Bhulekh Azamgarh 2023 | आजमगढ़ भूलेख, खतौनी ऑनलाइन देखें 

Bhulekh Azamgarh:- यदि आप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीन/खेत का भूलेख ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में Bhulekh Azamgarh से जुड़े दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी, खाता गाटा संख्या, देखने की प्रक्रिया लिखी गई है। यूपी भूमि राजस्व परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश भूलेख चेक करने हेतु ऑफिशल पोर्टल (upbhulekh.gov.in) तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर बिना किसी विशेष अनुभव के अपने खेत/जमीन के कागज अर्थात खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं। किसान के पास खाता संख्या, खसरा/गाटा संख्या या नामांतरण दिनांक होना आवश्यक नहीं है। केवल किसान के नाम से भी आजमगढ़ भूलेख दस्तावेज ऑनलाइन देख सकते हैं। और हां, यह सभी दस्तावेज आप मोबाइल पर भी देख सकते हैं। बस आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। निश्चित तौर पर Azamgarh Bhulekh आसानी से देख पाएंगे।

Azamgarh Bhulekh Uttar Pradesh

Bhulekh Azamgarh 2023:- ऑनलाइन देखना अब बहुत आसान हो गया है। गत वर्षों में किसान एवं भूमि स्वामित्व को राजस्व विभाग के दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे। तब जाकर जमीन के कागज प्राप्त कर सकते थे। परंतु अब घर बैठे ऑफिशल वेबसाइट से अपनी जमीन की जानकारी हेतु खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा दो ऑफिशल पोर्टल तैयार किए गए हैं। upbhulekh.gov.in वेबसाइट पर खसरा खतौनी, अधिकार अभिलेख, खतौनी नकल को देख सकते हैं। दूसरे पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं। भू नक्शा देखने के लिए किसान के पास जमीन का खसरा नंबर होना आवश्यक है। तो अब चलते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर और भूलेख आजमगढ़ से जुड़े दस्तावेज खसरा खतौनी को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया समझते हैं।

UP Azamgarh Khasra Khatauni

लेखभूलेख
राज्यआजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
Circle Rate in upक्लिक करें
रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेशक्लिक करें
आजमगढ़ भू नक्शा देखेक्लिक करें
यूपी भूलेख पोर्टलhttps://upbhulekh.gov.in/

डाउनलोड की गई भूलेख आजमगढ़ के उपयोग

जैसा कि आप जानते हैं, किसानों को जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त करवाने का उद्देश्य केवल किसानों को जमीन की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।

  • डाउनलोड किए गए भूलेख दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी केवल जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु है।
  • डाउनलोड किए गए आजमगढ़ भूलेख दस्तावेज में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की श्रेणी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Download Azamgarh Bhulekh जमीन का मुख्य दस्तावेज नहीं है।
  • आजमगढ़ भूलेख का उपयोग जमीन रजिस्ट्री दस्तावेज के रूप में नहीं किया जा सकता।
  • आजमगढ़ खसरा खतौनी में किसान जमीन का खाता संख्या, खसरा नंबर और जमीन का वर्गीकरण देख सकते हैं।
  • सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रमाणित खतौनी की आवश्यकता होगी।
  • प्रमाणित खतौनी राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी/लेखपाल से प्राप्त की जा सकती है।
  •  बैंकिंग प्रक्रिया से जोड़ने के लिए प्रमाणित खसरा खतौनी की आवश्यकता होगी।

आजमगढ़ भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें

Azamgarh Bhulekh देखने के लिए उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है। यह प्रक्रिया आप मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं, आजमगढ़ भूलेख कैसे देखा जाता है।

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जनपद तहसील और ग्राम का नाम चुने।
Azamgarh Bhulekh
  • सभी का चुनाव करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा।
  • यहां पर आप खसरा/ घाटा संख्या, खाता संख्या, खातेदार के नाम, नामांतरण दिनांक में किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हम खातेदार के नाम से आजमगढ़ भूलेख को देख रहे हैं।
  • खातेदार का नाम दर्ज करें खोजे पर क्लिक करें।
  • सही खातेदार का नाम चुने और उद्धरण देखें पर क्लिक करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और आगे बढ़े।
Bhulekh Azamgarh UP

यहां पर किसान के नाम से खतौनी दिखाई देगी। जिसमें खाता संख्या खसरा संख्या जमीन का क्षेत्रफल इत्यादि का विवरण दिखाई देगा। तथा आजमगढ़ खतौनी को डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Azamgarh Bhulekh

FAQ’s Bhulekh Azamgarh 2023

Q. आजमगढ़ खसरा खतौनी कैसे देखें?

Ans. उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले का खसरा खतौनी देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर जनपद तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें। खातेदार का नाम दर्ज करें उद्धरण देखें पर क्लिक करें। आजमगढ़ के खसरा खतौनी  डाउनलोड कर पाएंगे।

Q. खतौनी कैसे डाउनलोड करें?

Ans. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा बनाए गए ऑफिशल पोर्टल upbhulekh.gov.in पर विजिट करें। जनपद तहसील ग्राम का चुनाव करें। खाता संख्या गाटा संख्या खातेदार के नाम से या नामांतरण के नाम से खतौनी देखने का विकल्प चुने। खातेदार के नाम से खतौनी देखने के विकल्प पर क्लिक करें।  खातेदार का नाम दर्ज करें सही खातेदार का नाम चुने उद्धरण देखें पर क्लिक करें। यहां पर खतौनी दिखाई देगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. भूलेख आजमगढ़ कैसे देखें?

Ans. आजमगढ़ भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट पर आजमगढ़ जनपद, तहसील और ग्राम पंचायत चुनाव करें। खातेदार का नाम दर्ज करें। सही खातेदार का नाम चुने और उद्धरण देखें पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा यहां पर आजमगढ़ क्षेत्र की खतौनी दिखाई देगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

People Also Search:- UP Azamgarh bhulekh | UP Bhulekh Azamgarh |

Leave a Comment