राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रतिवर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर राजीव गांधी ओलंपिक खेल समारोह (राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023) का शुभारंभ किया है। यह राजीव गांधी ओलंपिक खेल गांव स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेला जाएगा। अब राजस्थान सरकार द्वारा “राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2023″ के लिए एक Online Web Portal rajolympic.rajasthan.gov.in Launch किया गया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 में हिस्सा ले पाएंगे। ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑफिसियल पोर्टल से राजस्थान ओलंपिक खेल list, लास्ट डेट, form PDF एवं ऑनलाइन Rajiv Gandhi Olympic Khel Registration कर सकते है।
दरअसल गांव में ऐसी बहुत से बच्चे है, जो खेल के प्रति बेहद रुचि रखते है। लेकिन उन्हें किसी की सहायता या साथ न मिलने के कारण ये बच्चे आगे कदम नही बढ़ा पाते है। तो ऐसे ही प्रतिभावान बच्चो को खेल में प्रोत्साहित करने के लिए “ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान 2023” का आयोजन किया जाता है । तो आइए ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन के बारे में और भी जाने विस्तार से …..
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल-2023 का राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर 2023 से जोधपुर में होगा|
Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023
राजस्थान सरकार द्वारा खेल क्षेत्र में खिलाडियों को प्रोत्साहन एवं आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु ग्रामीण ओलम्पिक खेल योजना चलाई जा रही है। अब नागरिकों को खेल के प्रति प्रोत्साहन जगाने के लिए सरकार ने Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 का आयोजन किया है। आपको बता दे कि खेल के लिए जागरूक Players के लिए सरकार ने Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel Portal तैयार किया है । जिसकी सहायता से खिलाड़ी अपना पंजीकरण आसानी से घर बैठे ही करवा सकेंगे। जी हां अब इसके लिए आप को कही भी चक्कर लगाने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है । इस योजना की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात यह है कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में कोई भी खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकता है।
यानी की इसकी कोई उम्र सीमा नहीं है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस योजना में भाग ले सकते है।आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि अभी तक Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel में Total 4612365 Players रजिस्टर करवा चुके है । जिनमे Male players की संख्या 2645112 है । वही कुल Female Players 1966941 है।और Transgender Players की कुल संख्या 34 है।
इंदिरा गाँधी मोबाइल योजना की पात्रता चेक करें
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023
Article Name | ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2023 |
वर्ष | 2023 |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी खिलाड़ी |
अधिकारिक वेबसाइट | rajolympic.rajasthan.gov.in |
प्रक्रिया | Online |
Yojna का नाम | राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 |
योजना की शुरुआत | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू होंगे
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी यह जानने के लिए इच्छुक होंगे कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू होंगे। तो आपको बता दे कि राजस्थान में 5 अगस्त 2023 से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का भव्य शुभारम्भ कर दिया गया है । अब राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 का राज्य स्तरीय आयोजन जोधपुर में दिनांक 25 सितंबर 2023 को हो चुका है । आपको बता दे कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तरीय होंगे। पंचायत स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय। I खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग) और एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ की कंपीटिशन कराई गई । इन सभी खिलाडियों को प्रोत्साहन के लिए टी-शर्ट के साथ medal और certificate भी दिए जायेंगे।
RGHS योजना से जुड़े राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिरल लिस्ट देखें
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल List
अगर आप भी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में हिस्सा लेना चाह रहे है। तो आप निश्चित ही राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल List के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे। तो आइए हम आपको बताते है Rajasthan gramin olampic khel List के बारे में, जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :
- हॉकी
- खो-खो
- बॉल
- क्रिकेट
- फुटबॉल
- हैंडबॉल
- बॉल
- टेनिस
- शूटिंग
- तैराकी
- एथलेटिक्स
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल लास्ट डेट 2023
अब हम आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल लास्ट डेट 2023 के बारे में बताएंगे । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल लास्ट डेट 25 जुलाई 2023 थी । वही खेल की शुरुआत 5 अगस्त 2023 से हो चुकी है। अगर आप भी ग्रामीण ओलंपिक खेल में हिस्सा लिया है तो आपको यह जरूर ज्ञात होगा कि जो खिलाड़ी पंचायत, तहसील व जिले स्तर पर जीतेगी, उसे राज्य स्तर पर चुनौती का मौका मिलेगा।
Rajiv Gandhi Olympic Khel Registration Form PDF
अब इस Article के माध्यम से हम आपको Rajiv Gandhi Olympic Khel registration form PDF में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । आप बस नीचे दिए गए link पर Click करे। और इसे Download करके आप Rajiv Gandhi Olympic Khel Registration Form प्राप्त कर सकते है ।
ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन लिस्ट | Rajasthan Olympic Registration List 2023
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल में जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इन सब खलाड़ियों की लिस्ट (Rajasthan Olympic Registration List) ऑनलाइन देखने के लिए आप निचे दी गई प्रक्रिया देखें:-
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Rajasthan Gramin Olympic Khel ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए।
- dashboard Gramin पर क्लिक करें।
यहाँ पर आप Game Wish List और जिला अनुसार खिलाड़यों के किए गए Registration List को देख सकते हैं।
गेम अनुसार लिस्ट देखें के लिए जिला, पंचायत सिमिति, ग्राम पंचायत का चुनाव कर सकते है।
DISTRICT WISE REGISTERD PLAYER List देखने के लिए दिखाई दे रही लिस्ट में अपने जिला का चुनाव करें।
अब अपनी पंचायत सिमिति का चुनाव करें।
यहाँ पर ग्राम पंचायत अनुसार खिलाडियों के रजिस्ट्रेशन लिस्ट दिखाई देगी।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अब इस Article की सबसे महत्वपूर्ण बात वह ये कि ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? तो आइए आपको बताते है ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन की पूरी Process के बारे में । आपको बस नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करना है।
- ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक पंजीकरण की Official Website पर जाए ।इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे।
- दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का Home Page Open होगा।
- इस website के Home Page पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के Option पर Click करना है।
- इसे click करते ही आपके सामने Rajasthan gramin olympic Khel Registration का page open होगा। यह आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म है ।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर इसे भर दे । जैसे – जिले का नाम, आधार कार्ड नंबर, पंचायत, खिलाड़ी का नाम, पिता का नाम,जन्म तिथि, पता,mobile number, choice of games आदि दर्ज कर देना है।
- अब आपको नीचे दिखाई दे रहे Submit Option पर Click करना है।
तो इस तरह आप आसानी से अपने Mobile या Laptop के माध्यम से ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
FAQ’s राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023
Q. ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू हुए है?
Ans राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन 05 अगस्त 2023 से शुरू हो चुका है ।
Q. Rajasthan Gramin Olympic Khel Official Website kya hai?
Ans. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों की आधिकारिक वेबसाईट http://www.rssc.in/ है
Q. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में कौन भाग ले सकता है?
Ans ग्रामीण ओलंपिक खेल में कोई भी खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकता है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोई भी खिलाड़ी इस खेल में शामिल हो सकते है।