Jamabandi Punjab (jamabandi.punjab.gov.in) ਪੰਜਾਬ ਜਮਾਂਬੰਦੀ देखें

Jamabandi Punjab:- Punjab Land Records ऑफिशल वेबसाइट पर किसान घर बैठे जमीन की जमाबंदी फर्द (ਜਮਬੰਦੀ) मोटेशन विवरण (Motion Details) देख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे जमाबंदी पंजाब ऑफिशल पोर्टल jamabandi.punjab.gov.in पर जमाबंदी पंजाब भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें। ऑफिशल पोर्टल पर पंजाब के किसान अपने खेत जमीन की भू अभिलेख के रूप में ਜਮਬੰਦੀ को नाम, खेवत नंबर, खसरा नंबर तथा खतौनी नंबर से देख सकते हैं। ऑनलाइन जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया लेख स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है। आप ध्यान पूर्वक कैसे फॉलो करें।

(ਪੰਜਾਬ ਜਮਬੰਦੀ) पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें |

पंजाब के सभी जिलों गांव तहसील आदि का भूलेख जमाबंदी फर्द ऑफिसियल पोर्टल पर ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम पंजाब जमाबंदी ऑफिशल पोर्टल jamabandi.punjab.gov.in पर विजिट करें।

Punjab Jamabandi

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जमाबंदी सेक्शन पर क्लिक करें।

Punjab Land Record

जमाबंदी देखने के विकल्प दिखाई देंगे इसमें  नाम खेवट संख्या, खसरा नंबर,खतौनी नंबर से देखने का विकल्प चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम नाम से चेक कर रहे हैं।

जिला तहसील गांव और वक्त का चुनाव करें।

Punjab Bhulekh

ओनर नाम से जमा बंदी पर क्लिक करें।

Bhulekh Punjab

जमीन ओनर का नाम पंजाबी में दर्ज करें।

PUB Bhulekh

नाम पर क्लिक करें और सेलेक्ट करें।

Punjab land

 खेवट संख्या दर्ज करें।

Land Record Punjab

कैप्चा कोड फिल करें और सेलेक्ट करें।

Bhu record Punjab

नया विंडो ओपन होगा आप जमाबंदी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Jamabandi Punjab

इसी प्रकार पंजाब के किसी भी जिला तहसील गांव का जमाबंदी चेक कर सकते हैं। जमाबंदी चेक करने के लिए नाम व खेवट संख्या खतौनी संख्या की आवश्यकता होगी। यदि आप नाम से सर्च करते हैं। तो आपको पंजाबी में टाइप करना होगा।

पंजाब जमाबंदी मोटेशन विवरण (Motion Details) कैसे देखें।

  • पंजाब जमाबंदी ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
Punjab Motion
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे मोटेशन पर क्लिक करें।
Punjab Record
  • मोटेशन संख्या दर्ज करें।
Bhu record Punjab
  • कैप्चा कोड फिल करें।
  • न्यू रिपोर्ट पर क्लिक करें।
Jamabandi Punjab
  • एक नया विंडो ओपन होगा। जहां आप मोटेशन देख सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के आधार पर पंजाब का मोटेशन विवरण चेक किया जा सकता है। इसमें केवल मोटेशन संख्या के आधार पर जमाबंदी विवरण देख पाएंगे।

पंजाब के सभी जिलों की लिस्ट जिनका जमाबंदी (ਜਮਾਂਬੰਦੀ) ऑनलाइन देखी जा सकती है

भू राजस्व विभाग पंजाब सरकार द्वारा भूमि संबंधित सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। किसान ऑनलाइन Punjab Land Records चेक कर सके। इस बाबत ऑफिशल पोर्टल jamabandi.punjab.gov.in लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर सभी जिलों का Land Record, जमाबंदी फर्द खतौनी देख सकते हैं:-

Jamabandi Punjab 2023

Amritsar (अमृतसर)Barnala (बरनाला)
Bathinda (भटिण्डा)Faridkot (फरीदकोट)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Ferozepur (फिरोजपुर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)Fazilka (फाजिल्का)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Kapurthala (कपूरथला)
Jalandhar (जालंधर)Ludhiana (लुधियाना)
Moga (मोगा)Mansa (मानसा)
Patiala (पटियाला)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Pathankot (पठानकोट)Rupnagar (रूपनगर)
Sangrur (संगरूर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Taran Taran (तरन तारन)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
  

FAQ’s Jamabandi Punjab

Q. जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें?

Ans. पंजाब जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल  jamabandi.punjab.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जमाबंदी सेक्शन में क्लिक करें। नाम से जमा बंदी पर क्लिक करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें खेवट संख्या दर्ज करें और सिलेक्ट करें। आपका जमाबंदी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. पंजाब भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. पंजाब जमाबंदी भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट कॉम पेज पर दिखाई दे रहे जमाबंदी सेक्शन में क्लिक करें। नाम से जमा बंदी पर क्लिक करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खेवट संख्या दर्ज करें और सिलेक्ट करें। आपका जमाबंदी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. जमाबंदी पंजाब मोटेशन कैसे देखें?

Ans. जमाबंदी पंजाब ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। मोटेशन विकल्प पर क्लिक करें। मोटेशन संख्या दर्ज करें वेरीफाई पर क्लिक करें। आपके सामने मोटेशन दिखाई देगा आप से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment