झारखंड म्यूटेशन स्थिति (Jharkhand Mutation Status) ऑनलाइन देखें

झारखंड म्युटेशन स्टेटस:- यदि आपने झारखंड के किसी भी क्षेत्र में हाल ही में संपत्ति पंजीकरण करवाया है। अब आपको उस संपत्ति का म्यूटेशन (दाखिल खारिज) आवेदन करना होगा। यदि आप Jharkhand Mutation Apply Online कर चुके हैं। अब Jharkhand Mutation Status देखना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। आपको जानकर हर्ष होगा झारखंड निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ तैयार किया गया है। इस पोर्टल से जमीन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इस पोर्टल पर किसान अपनी जमीन का अपना खाता,  रजिस्टर 2, खसरा खाता विवरण चेक कर सकते हैं। बरहाल अब हम इसी पोर्टल से  झारखंड म्यूटेशन स्थिति को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

झारखंड म्यूटेशन 2023 | Jharkhand Mutation

निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किसानों को घर बैठे ऑनलाइन म्यूटेशन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांतरण आवेदन हेतु पहले ऑफिशल पोर्टल jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर  रजिस्ट्रेशन करना होगा। Online Mutation के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जमाबंदी, फोटोकॉपी, स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण फीस की फोटोकॉपी, आवेदक के पहचान दस्तावेज आवश्यक होंगे। चलिए अब हम ऑनलाइन झारखंड में टेशन आवेदन प्रक्रिया को समझते हैं। इसके बाद हम आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानेंगे।

Jharkhand Mutation Apply (झारखंड म्यूटेशन आवेदन कैसे करें)

जमीन का नामांतरण आवेदन करने के लिए निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम झारखंड ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
Jharkhand Mutation
  • एक लॉगइन पैनल खुलेगा यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • असिस्टेंट प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात  लॉगिन पासवर्ड दर्ज कर पैनल पर लॉगिन करें।
  • Apply New Mutation पर क्लिक करें।
  • Mutation Type का चुनाव करें।
  • Next पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें।
Jharkhand Mutation Apply

NOTE:- Jharkhand Online Mutation आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा Guide PDF दी गई है। इस पीडीएफ को देखकर आप आसानी से झारखंड में म्युटेशन आवेदन कर सकते हैं। PDF को देखने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Mutation Online

झारखंड म्यूटेशन स्थिति कैसे देखें (Jharkhand Mutation Status)

म्यूटेशन आवेदन स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर ही विजिट करना है। इसी पोर्टल पर आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके Online Mutation Status देख सकते हैं।

  • निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदन स्थिति पर क्लिक करें।
Jharkhand Mutation Status
  • दिखाई दे रहे नक्शे में जिला तहसील का चुनाव करें।
  • म्यूटेशन वर्ष का चुनाव करें।
  • Mutation देखने के विकल्प में किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • आवेदक का नाम दर्ज कर कैप्चा कोड फील करें।
  • दर्ज की गई जानकारी के अनुसार लिस्ट में आवेदक का नाम चुने।
  •  इस प्रकार आप झारखंड स्टेशन आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • झारखंड के समस्त जिला लिस्ट जिनका स्टेशन स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
Jharkhand Mutation Status Online

FAQ’s Jharkhand Mutation

Q. झारखंड दाखिल खारिज कैसे आवेदन करें?

Ans. झारखंड दाखिल खारिज (Jharkhand Mutation Online) आवेदन करने के लिए निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक विवरण दर्ज कर दाखिल खारिज  अर्थात म्युटेशन दर्ज कर सकते हैं।

Q. झारखंड म्यूटेशन स्टेटस कैसे देखें?

Ans. Jharkhand Mutation Status ऑनलाइन देखने के लिए jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदन स्थिति पर क्लिक करें।

  • दिखाई दे रहे नक्शे में जिला तहसील का चुनाव करें।
  • म्यूटेशन वर्ष का चुनाव करें।
  • Mutation देखने के विकल्प में किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • आवेदक का नाम दर्ज कर कैप्चा कोड फील करें।
  • दर्ज की गई जानकारी के अनुसार लिस्ट में आवेदक का नाम चुने।

Leave a Comment