , तो हम आपको इस Article के माध्यम से CG Voter List Download 2023 में उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे। दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने Voter List CG 2023 pdf Download हो जाएगी।
Voter List CG Download कैसे करें | Electoral Roll Download
अगर आप यह जानने के इच्छुक है कि Voter List CG Download कैसे करें । इसके लिए आपको निर्वाचन विभाग CG की Official Website पर जाकर Search Electoral Roll Download करना होगा। तो इस Article के जरिए हम आपको Voter List CG Download करने की पूरी Process को स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- Voter List CG Download करने के लिए आप सबसे पहले OFFICE OF THE CHIEF ELECTORAL OFFICER, CHHATTISGARH की official Website पर जाए । इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे।
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा। यहां आपको “मतदाताओं के लिए” एक Option दिखाई देगा। इसके अंतर्गत आप “मतदाता सूची में अपना नाम खोजे” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक new page ” Search in Electoral Roll” open होगा।
- इसके बाद आप यहां सबसे पहले अपने राज्य को select करे। इसके बाद आप यहां अपनी सारी Personal Details को Fill करे ।
- अब आप यहां अपनी Location details को भरे। जैसे अपना जिला और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को चुने।
- सभी जानकारियां भरने के बाद आप नीचे दिए गए Captcha Code को भरकर यहां दिए गए बॉक्स” Search” button पर Click करे।
- अब आपकी screen पर Voter List CG list आ जाएगा। यहां आपको PDF format दिखाई देगा ।जिसे आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं।
- तो इस तरह आप आसानी से Voter List CG list Download कर सकते है।
छत्तीसगढ़ जिलेवार मतदाता सूची 2023
वोटर्स अपने विधानसभा क्षेत्र एवं जिला अनुसार Matdata Suchi देख सकते है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएँ
वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिलेवार मतदाता सूची 2023 पर क्लिक करें।
यहां मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
वोटर लिस्ट देखने से साथ ही अपने जिला अनुसार Matdata Suchi Chhattisgarh ऑनलाइन Download कर सकते है।
FAQ’s Voter List Chhattisgarh 2023
Q. Voter List CG Download कैसे करें ?
Ans. Voter List CG Download करने के लिए आप सबसे पहले OFFICE OF THE CHIEF ELECTORAL OFFICER, CHHATTISGARH की official Website https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ पर जाए ।
Q. Voter List Chhattisgarh 2023 की अधिकारिक वेबसाईट बताए?
Ans. Voter List Chhattisgarh की अधिकारिक वेबसाइट https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite/ है ।
Q. छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के विभाग का नाम बताए?
Ans छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के विभाग का नाम
OFFICE OF THE CHIEF ELECTORAL OFFICER, CHHATTISGARH है।