Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता एवं लाभार्थी सूची देखें | IGSY Rajasthan | igsy.rajasthan.gov.in | New Update

जैसा कि सभी राजस्थान वासियों को अवगत हो चुका है कि राजस्थान में इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Smartphone Yojana) IGSY की शुरुआत हो चुकी है। फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना (Free Smartphone Yojana Rajasthan 2023) के अंतर्गत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन (Free Mobile) वितरण किए जा रहे हैं। प्रतिदिन क्षेत्र एवं जिला स्तर पर लगाए जा रहे IGSY Camp (महंगाई राहत कैंप) के माध्यम से पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में राजस्थान के सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लगाए जाने वाले हैं। राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की पात्रता चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में दी जा रही है।

इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना की पात्रता केवल जन आधार कार्ड नंबर से चेक की जा सकती है। और हां, यदि जो भी परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नरेगा योजना, विधवा एकल नारी पेंशन योजना, छात्रा ( कमजोर वर्ग) सभी को इस योजना में पात्र माना गया है। तो चलिए अब हम इस लेख में इंदिरा गांधी की स्मार्ट फोन योजना (Ashok Gehlot Smartphone Yojana) की पात्रता को ऑनलाइन चेक करते हैं। jan suchna cms free mobile योजना से जुडी जानकारी Rajasthan Jan Soochna पोर्टल (https://jansoochna.rajasthan.gov.in/) पर भी देख सकते है।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना नया अपडेट | Indira Gandhi Free Mobile Yojana New Update

राजस्थान में 10 अगस्त से शुरू हुई योजना ने प्रदेश भर में 40 लाख Free Mobile वितरण का लक्ष्य लिया था। जो आज 1895966 मोबाइल वितरण कर चुके है। जिसमें सबसे ज्यादा विधवा/ एकल नारी पेंशनर को 1061535 मोबाइल वितरण किय जा चुके है। नरेगा श्रमिकों को 116399 मोबाइल दिए जा चुके है। इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार लाभार्थियों को 53065 Free Smartphone दिए गए है। कक्षा 9-12 की छात्राओं को 554014 Mobile बाटे जा चुके है।

फ्री मोबाइल योजना से जुड़े अन्य लेख

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पूरी जानकारीयहाँ देखें
स्मार्टफोन योजना में अपनी पात्रतायहाँ देखें
स्मार्टफोन वितरण शिविर/ कैंप की लिस्ट/ दिनांकयहाँ देखें
फ्री मोबाइल लाभार्थियों की लिस्टयहाँ देखें

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के मुख्य बिंदु | Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023

जैसा की आप जानते है राजस्थान में 10 अगस्त 2023 से Indira Gandhi Smartphone Yojana के अंतर्गत Camp व मोबाइल वितरण शिविर के आयोजन शुरू हो चुके है शिविर व योजना से जुड़े मुख्य बिंदु इस प्रकार है:-

  • इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को Free smartphone देने की योजना बनाई गई है।
  • प्रथम चरण में नारी एकल व विधवा पेंशन, नरेगा श्रमिक तथा 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रा को स्मार्टफोन दिया जायेगा
  • एक परिवार में यदि योजना के दो पात्र महिला है तो किसी एक को ही मोबाइल दिया जायेगा।
  • मोबाइल वितरण शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है।
  • ब्लॉक क्षेत्र के सभी गावों के लाभार्थियों को पंचयात से पात्रता पर्ची दी जाएगी।
  • ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक गावं के लिए आबादी व लाभार्थी संख्या के अनुसार शिविर का आयोजन रखा गया है।
  • लाभार्थी महिलाएँ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, 2 फोटो व पात्रता दस्तावेज (पीपीओ/नरेगा कार्ड/ अध्यनरत पत्र के साथ 1 अन्य स्मार्ट फ़ोन शिविर में लेकर जाए।
  • स्मार्टफोन वितरण शिविर में जाते समय जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल जरूर लेकर जाएं।
  • शिविर में दस्तावेज सत्यापन के बाद जन आधार ई वॉलेट (Jan Aadhar e Wallet App) डाउनलोड करना होगा।
  • जनाधार कार्ड में रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP सत्यापन के बाद Jan Aadhar e Wallet पर Registration एवं Login कर पाएंगे।
  • DBT के माध्यम से लाभार्थी के Jan Aadhar e Wallet में 6800 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि से आवेदक शिविर से अपनी पसंद का मोबाइल का चुनाव कर सकते है।
  • लाभार्थी महिला अपने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के अनुसार SIM ले सकते है। जैसे Vodafone/VI BSNL, Airtel, Jio Etc.

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की पात्रता | IGSY Yojana Eligibility

Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय दो चरणों में 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। स्मार्टफोन के साथ साथ 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी भी फ्री दी जाएगी। राजस्थान स्मार्टफोन योजना (Rajasthan Free Mobile Yojana) की पात्रता प्रथम चरण में इस प्रकार की गई है:-

Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility Check Online

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की पात्रता ऑनलाइन चेक करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप लिए आपके पास जन आधार कार्ड नंबर (Jan Aadhar Card Number)  होना अति आवश्यक है।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे IGSY योजना की पात्रता जांचे पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप जन सूचना पोर्टल पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • 10 अंकों का जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • योजना पात्रता का चुनाव करें।
  • जन आधार कार्ड मुखिया एवं आवेदक सदस्य का चुनाव करें।
  • Submit पर क्लिक करें।

यहां पर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार जनाधार सदस्य सूची दिखाई देगी आप जिस नाम की पात्रता चेक करना चाहते है उसका चयन करें।

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है आपकी पात्रता का इस प्रकार से दिखाई देगी।

NOTE:-  यदि आपकी पात्रता अभी दिखाई नहीं दे रही है तो निश्चिंत रहें यदि आप नरेगा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एकल/विधवा नारी पेंशन योजना से जुड़े हुए हैं तो मुखिया महिला को पात्र माना गया है।

अब आप अपने नजदीगी फ़ोन वितरण कैंप शिविर लिस्ट को देखें और आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर में संपर्क करें।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जब भी आपके नजदीकी क्षेत्र में IGSY Camp (इंदिरा गांधी के स्मार्टफोन योजना  कैंप/शिविर) लगाए जाएंगे तो आपको सरकारी तंत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा। और हां यदि  इंदिरा गांधी की स्मार्ट फोन योजना कैंप में जाते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज साथ में लेकर जाने होंगे ताकि आपकी IGSY KYC (पात्रता का सत्यापन) किया जा सके। इसके लिए आपको दिए गए दस्तावेज लेकर कैंप जाना होगा:-

  • जनाधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड(यदि है तो)
  • जनाधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर वाला फोन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाओं के लिए PPO नंबर
  • छात्राओं के लिए ID कार्ड

Indira Gandhi Smart Phone Yojana Rajasthan

IGSY Smartphone List | Ashok Gehlot Smartphone Yojana

Indira Gandhi Smart Phone List में कुछ चुनिंदा फ़ोन को सम्मलित किया गया है। इन सभी फ़ोन में 3 वर्ष के लिए इंटरनेट कन्नेक्शन भी दिया जा रहा है।

Realme Narzo 50i

मॉडल का नामRealme Narzo 50i
डिस्प्ले6.5 Inch
बैक कैमरा8MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory32GB
बैटरी5000 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Redmi A2

मॉडल का नामRedmi A2
डिस्प्ले6.52 Inch
बैक कैमरा8MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory32GB
बैटरी5000 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Vivo Y71

मॉडल का नामVivo Y71
डिस्प्ले6 Inch
बैक कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM3GB
Memory16GB
बैटरी3260 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Oppo F5

मॉडल का नामOppo F5
डिस्प्ले6 Inch
बैक कैमरा16MP
फ्रंट कैमरा20MP
RAM4GB
Memory32GB
बैटरी3200 mAh
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

Motorola E13

मॉडल का नामMotorola E13
डिस्प्ले6.5 Inch
बैक कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा5MP
RAM2GB
Memory64GB
बैटरी5000 mAh (10W Charger) (Type C Cable)
SIMDual
टच स्क्रीनYes (4G)

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना से जुड़े राजस्थान के जिला सूची

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

FAQ’s Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023

Q. स्मार्टफोन योजना की पात्रता कैसे चेक करें?

Ans. राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन पात्रता का मुख्य बिंदु चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नरेगा योजना, एकलनारी विधवा पेंशन योजना को रखा गया है। जो भी महिलाएं इन योजनाओं से जुड़ी हुई है। उन्हें इस योजना में पात्र माना गया है और पात्रता ऑनलाइन भी चेक की जा सकती है। लेख में दी गई जानकारी के आधार पर ऑफिशल वेबसाइट से स्मार्ट फोन योजना की पात्रता चेक की जा सकती है।

Q. मुझे स्मार्ट फोन कब मिलेगा?

Ans. यदि आप राजस्थान निवासी महिला हैं और आपके द्वारा नरेगा योजना में 100 हाजिरी पहले से भरी जा चुकी है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आपके परिवार का पंजीकरण किया जा चुका है। यदि आप एकलनारी पेंशन योजना से पेंशन प्राप्त कर रही हैं। तो आपको स्मार्टफोन जल्द ही उपलब्ध होगा। अपने नजदीकी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप/शिविर में संपर्क करें।

Q. राजस्थान स्मार्टफोन योजना की पात्रता क्या है?

Ans. प्रथम चरण में राजस्थान सरकार द्वारा 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन कैंप के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस प्रथम चरण में कमजोर वर्ग की नवमी एवं 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा। इसी के साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी हुई मुखिया महिलाएं, नरेगा योजना से जुड़ी हुई महिलाएं, एकलनारी /विधवा पेंशन योजना से जुड़ी हुई महिलाओं को योजना में पात्र माना गया है।

Q. राजस्थान स्मार्टफोन योजना की वेबसाइट क्या है?

Ans. इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल तैयार किया गया है। https://igsy.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करके नजदीकी कैंप की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ पात्रता की जांच भी की जा सकती है तथा लाभार्थियों की सूची भी इस पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Leave a Comment