फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची ऑनलाइन देखें | फसल बीमा क्लेम राजस्थान 2024 लिस्ट | PMFBY Rajasthan

Fasal Bima Yojana Rajasthan 2024 :- भारत के लगभग सभी राज्यों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यान्वित है। देश के लगभग 36 करोड से अधिक किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। राजस्थान के किसान भी PMFBY Rajasthan से जुड़ रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा PMFBY आवेदन के अंतर्गत किसानों को 2% प्रीमियम राशि भुगतान करनी होती है। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा फसल बीमा के लिए न्यूनतम शुल्क ही लिया जाता। अर्थात 50% राजस्थान सरकार द्वारा और 50% केंद्र सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है। अतः किसानों को केवल फसल बीमा (Rajasthan Fasal Bima) के लिए आवेदन करना है।

राजस्थान में इस योजना को 18 फरवरी 2016 में लागू कर दिया गया था। पीएम फसल बीमा के अंतर्गत किसान अपने नजदीकी बैंक, CSC Center ( ग्राहक सेवा केंद्र) तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (Crop Insurance Company) से संपर्क कर सकते हैं। इस लेख में हम पीएम फसल बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक लिख रहे हैं। अतः आप दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2024

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को हर प्रकार से सक्षम बनाने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही पीएम फसल बीमा (PM Fasal Bima) को भी प्रदेश हित में क्रियान्वित किया जा रहा है।  राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में खरीफ 2021 एवं रवि 2021-22 एवं खरीफ 2022 फसलों के लिए 4.50 करोड़ बीमा पॉलिसियों का विवरण दर्ज किया गया है। पिछले 4 वर्षों में किसानों को इस योजना से जुड़े जाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को इस योजना के अंतर्गत अनिवार्यता रखने का भी आग्रह किया गया है। गैर ऋणी किसानों के लिए यह योजना वैकल्पिक है। परंतु उनसे भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने का आग्रह किया जा रहा है।

PMFBY Rajasthan

योजना नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024
योजना की शुरुआत13 जनवरी 2016 को की गई
फसल बीमा की पूरी जानकारीयहाँ देखें
पीएम फसल बीमा पोर्टलhttps://pmfby.gov.in/

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजस्थान 2024 अपडेट

राजस्थान के किसानों को पुराने तथा नये क्लेमों का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए है। राजस्थान सरकार द्वारा अधिकारियों को 2022-23 की समस्त इनपुट सब्सिडी भी 15 सितम्बर, 2023 तक वितरित किया जाना प्रस्तावित किया गया गया है। वर्ष 2022-23 में 6.82 लाख किसानों को 800 करोड़ रूपये की इनपुट सब्सिडी शामिल की गई है। राजस्थान के शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी डॉ. पृथ्वीराज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में लगभग 3 हजार करोड़ रूपए के बीमा क्लेम की राशि 31.54 लाख पॉलिसीधारकों को वितरित की जा चुकी है। अब बकाया राशि लगभग 700 करोड़ रुपए का माह सितंबर के मध्य तक भुगतान कर दिया जाएगा।

राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट यहाँ देखें


राजस्थान फसल बिमा कंपनियों की सूची 2024

राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत कृषि बीमा कपिनियों को अधिकृत किया गया है। इन कंपिनयों को जिला अनुसार विभाजित किया गया है। कृषि बीमा कपिनियों को अधिकृत किए गए जिलों की सूची इस प्रकार से है:-

क्र संबीमा कंपनीआवंटित जिले
1एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि. जयपुरबाडमेर, झुंझूंनू, करौली, उदयपुर, बारां, धौलपुर, हनुमानगढ
2एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरचूरू, भीलवाडा, राजसमंद, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर, अलवर
3बजाज एलाईंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरअजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुर, कोटा
4यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरबीकानेर, चित्तौडगढ, सिरोही
5फ्यूचर जनरली इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरबूंदी, जोधपुर, डूंगरपुर
6रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरबांसवाडा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़
7एच.डी.एफ.सी. एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. जयपुरजैसलमेर, सीकर, टोंक

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची Rajasthan

राजस्थान के किसान जिन्होंने रबी एवं खरीफ की फसल इंश्योरेंस (Fasal Bima) के लिए आवेदन किया किया है। वह किसान ऑनलाइन लाभार्थी सूची में नाम कैसे देख सकते हैं? इस संबंध में आपको महत्वपूर्ण सूचना दी जाती है कि यदि आपने बैंक से फसल बीमा के लिए आवेदन किया है। तो फसल नुकसान की सूचना बैंक को देनी होगी। बैंक द्वारा अधिकृत एजेंट को फसल की वास्तविक जांच पड़ताल के लिए भेजा जाएगा। जानकारी सही पाए जाने पर आपको फसल बीमा क्लेम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्र अनुसार नोडल अधिकारी को  कृषि इंश्योरेंस जोड़ी सेवाओं के लिए ही जनहित में तैनात किया है। अब नीचे दिए गए नोडल अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

StateDis.OfficerAddressCont.No
राजस्थानसीकरअनुपम झाभास्कर मेगा मॉल, मेन मार्केट, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, सीकर – 3320017400088083
राजस्थानटोंककुश बब्बरसनमति सदन, निकट जानकी बाई गेस्ट हाउस, जयपुर रोड, टोंक – 3040019587777567
राजस्थानजैसलमेरअमित कनौजियाहोटल मारवाड़ इन, नियर इमामुनाल, मिशन स्कूल, इंदिरा कॉलोनी, जैसलमेर – 3450019549449313
राजस्थानजयपुरत्रयम्बकेश्वर तिवारीकार्यालय संख्या 2, सी – 98, तीसरी मंजिल , संघवी उपासना टॉवर, सुभाष मार्ग, ‘सी’ योजना, जयपुर, राजस्थान 3020018696900217
राजस्थानपालीमनीष प्रजापतिडी -9, टैगोर नगर, पाली (नया बस स्टैंड) 3067039136010660
राजस्थानप्रतापगढ़अजय पांडेनई आबदी प्रतापगढ़ -3126049479284244 

फसल बीमा क्लेम राजस्थान 2024 लिस्ट

PM Fasal Bima Scheme Rajasthan प्रत्येक वर्ष केंद्र व राज्य सरकार द्वारा योजना में नए अपडेट्स लाए जाते हैं। पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2022 में राजस्थान सरकार द्वारा भी कुछ अपडेशन  लाए गए हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा भी प्रत्येक किसान तक इस योजना को पहुंचाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में फसली सत्र 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना की पीडीएफ आप यहां से देख सकते हैं। साथ ही आपको बता दें फसल बीमा लाभार्थियों की सूची राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर जनहित में जारी की जाती है। जैसे ही सत्र 2024 की फसल बीमा लाभार्थी सूची अपलोड की जाएगी। वह आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।  वर्तमान में फसल बीमा से जुड़ी अधिसूचना की पीडीएफ यहां से देख सकते हैं।

पीएम फसल बीमा कंपनियों की जिलेवार लिस्ट | PM Fasal Bima Company District List

Insurance Company NameDistrict ListToll Free No.
एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (SBI)भीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़,  श्रीगंगानगर एवं अलवर18001232310
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (AIC)बांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर1800116515
फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (FUTUREGENERALI)बून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर18002664141
एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ARGO)जैसलमेर, सीकरएवं टोंक18002660700
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ)  अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुरएवं कोटा18002095959
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (RELIANCE GENERAL)जयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर18001024088
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (UNIVERSAL SOMPO)बीकानेर, चित्तौडगढएवं सिरोही18002005142

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं। वे सीधे क्रॉप इंश्योरेंस कंपनी (Crop Insurance Company) से संपर्क कर सकते हैं। राजस्थान में जिला अनुसार इंश्योरेंस कंपनियों को अधिकृत किया गया है। यह सभी कंपनियां बैंक सीएससी एवं सीधे किसानों से मिलकर PMFBY के लिए आवेदन स्वीकार करती है Pradhan Mantri Fasal Bima के लिए आप दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC Center) पर जाकर भी इन कंपनियों के अधिकृत एजेंट के संपर्क नंबर प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान के काश्तकार नीचे दिए गए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत फसल बीमा लाभार्थी को निचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से जिलेवार सूची देखने की प्रक्रिया को विस्तृत जानकारी दी जा रही है:-

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2024

दिए गए लिंक पर क्लिक करें PMFBY के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएँ

  • ऑफिशल वेबसाइट पर दिखाई दे रहे Dashboard सेक्शन में Coverage Dashboard पर क्लिक करें।
  • आप नए पेज पर जायेंगे।
  • यहां State Wish Report पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपने राज्य का चुनाव करें।
  • अपने जिला, तहसील का चुनाव करें।
  • इसके बाद GirdawarCircle Name का चुनाव करें।
  • PatwarHalka Name क्षेत्र का चुनाव करें।
  • PMFBY Village Name का चुनाव करें।
  • इस प्रकार आप फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2024 देखे सकते है। PMFBY Village Wise insurance कंपनी द्वारा किया जाता है।

Leave a Comment