जमाबंदी देखना है | Jamabandi Nakal ऑनलाइन देखें apnakhata.rajasthan.gov.in

By | May 17, 2023

Jamabandi Nakal :- खेत जमीन के भूमि संबंधित दस्तावेज में जमाबंदी नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज में जमीन के मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, खसरा संख्या, रकबा विवरण आदि की जानकारी उपलब्ध होती है। इस दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए पहले उम्मीदवार को सरकारी दफ्तर या पटवारी के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब राजस्व विभाग द्वारा Jamabandi Nakal चेक करने और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख, भूमि रिकॉर्ड जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, ऑनलाइन भूलेख पोर्टल से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे उम्मीदवार बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए घर बैठे ऑनलाइन भू-अभिलेख को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम जानते हैं अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से जमाबंदी नकल कैसे निकालते हैं

Jamabandi Nakal Rajasthan 2023

जमीन खेत से जुड़े भू-अभिलेख को ऑनलाइन चेक करने एवं डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपना खाता पोर्टल apnakhata.raj.nic.in हरियाणा सरकार द्वारा jamabandi.nic.in लांच किया गया है। इन पोर्टल पर विजिट करके आसानी से  खेत/जमीन की जमाबंदी चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Apnakhata से नकल जमाबंदी निकालने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal

राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर जमाबंदी की नकल देखना आसान प्रक्रिया है। इस लेख में नीचे दी जा रही प्रक्रिया को विधिवत फॉलो करते हैं। तो आप बिना किसी विशेष जानकारी के भी Jamabandi Ki Nakal देख सकते हैं। राजस्थान के राजस्व मंडल ने जमाबंदी नकल नामांतरण को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड किया है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में खेत जमीन का नक्शा देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए हमने एक अलग से लेख लिखा है। जिसमें विस्तारपूर्वक प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है। नक्शा देखने की प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। चलिए जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

अपना खाता apnakhata.raj.nic.in/ पोर्टल पर विजिट करें

उम्मीदवार को पहले अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा पोर्टल पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। इस मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें तथा जिले के नाम पर क्लिक करें।

अपने जिले का नाम चुने

उम्मीदवार जिस जिले का निवासी है। उस जिले के नाम पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम बीकानेर जिले पर क्लिक कर रहे हैं।

तहसील का चुनाव करें

आवेदक को अपनी तहसील का चुनाव करना होगा। जिले की सभी तहसीलों का नाम मैप में दिखाई देगा। अपनी तहसील पर क्लिक करें।

गांव का चुनाव करें

तहसील का चुनाव करने के पश्चात साइड बार में गांव का नाम दिखाई देगा। अपने गांव के नाम पर क्लिक करें। इसके अतिरिक्त दी गई सारणी में गांव के पहले अक्षर पर क्लिक कर सकते हैं।

जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

जमाबंदी निकालने के लिए खसरा संख्या नाम तथा USN से, GRN पर क्लिक करें। दिए गए विकल्पों में आप खसरा संख्या नाम का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप नाम से जमाबंदी निकालना चाहते हैं। तो नाम पर क्लिक करें और अपना नाम दर्ज करें।

नकल जमाबंदी देखें

आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके नाम से सम्बंधित सभी भूमि मालिकों की लिस्ट दिखाई देगी। अपने नाम का चुनाव करें क्लिक करें। इसी प्रकार आप जमाबंदी नकल देख सकते हैं और इसे प्रिंट पर क्लिक करेंगे। तो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Nakal jamabandi

राज्यों की लिस्ट जिनकी जमाबंदी नकल खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं:-

राज्यों के नामBhulekh-  भू- अभिलेखखसराखतौनीनक़ल जमाबंदी
Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttarakhand (उत्तराखंड)

FAQ’s Jamabandi Nakal

Q. ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे निकाले?

Ans. अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करें। राजस्थान के मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का चुनाव करें। गांव का चुनाव करें नाम खसरा संख्या एवं USN, GRN  का चुनाव करें और ढूंढे पर क्लिक करें।

Q. अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान?

Ans. अपना खाता नकल देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।  राजस्थान मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का गांव का चुनाव करें।   जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। खसरा संख्या दर्ज करें और अपनी नकल जमाबंदी देखे।

Q. ऑनलाइन जमीन की जमाबंदी कैसे देखे?

Ans. राजस्थान में अपनी जमीन की जमाबंदी देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। राजस्थान मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें। तहसील का गांव का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें। खसरा संख्या दर्ज करें और अपने जमीन खेत की जमाबंदी ऑनलाइन देखें।

3 thoughts on “जमाबंदी देखना है | Jamabandi Nakal ऑनलाइन देखें apnakhata.rajasthan.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *