फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें | Bihar Fasal Sahayata Yojana Status 2023

Bihar Government द्वारा किसानों को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु काफी योजनाएं चलाई जा रही है। इनमे से एक प्रमुख तथा लोकप्रिय Yojana फसल सहायता योजना भी है । Fasal Sahayata Yojana का बिहार राज्य के कई किसानों ने लाभ उठाया है । Fasal Sahayata Yojana के तहत बिहार के किसानो की फसलों को बाढ़ ,सूखा ,या प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए राज्य सरकार इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है तो Yojana का लाभ उठाने के लिए तुरंत आवेदन कर दीजिए। अगर कोई किसान बिहार राज्य सरकार द्वारा फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति 2023 की स्थिति जानना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार ने एक Online Portal (pacsonline.bih.nic.in) Launch किया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही Bihar Fasal Sahayata Yojana Status देख सकते है।

अधिकांश किसानों को इस बारे में जानकारी नहीं है । तो इस Article के जरिए हम आपको Fasal Sahayata Yojana Status 2023 से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है । इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन

फसल सहायता योजना क्या है?

आप में से अधिकांश लोग यह जानने के इच्छुक होंगे कि आखिर फसल सहायता योजना क्या है? तो आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे कि किसानों को आए दिन खेतो में होने वाले भारी भरकम नुकसान की आपूर्ति करने के लिए बिहार फसल सहायता योजना का शुभारंभ किया गया है । इस Fasal Sahayata Yojana के तहत सरकार उन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ,जो कि प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त है या बाढ़,सूखे की वजह से अपने खेतो में होने वाले नुकसान का सामना कर रहे है । किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ सरकार द्वारा भविष्य में खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ।

आपको बता दे कि बिहार फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 7500 रूपये प्रदान किए जाएंगे । और यदि नुकसान 20% से अधिक हुआ है, तो प्रति हेक्टेयर 10000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।और यह धनराशि Direct किसानों के Bank Account में transfer की जाएगी ।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Status 2023

Article Name फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति 2023 
विभागसहकारिता विभाग
वर्ष2023
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी किसान 
अधिकारिक वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/
उद्देश्य फसलों में हुए नुकसान से बचाने तथा किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ावा देने की लिए
प्रक्रियाOnline 
सहायता राशि7500 से 10,000

बिहार फसल सहायता योजना के लाभ 

अगर आप Bihar Fasal Sahayta Yojana के लिए आवेदन करने जा रहे है । तो आपको सबसे पहले बिहार फसल सहायता योजना के लाभ के बारे जानना बहुत आवश्यक है । तो आइए आपको बताते हैं Bihar फसल सहायता योजना के लाभ ,जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • बिहार फसल सहायता योजना का लाभ राज्य के ऐसे किसानों को दिया जाएगा ,जिनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं,सूखे या बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई है ।
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत यदि किसानों की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 % तक का नुकसान हुआ है तो सरकार द्वारा  प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • वही अगर बिहार राज्य के किसानो की फसलों को वास्तविक उपज दर में 20 % से अधिक नुकसान हुआ है   तो ऐसे में सरकार उन्हे प्रति हेक्टेयर की दर से 10000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना का सबसे बड़ा लाभ किसानों को प्राप्त होने वाली धनराशि Direct उनके bank account में Transfer कर दी जाएगी। इसलिए यह जरूरी है कि आवेदक किसान का Bank Account आधार कार्ड से Link हो।

फसल सहायता योजना स्थिति कैसे चेक करे | Bihar Fasal Sahayata Yojana Status 2023

अब इस Article की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात और वह ये कि फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे। जिन किसानों को इसके बारे में जानकारी नहीं है उनके लिए यह Article बेहद लाभदायक होने वाला है।  क्योंकि हम आपको इस Article के जरिए Bihar Fasal Sahayata Yojana Status चैक करने की पूरी Process विस्तार से बताएंगे।  आपको इस Process को स्टेप by स्टेप Follow करना है:

  • फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति check करने के लिए आप सबसे पहले सहकारिता विभाग की Official Website  पर जाए।
  • दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का Home page open होगा।
  • इस Home Page पर आप किसान कॉर्नर में “बिहार राज्य फ़सल सहायता भुगतान की स्थिति” के Option पर click करें।
Bihar Fasal Sahayata Yojana Status
  • इस पर Click करते ही आपके सामने एक New page open होगा। जहाँ आपको  जानकारी भरकर भुगतान की स्थिति देखे पर click करना होगा।
  • इस पर click करते ही आपकी Screen पर  आवेदन की सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति को check कर सकते है।

FAQ’s Bihar Fasal Sahayata Yojana Status Kaise Check Kare

Q. फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे?

Ans. फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति check करने के लिए आप सहकारिता विभाग की Official Website https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पर जाएं ।

Q. बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के अंतर्गत किसानों को कितनी राशि मिलेगी?

Ans इस योजना के तहत 20% तक की क्षति के मामले में 7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर और यदि नुकसान 20% से अधिक हुआ है तो 10000/- प्रति हेक्टेयर राशि प्रदान की जाएगी ।

Q. बिहार फसल सहायता योजना की अधिकारिक वेबसाईट बताए?

Ans. बिहार फसल सहायता योजना की Official Website https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ है।

Leave a Comment